विज्ञापन

कुणाल हत्याकांड की पूरी वजह आई सामने, लेडी डॉन जिकरा सहित 9 आरोपी गिरफ्तार

पुलिस ने कुणाल की हत्या के आरोप में लेडी डॉन जिकरा सहित 9 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. जिसमें दो महिलाएं और दो नाबालिग भी शामिल हैं.

कुणाल हत्याकांड की पूरी वजह आई सामने, लेडी डॉन जिकरा सहित 9 आरोपी गिरफ्तार
कुणाल की फाइल फोटो और उसकी हत्या में शामिल लेडी डॉन जिकरा.

Kunal Murder Case: दिल्ली के सीलमपुर इलाके में 17 साल के कुणाल की हत्या बीते दिनों कर दी गई थी. इस हत्याकांड को लेकर सीलमपुर में दो-तीन दिन तक माहौल बेहद तनावपूर्ण रहा था. अब पुलिस ने इस मामले की पूरी कहानी खोल कर रख दी है. पुलिस ने कुणाल की हत्या के आरोप में लेडी डॉन जिकरा सहित 9 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. जिसमें दो महिलाएं और दो नाबालिग भी शामिल हैं. 

17 अप्रैल को कुणाल पर चाकूओं से हुआ था हमला

पुलिस ने बताया कि यह वारदात 17 अप्रैल 2025 की शाम करीब 7:38 बजे घटी. पुलिस को जानकारी मिली कि झुग्गी जे-ब्लॉक सीलमपुर में एक युवक पर चाकू से हमला किया गया है. मौके पर पहुंचने पर पुलिस को पता चला कि घायल को परिजन JPC अस्पताल ले गए थे, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. मृतक की पहचान 17 साल के कुणाल के तौर पर हुई.

लेडी डॉन जिकरा का आया था नाम

कुणाल की हत्या का आरोप दूसरे समुदाय के लोगों पर लगा था. ऐसे में इस मामले ने तुरंत तुल पकड़ लिया. इलाके के कुछ लोग पलायन जैसी स्थिति की बातें करने लगे. फिर इस हत्याकांड में लेडी डॉन जिकरा का जिक्र भी आया. जिसकी सोशल मीडिया पर हथियारों के साथ कई तस्वीरें-वीडियो पड़ी मिली. 

परिजन और स्थानीय लोगों के विरोध को देखते हए दिल्ली की सीएम रेखा गुप्ता तक को इस मामले में बयान देना पड़ा. फिर पुलिस ने तेजी से कार्रवाई करते हुए 18 अप्रैल को लेडी डॉन जिकरा को गिरफ्तार किया.

दिल्ली-एनसीआर सहित कई जिलों में दबिश

इसके बाद पुलिस टीमों ने दिल्ली-एनसीआर समेत यूपी के गाजियाबाद, मेरठ, मुरादाबाद और अमरोहा में दबिश दी. तकनीकी निगरानी और मैनुअल इनपुट्स के आधार पर 20 अप्रैल को आठ और लोगों को गिरफ्तार में लिया गया. इन सभी से पूछताछ के बाद पुलिस ने इस हत्या की वजह साफ की. 

सीलमपुर कुणाल हत्याकांड में गिरफ्तार आरोपी

  1. लेडी डॉन जिकरा
  2. साहिल, 18 साल
  3. सोहैब , 35 साल
  4. नफीस, 32 साल
  5. अनीश, 19 साल
  6. जाहिदा, 42 साल
  7. विकास, 29 साल
  8. एक नाबालिग, 17 साल
  9. एक किशोर, 15 साल

कुणाल की हत्या की क्या थी असल वजह

जांच के दौरान यह सामने आया कि ज़िकरा, साहिल और दोनों नाबालिगों ने मिलकर कुनाल पर हमला करने की साजिश रची थी. वहीं बाकी  आरोपियों ने मुख्य आरोपियों को छिपने और फरार होने में मदद की थी. पुलिस ने बताया कि साहिल और मृतक कुनाल के बीच पुरानी रंजिश थी, और इसी के चलते 17 अप्रैल को कुनाल को घेरकर चाकू से ताबड़तोड़ वार किए गए.

दूध लाने गया था कुणाल, तभी हुआ हमला

फिलहाल पुलिस हथियारों की बरामदगी के लिए प्रयासरत है और मामले की जांच जारी है. इधर कुणाल के माता-पिता का जो बयान सामने आया था, उसके अनुसार कुणाल पर उस समय हमला किया गया, जब वह दूध लाने के लिए घर से निकला था.
यह भी पढ़ें - आखिर पकड़ी गई लेडी डॉन जिकरा, पूछताछ जारी; परिजनों की मौजूदगी में हुआ कुणाल का अंतिम संस्कार

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com