विज्ञापन

आखिर पकड़ी गई लेडी डॉन जिकरा, पूछताछ जारी; परिजनों की मौजूदगी में हुआ कुणाल का अंतिम संस्कार

Delhi Krunal Murder Case: दिल्ली के सीलमपुर में कुणाल हत्याकांड में पुलिस ने आरोपी जिकरा नामक लेडी डॉन को पकड़ लिया है. उससे पूछताछ की जा रही है.

कुणाल की फाइल फोटो और उसकी हत्या में शामिल लेडी डॉन जिकरा.

Delhi Krunal Murder Case: दिल्ली के सीलमपुर इलाके में कुणाल हत्याकांड को लेकर बड़ी जानकारी सामने आई है. कुणाल की हत्या का आरोप जिस लेडी डॉन जिकरा पर लग रहा था, उसे पुलिस ने पकड़ लिया है. फिलहाल जिकरा से पूछताछ की जा रही है. दूसरी ओर प्रशासन की मौजूदगी में निगम बोध श्मशान घाट पर कुणाल का अंतिम संस्कार करवाया गया. इस दौरान कुणाल के परिवार के कुछ लोग भी मौजूद थे. दूसरी ओर शाम में सीलमपुर में शुरू हुआ लोगों का प्रदर्शन समाप्त हो गया है. पुलिस ने स्थानीय लोगो को सड़क से हटा दिया हैं, और रास्ता खोल दिया है.

कुणाल के पिता बोले- मेरी सहमित से ही हुआ अंतिम संस्कार

मृतक कुणाल के पिता राजवीर सिंह ने बताया कि मेरी सहमति से ही अंतिम संस्कार हुआ है. पुलिस ने हमें आश्वासित किया हैं कि जल्द से जल्द आरोपी गिरफ्तार होंगे और उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी. उन्होंने आगे कहा कि अगर ऐसा नहीं होता है तो फिर देखेंगे कि क्या किया जा सकता हैं.

Latest and Breaking News on NDTV

कुणाल के शव की मांग को लेकर सड़कों पर उतरे थे लोग

इससे पहले शुक्रवार शाम कुणाल के परिजन और कुछ स्थानीय लोग उसकी शव की मांग को लेकर प्रदर्शन करते नजर आए थे. लोग सड़कों पर उतर आए. और कुणाल के शव की मांग करते हुए करने लगे.  बताया गया कि परिजनों को कुणाल का शव नहीं दिया गया. उसके शव को सीधे श्मशान घाट ले जाया गया. जिससे नाराज होकर परिजन और स्थानीय लोग सड़कों पर उतर आए. 

प्रदर्शन कर रहे लोगों ने बताया कि उन्हें बिना जानकारी दिए शव को हॉस्पिटल से सीधे श्मशान ले गए. लोगों का कहना है कि कुणाल के शव को यहां क्यों नहीं लाया गया? सीधे उसे श्मशान क्यों ले जाया गया? आक्रोशित लोग घरों से निकलकर मेन रोड पर आ गए और जाम करने की कोशिश करने लगे. हालांकि पुलिस लोगों को समझाते नजर आई. 

परिवार का आरोप है कि हमलोग शांति से बैठे थे. लेकिन हमें बिना बताए शव को हॉस्पिटल से सीधे श्मशान क्यों ले जाया गया. हमें कुछ नहीं हमें इंसाफ चाहिए. कुणाल की मां का आरोप है कि उनके बेटे को घेरकर मारा गया. वह तो घर से दूध और समोसे लेने निकला था. लेकिन वापस नहीं लौटा.

क्रुणाल हत्याकांड को लेकर सीलमपुर में क्या हो रहा, तस्वीरों में देखें

Latest and Breaking News on NDTV
Latest and Breaking News on NDTV
Latest and Breaking News on NDTV

कुणाल की हत्या का आरोप जिकरा नामक लड़की पर

परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है. माता-पिता अब इंसाफ की गुहार लगा रहे हैं. मालूम हो शुरुआती जानकारी में कुणाल की हत्या के पीछे जिकरा नामक एक लड़की का नाम सामने आया है. बताया जाता है कि  ज़िकरा के भाई पर कुछ साल पहले हमला किया गया था, उस वक्त कुणाल और उसके जानकारों पर हमला करने का आरोप था. हालांकि ज़िकरा का भाई हमले में बच गया था 307 का मुकदमा दर्ज हुआ था. उसी का बदला ये बताया जा रहा है.

सीएम बोलीं- दोषियों की जल्द होगी गिरफ्तारी

दिल्ली के कुणाल हत्याकांड पर सीएम रेखा गुप्ता ने कहा, ‘मैंने खुद पुलिस कमिश्नर से बात की है. कुणाल पर चाकुओं से हमला हुआ था. परिवार के लोग गंभीर हालत में उसे इलाज के लिए अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. हत्या के दोषियों को पुलिस गिरफ्तार करने की कोशिश कर रही है. हमें पूरी उम्मीद है कि पुलिस दोषियों को जल्द गिरफ्तार कर लेगी. मृतक के परिवार के साथ पूरा न्याय होगा.'

यह भी पढ़ें - दिल्ली में 17 साल के लड़के का मर्डर: कौन है गैंग वाली लेडी 'डॉन' जिकरा, जिसका आ रहा नाम

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: