बिहार की राजधानी पटना (Patna) के पटना सिटी क्षेत्र में जमीन विवाद को लेकर एक युवक का कुछ लोगों ने अपहरण कर लिया. किडनैपिंग का पूरा मामला सीसीटीवी में कैद हो गया. जिसमें देखा जा सकता है कि एक कार पर सवार अपराधियों ने एक युवक का अपहरण कर लिया और उसे कार से लेकर फरार हो गए. स्थानीय लोग अपहरणर्कताओं पर पथराव कर उसे रोकने का प्रयास करते हैं लेकिन अपराधी युवक को लेकर भाग जाते हैं. पुलिस के अनुसार घटना अगमकुआं थाना क्षेत्र के छोटी पहाड़ी क्षेत्र में हुई.
Bihar: पटनासिटी में जमीन विवाद में युवक का अपहरण, CCTV में कैद हुई घटना pic.twitter.com/taue5XPwci
— NDTV India (@ndtvindia) June 14, 2023
जानकारी के अनुसार 5 घंटे के बाद अपहरणकर्ताओं ने युवक को नालंदा जिले में ले जाकर छोड़ दिया. युवक का नाम मनोज कुमार बताया जा रहा है. मनोज ने आरोप लगाया है कि जमीन पर कब्जे को लेकर चल रहे विवाद के कारण उसका अपहरण किया गया था. बाद में पुलिस के दबाव के कारण उन लोगों ने उसे छोड़ दिया.
पूरे घटनाक्रम को लेकर पुलिस ने कहा कि मनोज के परिजनों ने घटना की सूचना दी थी. पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए आसपास के थाने को अलर्ट किया उसके बाद अपराधियों ने 5 घंटे के अंदर ही मनोज को नालंदा में ले जाकर छोड़ दिया. घटना की जांच की जा रही है. मामला जमीन विवाद का बताया जा रहा है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं