विज्ञापन
This Article is From Oct 10, 2022

बस में चढ़ने के दौरान पहिये के नीचे आने से छात्रा की मौत, विरोध प्रदर्शन के बाद ड्राइवर गिरफ्तार

घटनास्थल पर मौजूद ट्रैफिक पुलिसकर्मियों ने एनडीटीवी को बताया कि छात्रा ने जैसे ही बस में एक पैर रखा, बस आगे चलने लगी. इससे तेज झटका लगने से छात्रा गिर गई और पिछले पहिये से कुचल गई. 

बस में चढ़ने के दौरान पहिये के नीचे आने से छात्रा की मौत, विरोध प्रदर्शन के बाद ड्राइवर गिरफ्तार
गंभीर रूप से घायल छात्रा को ऑटोरिक्शा से नजदीकी अस्पताल ले जाया गया.

कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु में सोमवार को कॉलेज की छात्रा बस में चढ़ने के दौरान पहिए के नीचे आ गई. गंभीर रूप से घायल 23 वर्षीय छात्रा को आनन-फानन में ऑटोरिक्शा से नजदीकी अस्पताल ले जाया गया. जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. इस घटना से गुस्साए यूनिवर्सिटी के छात्रों ने जमकर विरोध प्रदर्शन किया. पुलिस ने बेंगलुरु महानगर परिवहन निगम (Bengaluru Metropolitan Transport Corporation) की बस को जब्त कर लिया है. ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया गया है.

घटनास्थल पर मौजूद ट्रैफिक पुलिसकर्मियों ने एनडीटीवी को बताया कि छात्रा ने जैसे ही बस में एक पैर रखा, बस आगे चलने लगी. इससे तेज झटका लगने से छात्रा गिर गई और पिछले पहिये से कुचल गई. 

रिपोर्ट के मुताबिक, छात्रा ज्ञानभारती प्राइवेट यूनिवर्सिटी की छात्रा थी. यहां के छात्रों ने बस ड्राइवर पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए विरोध प्रदर्शन किया.

पुलिस के मुताबिक, छात्रा की पहचान शिल्प श्री के तौर पर हुई है. वह एमएससी (गणित) के प्रथम वर्ष की छात्रा थी. बन्नेरघट्टा के फोर्टिस अस्पताल में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.


 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com