विज्ञापन

12 साल के बच्चे से जबरन साफ कराया बस का टॉयलेट, वायरल वीडियो पर पुलिस का एक्शन

शताब्दी ट्रैवल्स की बस के ड्राइवर ने एक पूर्व पार्षद के 12 साल के बच्चे से टॉयलेट साफ कराया. घटना मंगलवार सुबह हरिद्वार से कानपुर आते समय मेरठ के आसपास हुई. पूर्व पार्षद ने जब इस बात का विरोध किया तो ड्राइवर ने उनसे गाली-गलौज की और पूरे परिवार को बीच रास्ते में बस से उतार देने की धमकी दी.

12 साल के बच्चे से जबरन साफ कराया बस का टॉयलेट, वायरल वीडियो पर पुलिस का एक्शन
कानपुर:

कानपुर से एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसके बारे में सुनकर लोगों का गुस्सा फूट पड़ा. इस मामले से जुड़ा वायरल वीडियो देख हर कोई छोटे बच्चे के साथ हुए बुरे बर्ताव से खफा दिख रहा है. हुआ ये कि शताब्दी ट्रैवल्स की एक बस, जो हरिद्वार से कानपुर की ओर बढ़ रही थी, मंगलवार सुबह मेरठ के पास उस वक्त चर्चा का विषय बन गई, जब एक 12 साल के मासूम बच्चे को बस के ड्राइवर ने टॉयलेट साफ करने के लिए मजबूर किया. ये बच्चा कानपुर के शास्त्री नगर के पूर्व पार्षद राघवेंद्र मिश्रा का बेटा था, जो अपने परिवार के साथ हरिद्वार की तीर्थयात्रा से लौट रहा था.

क्या है पूरा मामला

राघवेंद्र मिश्रा अपने परिवार और 12 साल के बेटे के साथ शताब्दी ट्रैवल्स की बस में सवार हुए थे. यात्रा शुरू होने के कुछ समय बाद, मेरठ के पास हाईवे पर, उनके बेटे को पेट में गड़बड़ महसूस हुई. जिसके बाद बच्चा बस में बने टॉयलेट में गया. बच्चे के जाने के बाद टॉयलेट गंदा हो गया. लेकिन इसकी जानकारी जब ड्राइवर महेंद्र सिंह को मिली, तो उसने बस को हाईवे के किनारे रोक दिया.

अमानवीय व्यवहार

राघवेंद्र के अनुसार, ड्राइवर ने बच्चे को उनके पिता को जगाने के लिए कहा. जब राघवेंद्र ड्राइवर के पास पहुंचे, तो महेंद्र सिंह ने उनसे गाली-गलौज की. साथ ही उसने धमकी दी कि जब तक टॉयलेट साफ नहीं होगा, बस आगे नहीं बढ़ेगी. फिर, जो हुआ, उस पर हर किसी को गुस्सा आ गया. ड्राइवर ने मासूम बच्चे को ही टॉयलेट का गंदा पॉट साफ करने का आदेश दे दिया. बच्चा, डर और मजबूरी में, टॉयलेट साफ करने लगा.

बच्चे के पिता ने वीडियो सोशल मीडिया पर डाला

हालांकि बच्चे के पिता ने इस अमानवीय कृत्य का विरोध किया, लेकिन ड्राइवर ने उनकी बात अनसुनी कर दी. इस बीच, बच्चे के पिता ने अपने फोन से इस घटना का वीडियो बनाया, जिसमें उनका बेटा टॉयलेट साफ करता दिख रहा था. राघवेंद्र ने इस वीडियो को तुरंत X पर पोस्ट किया और स्थानीय पुलिस को टैग करते हुए मदद मांगी. वीडियो देखते ही देखते वायरल हो गया. लोगों ने ड्राइवर के इस व्यवहार की कड़ी निंदा की, और सोशल मीडिया पर शताब्दी ट्रैवल्स के खिलाफ गुस्सा भड़क उठा.

वायरल वीडियो पर पुलिस का एक्शन

जब बस कानपुर के फजलगंज क्षेत्र में पहुंची, तो PRV पुलिस पहले से ही वहां मौजूद थी. पुलिस ने घटना की पूरी जानकारी ली, ड्राइवर का ड्राइविंग लाइसेंस और बस की तस्वीरें खींचीं. राघवेंद्र को फजलगंज थाने में शिकायत दर्ज करने की सलाह दी गई. राघवेंद्र ने तुरंत थाने पहुंचकर ड्राइवर महेंद्र सिंह के खिलाफ शिकायत दर्ज की. पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए तत्काल FIR दर्ज की और जांच शुरू कर दी.


 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com