दिल्‍ली : ATM में कैश डालते समय 50 लाख की लूट, वैन का ड्राइवर ही बना लुटेरा

पुलिस के मुताबिक, दिल्‍ली के इंद्रलोक मेट्रो स्‍टेशन के नीचे लूट की वारदात को अंजाम दिया गया. पुलिस के मुताबिक, यह वारदात एटीएम में कैश लोड करते वक्‍त हुई. 

दिल्‍ली : ATM में कैश डालते समय 50 लाख की लूट, वैन का ड्राइवर ही बना लुटेरा

कैश वैन का ड्राइवर वारदात को अंजाम देने के बाद बाइक के जरिए मौके से फरार हो गया. (प्रतीकात्‍मक)

नई दिल्‍ली :

दिल्‍ली में लूट की वारदातें थमने का नाम नहीं ले रही हैं. पुलिस एक मामले का खुलासा करती है कि किसी दूसरे इलाके में ऐसी ही दूसरी वारदात हो जाती है. इस बार दिल्‍ली के इंद्रलोक मेट्रो स्‍टेशन के नीचे लूट की वारदात को अंजाम दिया गया है. पुलिस के मुताबिक, वारदात को अंजाम देने वाला और कोई नहीं बल्कि कैश वैन का ड्राइवर ही है. सूचना मिलने के बाद पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे. पुलिस ने आरोपी की तलाश शुरू कर दी गई है. 

पुलिस ने इस मामले की जानकारी देते हुए बताया कि इंद्रलोक मेट्रो स्‍टेशन के नीचे कैश वैन का स्‍टॉफ एटीएम में कैश भर रहा था. इसी दौरान कैश वैन का ड्राइवर 50 लाख रुपये की राशि को लेकर मौके से फरार हो गया. 

पुलिस के मुताबिक, कैश वैन का ड्राइवर वारदात को अंजाम देने के बाद एक बाइक के जरिए मौके से फरार हुआ. 

घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने आरोपी ड्राइवर की तलाश शुरू कर दी है. उसकी तलाश के लिए पुलिस सीसीटीवी को खंगाल रही है और सीसीटीवी की मदद से ड्राइवर के रूट का  पता लगाया जा रहा है. 

ये भी पढ़ें :

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

* दिल्ली: अवैध संबंध के शक में पति ने की अपनी पत्नी और उसके दोस्त की हत्या की, आरोपी गिरफ्तार
* उत्तर प्रदेश: अपनी नाबालिग बेटी से दुष्कर्म का आरोपी पिता गिरफ्तार
* बेंगलुरु टेक फर्म के CEO और मैनेजिंग डायरेक्टर की पूर्व कर्मचारी ने की हत्या : पुलिस