विज्ञापन
This Article is From Jul 11, 2023

बेंगलुरु टेक फर्म के CEO और मैनेजिंग डायरेक्टर की पूर्व कर्मचारी ने की हत्या : पुलिस

एरोनिक्स इंटरनेट कंपनी के एमडी फणींद्र सुब्रमण्यम और सीईओ वीनू कुमार की अस्पताल ले जाते समय मौत हो गई. हमलावर फरार हो गया है. पुलिस उसकी तलाश में दबिश दे रही है.

बेंगलुरु टेक फर्म के CEO और मैनेजिंग डायरेक्टर की पूर्व कर्मचारी ने की हत्या : पुलिस
प्रतीकात्मक फोटो.
बेंगलुरु:

बेंगलुरु में एक टेक कंपनी के मैनेजिंग डायरेक्टर और मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) की हत्या की खबर है. पुलिस के मुताबिक, एक पूर्व कर्मचारी ने केबिन में घुसकर तलवार से हमला करके दोनों की हत्या कर दी. नॉर्थ ईस्ट बेंगलुरु के डीसीपी लक्ष्मी प्रसाद ने कहा कि एरोनिक्स इंटरनेट कंपनी के एमडी फणींद्र सुब्रमण्यम और सीईओ वीनू कुमार की अस्पताल ले जाते समय मौत हो गई. हमलावर फरार हो गया है. पुलिस आरोपी फेलिक्स की पहचान के लिए हुलिया बना रही है. 

बता दें कि एयरोनिक्स मीडिया प्राइवेट लिमिटेड एक प्राइवेट कंपनी है, जो 7 नवंबर 2022 को इनकॉर्पोरेट हुई थी. इसे गैर-सरकारी कंपनी के रूप में क्लासीफाइड किया गया है. बेंगलुरु में इसका रजिस्टर्ड ऑफिस है. कंपनी अन्य फर्मों की वेबसाइटों का रखरखाव/अन्य फर्मों के लिए मल्टीमीडिया प्रेजेंटेशन का काम करती है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com