
Yashasvi Jaiswal : चौथे टी-20 में यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) ने अपने टी20 इंटरनेशनल का पहला अर्धशतक जमाया और 51 गेंद पर 84 रन बनाकर नाबाद रहे. अपनी पारी में जायसवाल ने 11 चौके और 3 छक्के लगाए. अपने दूसरे टी20 इंटरनेशनल मैच में तूफानी पारी खेलकर जायसवाल ने फैन्स का दिल जीत लिया. बता दें कि जायसवाल ने पहले विकेट के लिए शुभमन गिल के साथ मिलकर 165 रन की साझेदारी निभाई जो टी-20 इंटरनेशनल में भारत की ओर से की गई दूसरी सबसे बड़ी साझेदारी का रिकॉर्ड है. बता दें कि मैच के दौरान जायसवाल और गिल ने मिलकर वेस्टइंडीज गेंदबाजों की खूब धुनाई की.
"सपाट पिच पर..", भारत ने चौथे T-20 में वेस्टइंडीज को 9 विकेट से हराया तो इऱफान पठान ने ऐसा ट्वीट कर मचाई खलबली
मैच में जायसवाल ने 11 चौके और 3 छक्के लगहाए तो वहीं अपनी बल्लेबाजी के दौरान इस युवा बल्लेबाज ने रिवर्स शॉट भी मारा जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है.जायसवाल के इस रिवर्स शॉट ने फैन्स को झूमने पर मजबूर कर दिया. वहीं गेंदबाज के भी होश उड़ से गए. थे. जायसवाल और गिल ने बल्लेबाजी के दौरान गदर मचा कर रख दिया
Hitting reverse sweep for a six this cleanly, Very rare in Indian Batsman. Truly Tilak Varma and Yashasvi Jaiswal will rule the Indian cricket.#INDvsWI | #yashasvijaiswal | pic.twitter.com/fOna5X4w6v
— Bala⁴⁵Rohit (@bala45_rohit) August 12, 2023
हालांकि शुभमन गिल 47 गेंद पर 77 रन बनाकर आउट हुए लेकिन जायसवाल भारत को मैच जीताकर ही वापस लौटे. गिल ने अपनी पारी में 3 चौके और 5 छक्के लगाए थे. भारत ने चौथा टी-20 मैच 9 विकेट से जीत लिया. अब सीरीज में भारतीय टीम 2-2 की बराबरी पर आ गई है. सीरीज का आखिरी टी-20 मैच निर्णायक साबित होगा. पांचवां टी-20 मैच आज यानी संडे को खेला जाएगा. इस मैच में जो भी टीम जीतेगी, वह टी-20 सीरीज जीतने में सफल रहेगी.
मैच में भारत ने वेस्टइंडीज को आठ विकेट पर 178 रन पर रोकने के बाद 17 ओवर में एक विकेट पर लक्ष्य हासिल कर लिया.
--- ये भी पढ़ें ---
* रोहित ने सूर्यकुमार की वनडे में भूमिका को लेकर दिया बड़ा इशारा, भारतीय कप्तान बोले कि...
* तिलक वर्मा की World Cup में नंबर-4 पर खेलने की बात, कुछ यह जवाब दिया रोहित शर्मा ने
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं