विज्ञापन

नड्डा की जगह लेने वाले नितिन नवीन आख़िर कैसे बने BJP के सबसे युवा कार्यकारी अध्यक्ष, पढ़ें पूरी इनसाइड स्टोरी

नितिन नवीन का संबंध कायस्थ समुदाय से है, जिसकी आबादी बिहार में करीब 0.60 प्रतिशत मानी जाती है. संख्या में कम होने के बावजूद यह समुदाय बीजेपी का विश्वसनीय और कोर वोटर रहा है.

नड्डा की जगह लेने वाले नितिन नवीन आख़िर कैसे बने BJP के सबसे युवा कार्यकारी अध्यक्ष, पढ़ें पूरी इनसाइड स्टोरी
  • BJP ने बिहार के मंत्री नितिन नवीन को संगठन का कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष नियुक्त किया है, जो तुरंत लागू होगा
  • नितिन नवीन ने छत्तीसगढ़ में संगठन विस्तार और चुनावी प्रबंधन से पार्टी को महत्वपूर्ण जीत दिलाई थी
  • वे बिहार की बांकीपुर विधानसभा सीट से पांच बार लगातार विधायक चुने गए हैं और उनका जनाधार मजबूत हुआ है
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
नई दिल्ली:

भारतीय जनता पार्टी ने संगठनात्मक स्तर पर एक बड़ा और रणनीतिक फैसला लेते हुए बिहार सरकार के मंत्री और बांकीपुर से पांच बार के विधायक नितिन नवीन को पार्टी का कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष (Acting National President) नियुक्त किया है. यह नियुक्ति तत्काल प्रभाव से लागू कर दी गई है. पार्टी के शीर्ष नेतृत्व ने उनकी संगठन क्षमता, चुनावी रणनीति, प्रशासनिक अनुभव और जमीनी पकड़ को ध्यान में रखते हुए यह जिम्मेदारी सौंपी है.पार्टी सूत्रों के मुताबिक, यह नियुक्ति केवल एक संगठनात्मक बदलाव नहीं, बल्कि आने वाले समय में राष्ट्रीय राजनीति की दिशा तय करने वाला कदम माना जा रहा है.

संगठन में लगातार मजबूत होती पकड़

नितिन नवीन को बीजेपी में एक ऐसे नेता के तौर पर देखा जाता है, जिन्होंने संगठन के हर स्तर पर काम किया है. युवा मोर्चा से लेकर राज्य सरकार और अब राष्ट्रीय संगठन तक उनका सफर पार्टी के भीतर भरोसे का प्रतीक माना जाता है.पार्टी के अंदर उन्हें एक डिसिप्लिन्ड ऑर्गनाइज़र, स्ट्रॉन्ग स्ट्रैटेजिस्ट और ग्राउंड कनेक्ट लीडर के रूप में जाना जाता है. यही वजह है कि जब पार्टी को राष्ट्रीय स्तर पर संगठन को और धार देने की जरूरत महसूस हुई, तो नेतृत्व की नजर नितिन नवीन पर जाकर ठहरी.

छत्तीसगढ़ में संगठन की जीत, राष्ट्रीय नेतृत्व का भरोसा

बीजेपी ने नितिन नवीन को छत्तीसगढ़ का प्रभारी बनाकर एक अहम जिम्मेदारी सौंपी थी. वहां उन्होंने बूथ लेवल मैनेजमेंट, संगठन विस्तार और चुनावी तालमेल पर खास फोकस किया.परिणामस्वरूप छत्तीसगढ़ में पार्टी को बड़ी और निर्णायक जीत मिली. इस जीत के बाद यह साफ हो गया कि नितिन नवीन केवल बिहार तक सीमित नेता नहीं हैं, बल्कि वे राष्ट्रीय स्तर पर संगठन खड़ा करने की क्षमता रखते हैं.

बांकीपुर: बीजेपी का अभेद्य गढ़

पटना की बांकीपुर विधानसभा सीट नितिन नवीन की राजनीतिक पहचान का केंद्र रही है. वे 2006, 2010, 2015, 2020 और 2025 में लगातार जीत दर्ज कर चुके हैं. खास बात यह है कि हर चुनाव में उनका वोट मार्जिन और जनाधार मजबूत होता गया. राजनीतिक विश्लेषकों के मुताबिक, शहरी सीट होने के बावजूद बांकीपुर में लगातार जीत यह दर्शाती है कि नितिन नवीन विकास, संगठन और व्यक्तिगत संपर्क के जरिए मतदाताओं का भरोसा बनाए रखने में सफल रहे हैं.

बिहार सरकार में मजबूत प्रशासक की छवि

नितिन नवीन बिहार सरकार में कई अहम विभागों का दायित्व संभाल चुके हैं.पथ निर्माण मंत्री रहते हुए राज्य में सड़क परियोजनाओं को गति दी. शहरी विकास और आवास विभाग में नगर निकायों के सशक्तिकरण पर काम किया. विधि और न्याय मंत्रालय संभालते हुए प्रशासनिक संतुलन दिखाया.सरकार के भीतर उन्हें एक वर्किंग मिनिस्टर के तौर पर देखा जाता है, जो फाइलों से लेकर फील्ड तक सक्रिय रहते हैं.

कायस्थ समुदाय और सामाजिक संतुलन का संकेत

नितिन नवीन का संबंध कायस्थ समुदाय से है, जिसकी आबादी बिहार में करीब 0.60 प्रतिशत मानी जाती है. संख्या में कम होने के बावजूद यह समुदाय बीजेपी का विश्वसनीय और कोर वोटर रहा है.राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष बनाकर बीजेपी ने एक तरफ जहां संगठनात्मक मजबूती का संदेश दिया है, वहीं दूसरी तरफ सामाजिक प्रतिनिधित्व और संतुलन का भी स्पष्ट संकेत दिया है.

राजनीतिक विरासत और वैचारिक पृष्ठभूमि

नितिन नवीन के पिता नबिन किशोर प्रसाद सिन्हा बीजेपी के वरिष्ठ नेता और पटना वेस्ट से तीन बार विधायक रहे. उन्होंने इस क्षेत्र को बीजेपी का मजबूत गढ़ बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई.2006 में पिता के निधन के बाद नितिन नवीन ने उपचुनाव जीतकर न सिर्फ राजनीतिक विरासत संभाली, बल्कि उसे आधुनिक संगठनात्मक सोच के साथ आगे बढ़ाया.

युवा मोर्चा से राष्ट्रीय नेतृत्व तक

नितिन नवीन ने अपनी राजनीति की शुरुआत भारतीय जनता युवा मोर्चा (BJYM) से की.राष्ट्रीय महामंत्री और बिहार प्रदेश अध्यक्ष के रूप में उन्होंने युवाओं को संगठन से जोड़ने का काम किया.यही अनुभव आगे चलकर उन्हें राज्य प्रभारी और अब कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष के पद तक ले आया.

आने वाले चुनाव और राष्ट्रीय रणनीति

बीजेपी के अंदर यह नियुक्ति आने वाले लोकसभा और विधानसभा चुनावों के लिहाज से बेहद अहम मानी जा रही है.अब नितिन नवीन की भूमिका केवल बिहार या किसी एक राज्य तक सीमित नहीं रहेगी, बल्कि वे देशभर में संगठनात्मक फैसलों, चुनावी तालमेल और रणनीति में निर्णायक भूमिका निभाएंगे.पार्टी नेतृत्व को भरोसा है कि नितिन नवीन की मैदान की समझ, प्रशासनिक अनुभव और रणनीतिक सोच बीजेपी को आने वाले चुनावों में और मजबूती देगी.

नितिन नवीन की कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष के रूप में नियुक्ति यह साफ संकेत देती है कि बीजेपी अब ऐसे नेताओं को आगे बढ़ा रही है, जो
संगठन और सरकार दोनों का अनुभव रखते हों.चुनाव जीतने की क्षमता रखते हों.राष्ट्रीय राजनीति की समझ रखते हों. अब देखना होगा कि नितिन नवीन इस नई जिम्मेदारी के साथ बीजेपी को किस तरह से अगले राजनीतिक पड़ाव तक ले जाते हैं.

यह भी पढ़ें: BJP के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष बनाए गए नितिन नवीन, फिलहाल बिहार सरकार में हैं मंत्री

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com