विज्ञापन
This Article is From Feb 21, 2024

IND vs ENG: अब 53 साल पुराने इस बड़े रिकॉर्ड पर यशस्वी जायसवाल की नजरें, इतने रन बनाते ही छोड़ देंगे कई दिग्गजों को पीछे

Yashasvi Jaiswal, Most Test Runs in Series of India: भारत और इंग्लैंड के बीच हो रही पांच टेस्ट मैचों की सीरीज में यशस्वी जायसवाल का बल्ला आग उगल रहा है. उन्होंने मौजूदा सीरीज में तीन मैचों की 6 पारियों में 109 की औसत से 545 रन बनाए हैं.

IND vs ENG: अब 53 साल पुराने इस बड़े रिकॉर्ड पर यशस्वी जायसवाल की नजरें, इतने रन बनाते ही छोड़ देंगे कई दिग्गजों को पीछे
Yashasvi Jaiswal: यशस्वी जायसवाल के पास 53 साल पुराना बड़ा रिकॉर्ड तोड़ने का मौका
नई दिल्ली:

सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) के पास इंग्लैंड के खिलाफ चल रही मौजूदा सीरीज में बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम करने का मौका है. भारत और इंग्लैंड के बीच हो रही पांच टेस्ट मैचों की सीरीज में यशस्वी जायसवाल का बल्ला आग उगल रहा है. उन्होंने मौजूदा सीरीज में तीन मैचों की 6 पारियों में 109 की औसत से 545 रन बनाए हैं. जायसवाल मौजूदा सीरीज में दो दोहरे शतक जड़ा चुके हैं जबकि सीरीज के पहले मुकाबले में वो शतक से चूक गए थे. इस सीरीज के अभी दो मुकाबले और बाकी है. सीरीज का चौथा मुकाबला 23 फरवरी से शुरू होना है. जबकि चौथा मैच सात मार्च से खेला जाना है. ऐसे में जायसवाल के पास चार पारियां हैं और वो 53 साल पुराना एक रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं, जो अभी सुनील गावस्कर के नाम है.

भारत के लिए एक सीरीज में सर्वाधिक रन

भारत के लिए एक सीरीज में सर्वाधिक रन बनाने का रिकॉर्ड अभी सुनील गावस्कर के नाम हैं, जिन्होंने 1970-1971 में चार मैचों की आठ पारियों में वेस्टइंडीज दौरे पर 154.8 की औसत से 774 रन बनाए थे. इस दौरान उन्होंने चार शतक और तीन अर्द्धशतक लगाए थे. इस लिस्ट में दूसरे स्थान पर भी गावस्कर ही हैं, जिन्होंने 1978-1979 में घर पर वेस्टइंडीज के खिलाफ चार शतक और एक अर्द्धशतक के दम पर 91.5 की औसत से 6 टेस्ट की 9 पारियों में 732 रन बनाए थे. विराट कोहली इस लिस्ट में तीसरे स्थान पर है.

विराट कोहली ने 2014-2015 में ऑस्ट्रेलिया दौरे पर 4 मैचों की 8 पारियों में 86.5 की औसत से चार शतक और एक अर्द्धशतक के दम पर 692 रन बनाए थे. विराट लिस्ट में चौथे स्थान पर भी है. उन्होंने 2016-2017 में घर पर इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की 8 पारियों में 109.16 की औसत से दो शतक और दो अर्द्धशतक के दम पर 655 रन बनाए थे. वहीं लिस्ट में पांचवें स्थान पर दिलीप नारायण सरदेसाई हैं, जिन्होंने वेस्टइंडीज दौरे पर 1970-1971 में 5 टेस्ट की 8 पारियों में 80.25 की औसत से तीन शतक और एक अर्द्धशतक के दम पर 642 रन बनाए थे.

यशस्वी जायसवाल अभी इस लिस्ट में 17वें स्थान पर हैं और उन्होंने टॉप पर आने के लिए 230 रनों की और जरुरत है. यशस्वी जायसवाल ने इंग्लैंड के खिलाफ विशाखापत्तनम में सीरीज के दूसरे टेस्ट में पहली पारी में 209 रन बनाए थे, जबकि राजकोट में हुए तीसरे टेस्ट की दूसरी पारी में उन्होंने नाबाद 214 रन बनाए थे. जायसवाल जिस फॉर्म में हैं, उन्होंने यह रिकॉर्ड तोड़ने में अधिक मेहनत नहीं करनी पड़ेगी.

यह भी पढ़ें: IND vs ENG: "यह मौका ज्यादा लंबे समय तक नहीं रहेगा..." सरफराज खान को लेकर शुभमन गिल ने दिया बड़ा बयान

यह भी पढ़ें:  "लेकिन आप पूरी टीम नहीं ..." मोहम्मद हफीज ने बाबर आजम से साथ हुई अहम बातचीत का किया खुलासा

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
Duleep Trophy 2024: "अब वो दिन हवा-हवाई हुए", अश्विन ने घरेलू क्रिकेट में शुरू हुई इस तकनीक का किया स्वागत
IND vs ENG: अब 53 साल पुराने इस बड़े रिकॉर्ड पर यशस्वी जायसवाल की नजरें, इतने रन बनाते ही छोड़ देंगे कई दिग्गजों को पीछे
Ayush Badoni Shines in Delhi Premier League Scored 56 runs at strike rate of 280 South delhi superstars win
Next Article
6,6,6,6,6,6, कप्तानी मिलते ही बवाल काट रहा है लखनऊ का स्टार, 280 की स्ट्राइक रेट से जड़ा अर्धशतक
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com