Yashasvi Jaiswal double century: दूसरे टेस्ट मैच (IND vs ENG 2nd Test) में यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) ने कमाल की पारी खेली और 209 रन बनाकर आउट हुए. जायसवाल के टेस्ट करियर का पहला दोहरा शतक है बता दें कि जायसवाल भारत की ओर से टेस्ट में दोहरा शतक लगाने वाले तीसरे सबसे युवा बल्लेबाज बन गए हैं. वहीं, जायसवाल के दोहरा शतक पर सचिन तेंदुलकर ने पोस्ट शेयर कर रिएक्ट किया है. तेंदुलकर ने सोशल मीडिया मंच एक्स पर पोस्ट शेयर किया और यशस्वी जायसवाल को लेकर दिल की बात की है.
Yashasvi Jaiswal has scored a double century in:
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) February 3, 2024
- Ranji Trophy.
- Duleep Trophy.
- Irani Cup.
- Test cricket.
He is just 22 years old...!!! 🤯 pic.twitter.com/dXRLv2ygDE
।।यशस्वी भव:।।#INDvENG pic.twitter.com/Nv1SMUbMHT
— Sachin Tendulkar (@sachin_rt) February 2, 2024
सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar on Yashasvi Jaiswal) ने पोस्ट शेयर कर लिखा, "शाबाश यशस्वी. बेहरतीन पारी" इसके अलावा पहले दिन के खेल खत्म होने के बाद भी तेंदुलकर ने पोस्ट शेयर किया था और लिखा था, "यशस्वी भव:
Well done Yashasvi. Super effort.#INDvENG pic.twitter.com/lhlKB5ilCK
— Sachin Tendulkar (@sachin_rt) February 3, 2024
चौका लगाकर पूरा किया दोहरा शतक
भारतीय पारी के 102वें ओवर की पहली गेंद पर जायसवाल ने शोएब बशीर को पहले छक्का लगाया फिर अगली गेंद पर चौका लगाकर अपन टेस्ट करियर का पहला दोहरा शतक पूरा किया. बता दें कि जायसवाल ने अपना शतक छक्का लगाकर पूरा किया था.
यह भी पढ़ें:
"केविन पीटरसन ने पूर्व दिग्गज का उदाहरण देकर शुभमन गिल के खराब फॉर्म पर किया रिएक्ट
भारत की पहली पारी 396 रन पर सिमटी, भारत की ओर से सबसे ज्यादा रन जायसवाल ने बनाए. जायसवाल 209 रन बनाकर पवेलियन पहुंचे. जब आउट होकर जायसवाल पवेलियन जा रहे थे तो दर्शक दीर्घा में बैठे सभी दर्शक खड़े होकर इस 22 साल के बल्लेबाज के लिए ताली बजा रहे थे.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं