Kevin Pietersen on Shubman Gill: दूसरे टेस्ट मैच (IND vs ENG 2nd Test) में भारत की पारी के दौरान शुभमन गिल ने अपनी पारी की शानदार शरूआत की थी लेकिन 34 रन बनाने के बाद जेम्स एंडरसन की गेंद पर फंस गए और स्लिप में कैच आउट कर लिए गए. एक बार फिर गिल बड़ा स्कोर न बना पाने के बाद पवेलियन लौटे, जिसके बाद सोशल मीडिया पर लोग गिल को इलेवन में शामिल करने पर सवाल खड़े करने लगे. दरअसल, सरफराज खान को मौका नहीं दिया गया जिससे फैन्स काफी खफा थे, ऐसे में गिल का एक बार फिर बड़ा स्कोर न बना पाना भारतीय फैन्स को निराश कर दिया जिसके बाद शुभमन गिल की आलोचना होने लगी. (Shubman Gil vs Sarfaraz Khan)
यह भी पढ़ें:
Ind vs Eng 2nd Test: अभी तक 16 भारतीयों ने छक्के से पूरा किया है शतक, जानें कौन दिग्गज है टॉप पर
ऐसे में इंग्लैंड के पर्व दिग्गज केविन पीटरसन ने सोशल मीडिया पर शुभमन गिल सका बचाव किया है. गिल को लेकर पीटरसन ने जो बात सोशल मीडिया मंच एक्स पर लिखी है, उसने फैन्स का ध्यान अपनी ओर खींचा है. पीटरनस ने अपने पोस्ट में गिल का बचाव करते हुए जैक्स कैलिस से उनकी तुलना कर डाली है.
पीटरसन ने पोस्ट में लिखा, "कैलिस ने अपने पहले 10 टेस्ट मैचों में 22 की औसत से रन बनाए और यकीनन वह इस खेल को खेलने वाले सबसे महान खिलाड़ी साबित हुए. कृपया उसे (शुभमन गिल) अपने फॉर्म को ढूंढने के लिए थोड़ा समय दें. वह एक गंभीर खिलाड़ी है!" इंग्लैंड के पूर्व दिग्गज का यह पोस्ट सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा ैह.
Kallis averaged 22 in his first 10 Tests and turned out to be arguably the greatest player to play the game.
— Kevin Pietersen🦏 (@KP24) February 2, 2024
Give @ShubmanGill time to find it please.
He's a serious player! #INDvENG
बता दें कि दूसरे टेस्ट मैच में एंडरसन ने गिल को आउट किया .यह पांचवीं बार है जब एंडरसन ने गिल को अपनी गेंद पर पवेलियन चलता किया है. वहीं, टेस्ट मैच की बात करें तो भारत ने पहले दिन का खेल खत्म होने तक 6 विकेट पर 336 रन बना लिए हैं. क्रीज पर यशस्वी जायसवाल (179) और अश्निन (5) रन बनाकर नाबाद हैं. अबतक इंग्लैंड की ओर से शोएब बशीर ने 2 और रेहान अहमद ने 2 विकेट निकाले हैं. एंडरसन के खाते में एक विकेट आए हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं