Yashasvi Jaiswal double century: विशाखापट्टनम टेस्ट मैच में (IND vs ENG) यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal double century) ने इतिहास रच दिया है. जायसवाल ने अपने टेस्ट करियर का पहला दोहरा शतक लगाकर ऐतिहासिक कमाल कर दिया है. बता दें कि जायसवाल टेस्ट में दोहरा शतक लगाने वाले भारत के तीसरे सबसे युवा बल्लेबाज बन गए हैं. इस समय जायसवाल की उम्र 22 साल 37 दिन है, वहीं टेस्ट में दोहरा शतक लगाने वाले भारत के सबसे युवा बल्लेबाज विनोद कांबली हैं. कांबली ने 21 ाल 35 दिन की उम्र में इंग्लैंड के खिलाफ दोहरा शतक लगाने का कमाल किया था. इसके अलावा इस मामले में दूसरे नंबर पर सुनील गावस्कर हैं. गावस्कर ने 21 साल और 283 दिन की उ्रम में टेस्ट में दोहरा शतक लगाया था. (youngest Indian to hit double century)
यह भी पढ़ें:
"केविन पीटरसन ने पूर्व दिग्गज का उदाहरण देकर शुभमन गिल के खराब फॉर्म पर किया रिएक्ट
Yashasvi Jaiswal ने अपनी 19वीं टेस्ट पारी में अपने करियर का पहला दोहरा शतक लगाने में सफलता पाई है. बता दें कि टेस्ट में भारत के लिए पहली बार 200+ स्कोर बनाने में सबसे कम पारी करुण नायर ने खेली थी. करुण नायर ने अपने टेस्ट करियर के तीसरी ही पारी में दोहरा शतक पूरा कर लिया था. वहीं, कांबली ने चौथी टेस्ट पारी में अपना पहला दोहरा शतक पूरा किया. गावस्कर ने आठवीं पारी में दोहरा शतक लगाया था. इसके अलावा मयंक अग्रवाल ने भी 8वीं पारी में अपना दोहरा शतक पूरा करने में सफलता हासिल की थी. पुजारा ने 9वीं पारी में दोहरा शतक ठोका था. वहीं, अब जायसवाल ने 10वीं पारी में अपने टेस्ट करियर का पहला दोहरा शतक लगाया है.
मैच में यशस्वी जायसवाल 209 रन जेम्स एंडरनसन की गेंद पर कैच आउट हुए हैं. जायसवाल ने अपनी 209 रनों की पारी में 290 गेंद का सामना किया जिसमें 19 चौके और 7 छक्का लगाने में सफल रहे. अब क्रीज पर बुमराह और कुलदीप यादव मौजूद हैं.
Well done Yashasvi. Super effort.#INDvENG pic.twitter.com/lhlKB5ilCK
— Sachin Tendulkar (@sachin_rt) February 3, 2024
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं