Big upset in WTC Points Table: पहले एडिलेड की हार और ऊपर से दक्षिण अफ्रीका से कोई मदद नहीं! हालिया टेस्ट परिणामों का असर यह हुआ है कि वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप प्वाइंट्स टेबल (WTC Point table) में बड़ा खेला हो गया है. एडिलेड में टेस्ट मैच गंवाने के साथ ही टीम इंडिया पहले से तीसरी पायदान पर फिसल गई थी, लेकिन सोमवार को मेजबान दक्षिण अफ्रीका ने गेकेबरहा में खत्म हुए दूसरे टेस्ट में श्रीलंका को (South Africa vs Sri Lanka, 2nd Test) को 109 रन से मात देकर प्वाइंट्स टेबल में बड़ा खेला कर दिया.
श्रीलंका की टीम WTC 2023-25 के फाइल में नजर गड़ाए दक्षिण अफ्रीका की धरती पर पहुंची थी, लेकिन पहले डरबन में उसे 233 रनों से करारी मात मिली, तो गेकेबरहा में उसने दक्षिण अफ्रीको को 358 रन पर आउट कर एक समय अपना स्कोर 3 विकेट पर 261 रन बना लिया था, लेकिन मेजबान टीम ने वापसी करते हए 30 रन की बढ़त ली और फिर आखिर में मेहमान टीम के लिए 348 का लक्ष्य तय कर दिया. लक्ष्य का पीछा करते हुए श्रीलंका का स्कोर एक सम 3 विकेट पर 64 और फिर 5 विकेट पर 122 रन हुआ. लंकाई टीम रेस से बाहर होती दिखी, धनंजय डिसिल्वा और कुशल मेंडिस स्कोर को 5 विकेट पर 205 तक ले गए. लेकिन केशव महराज का जादू चला और उसने पांच विकेट 33 रन के भीतर ही गंवा दिए.
दक्षिण अफ्रीका ने कर दिया खेला
मेजबान टीम को इस जीत से पूरे 12 प्वाइंट मिले. और दक्षिण अफ्रीका ने भारत की हार के बाद पहली पायदान पर पहुंचे कंगारुओं को ज्यादा देर खुश होने का मौका नहीं दिया. दक्षिण अफ्रीकी टीम अब नंबर एक टीम बन गई है. दक्षिण अफ्रीका के अब खेले 10 टेस्ट मैचों से 6 जीत, 3 हार से प्वाइंट्स भले ही तीसरे स्थान पर काबिज भारत (110) से कम हों, लेकिन उसका जीत प्रतिशत (63.33) सबसे अच्छा है. दक्षिण अफ्रीका के कुल 76 अंक हैं. वहीं, टीम रोहित सबसे ज्यादा (120) अंक होने के बावजूद जीत प्रतिशत (57.29 %) ऑस्ट्रेलिया (60.71 %) है.
भारत पर मंडराया खतरा
पिछले कुछ दिनों के भीतर ही टीम रोहित पहले से तीसरे स्थान पर फिसल गई. लेकिन अब उसके लिए नई चिंता यह है कि दक्षिण अफ्रीका ने ऑस्ट्रेलिया को दूसरे नंबर पर धकेल कर पहली पायदान कब्जा ली है. यहां से दक्षिण अफ्रीका को दो टेस्ट मैच और खेलने हैं. कुल मिलाकर वर्तमान तस्वीर ने तो दूसरी पायदान के लिए मुकाबला ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच तय कर दिया है. टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बचे तीन मैचों में एक-एक जीत दोनों टीमों के लिए बहुत ही ज्यादा मायने रखेगी क्योंकि अब फाइनल की दो सर्वश्रेष्ठ टीम बनने के लिए मुकाबला दो नहीं, बल्कि तीन टीमों के बीच हो चला है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं