यह ख़बर 15 दिसंबर, 2014 को प्रकाशित हुई थी

क्या अब मैदान में वापसी कर पाएंगे माइकल क्लार्क...?

माइकल क्लार्क का फाइल चित्र

नई दिल्ली:

ब्रिस्बेन टेस्ट के लिए जहां युवा स्टीवन स्मिथ ऑस्ट्रेलियाई टीम की कमान संभालने को तैयार हैं, वहीं किसी समय ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट के 'गोल्डन ब्वॉय' माने गए माइकल क्लार्क को अपना करियर खत्म होने की चिंता सता रही है।

एडिलेड टेस्ट में भारत पर मिली जीत के बाद क्लार्क की हालत अच्छी नहीं है, और मंगलवार को उनके दाईं हैमस्ट्रिंग की सर्जरी होने वाली है, जिसे उनके करियर के लिए एक अहम पड़ाव माना जा रहा है। ऑस्ट्रेलियाई टीम के डॉक्टर पीटर ब्रुकनर का कहना है, "मेलबर्न के एक नामी सर्जन ने क्लार्क की फिटनेस का जायज़ा लिया और पता चला कि उनकी मांसपेशियों में गंभीर चोट पहुंची है, और ऐसे में ऑपरेशन ज़रूरी हो गया है... और चूंकि यह ऑपरेशन मामूली नहीं है, इसीलिए माइकल क्लार्क की वापसी का समय भी उसके बाद ही तय किया जाएगा..."

आईसीसी क्रिकेट वर्ल्डकप, 2015 में शिरकत पर भी सवालिया निशान...

हैमस्ट्रिंग की चोट ने माइकल क्लार्क को पिछले कुछ समय में काफी परेशान किया है... यहां तक कि उनके लिए भारत के खिलाफ सीरीज़ का पहला टेस्ट मैच खेलना भी मुश्किल लग रहा था...

अब माइकल क्लार्क सीरीज़ के बाकी तीन टेस्ट मैचों से बाहर हो चुके हैं और आने वाले वर्ल्डकप में भी उनकी मौजूदगी पर सवालिया निशान लगा हुआ है...

सच से मुंह नहीं मोड़ रहे हैं क्लार्क...

पहले टेस्ट मैच के दौरान क्लार्क रो पड़े थे, जिसके बाद उन्होंने इस बात का डर भी जताया था कि वह शायद कभी मैदान पर न लौट पाएं... उन्होंने कहा था, "हो सकता है कि मैं कभी न खेल पाऊं... उम्मीद करूंगा कि ऐसा न हो, लेकिन मुझे सच का सामना करना ही होगा..."

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

हालांकि क्लार्क ने यह भी कहा था कि वह वापसी के लिए जी-जान एक कर देंगे... लेकिन अगर माइकल क्लार्क वापसी नहीं कर पाए तो यह ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट का नुकसान तो होगा ही, एक शानदार करियर वक्त से पहले चोट के आगे घुटने टेक देगा...