विज्ञापन
This Article is From Feb 28, 2017

जब लोकेश राहुल ने कहा... आजा भाई सिखा कैसे रन बनाते हैं...

जब लोकेश राहुल ने कहा... आजा भाई सिखा कैसे रन बनाते हैं...
लोकेश राहुल (फाइल फोटो).
नई दिल्ली: सोशल मीडिया पर आज के दिनों में कोई ख़ास नहीं रहा है. पहले सेलेब्रेटी से बात करते के लिए लोगों को ख़ासी मशक्कत करनी पड़ती थी लेकिन अब ट्विटर का प्लेटफ़ॉर्म लड़ाई का अखाड़ा बनता जा रहा है. पुणे टेस्ट में हार के बाद हर तरफ टीम इंडिया के बल्लेबाजों की जमकर आलोचना हो रही है. टीम के ओपनर लोकेश राहुल के बल्ले से पहली पारी में 64 और दूसरी पारी में 10 रन निकले.

टीम के प्रदर्शन से नाराज़ एक फैन ने ट्वीट कर राहुल से सवाल पूछे तो राहुल भी जवाब देने में पीछे नहीं हटे. राहुल ने अपने मोबाइल से एक तस्वीर ट्वीट करते हुए लिखा-आर अश्विन जैसे महान गेंदबाज़ मुझे फॉलो कर रहे हैं, ये मेरे लिए दिन की अच्छी शुरुआत है.

इसी पर एक फ़ैन ने उन्हें लिखा-ये सब छोड़ो रन कैसे बने उसपर ध्यान दो...

इस पर राहुल कहां पीछे रहने वाले थे. राहुल ने बिना देरी किए जवाब में लिखा-आजा भाई मुझे बताओ रन कैसे बनाते हैं. मुझे पक्का पता है तुम्हें पता होगा कैसे रन बनाते हैं.

राहुल के ट्वीट के बाद कई  फ़ैन्स ने उनकी जमकर तारीफ़ की.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
सोशल मीडिया, Social Media, लोकेश राहुल, Lokesh Rahul, ट्वीट, Tweet, क्रिकेट, Cricket