लोकेश राहुल (फाइल फोटो).
नई दिल्ली:
सोशल मीडिया पर आज के दिनों में कोई ख़ास नहीं रहा है. पहले सेलेब्रेटी से बात करते के लिए लोगों को ख़ासी मशक्कत करनी पड़ती थी लेकिन अब ट्विटर का प्लेटफ़ॉर्म लड़ाई का अखाड़ा बनता जा रहा है. पुणे टेस्ट में हार के बाद हर तरफ टीम इंडिया के बल्लेबाजों की जमकर आलोचना हो रही है. टीम के ओपनर लोकेश राहुल के बल्ले से पहली पारी में 64 और दूसरी पारी में 10 रन निकले.
टीम के प्रदर्शन से नाराज़ एक फैन ने ट्वीट कर राहुल से सवाल पूछे तो राहुल भी जवाब देने में पीछे नहीं हटे. राहुल ने अपने मोबाइल से एक तस्वीर ट्वीट करते हुए लिखा-आर अश्विन जैसे महान गेंदबाज़ मुझे फॉलो कर रहे हैं, ये मेरे लिए दिन की अच्छी शुरुआत है.
इसी पर एक फ़ैन ने उन्हें लिखा-ये सब छोड़ो रन कैसे बने उसपर ध्यान दो...
इस पर राहुल कहां पीछे रहने वाले थे. राहुल ने बिना देरी किए जवाब में लिखा-आजा भाई मुझे बताओ रन कैसे बनाते हैं. मुझे पक्का पता है तुम्हें पता होगा कैसे रन बनाते हैं.
राहुल के ट्वीट के बाद कई फ़ैन्स ने उनकी जमकर तारीफ़ की.
टीम के प्रदर्शन से नाराज़ एक फैन ने ट्वीट कर राहुल से सवाल पूछे तो राहुल भी जवाब देने में पीछे नहीं हटे. राहुल ने अपने मोबाइल से एक तस्वीर ट्वीट करते हुए लिखा-आर अश्विन जैसे महान गेंदबाज़ मुझे फॉलो कर रहे हैं, ये मेरे लिए दिन की अच्छी शुरुआत है.
Oh my my.. what a start to the day😍 got the legend @ashwinravi99 to follow me. #humbled #blessed pic.twitter.com/Lyf8hXlNhA
— K L Rahul (@klrahul11) February 28, 2017
इसी पर एक फ़ैन ने उन्हें लिखा-ये सब छोड़ो रन कैसे बने उसपर ध्यान दो...
@klrahul11 @ashwinravi99 ye sab chhodo .. runs kaise bane uspe dhyan de ..
— BeingChirag Dave (@BeingChiragDave) February 28, 2017
इस पर राहुल कहां पीछे रहने वाले थे. राहुल ने बिना देरी किए जवाब में लिखा-आजा भाई मुझे बताओ रन कैसे बनाते हैं. मुझे पक्का पता है तुम्हें पता होगा कैसे रन बनाते हैं.
Plz come and teach us bhai. Im sure aapko pata hain kaise banate hain runs. https://t.co/KyiuAWFusz
— K L Rahul (@klrahul11) February 28, 2017
राहुल के ट्वीट के बाद कई फ़ैन्स ने उनकी जमकर तारीफ़ की.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं