विज्ञापन
This Article is From Nov 06, 2017

हार्दिक पंड्या ने ऐसा क्‍या बोल दिया था कि रोके नहीं रुक रही थी विराट कोहली की हंसी

गुजरात के हरफनमौला हार्दिक पंड्या ने कम समय में ही टीम इंडिया में खास पहचान बना ली है. हार्दिक बल्‍लेबाजी कर रहे हों गेंदबाजी या फिर फील्डिंग, उनके अलग ही जोश नजर आता है. मैदान में वे ऊर्जा से भरे नजर आते हैं. मैदान के बाहर विराट मस्‍तमौला अंदाज में रहते हैं.

हार्दिक पंड्या ने ऐसा क्‍या बोल दिया था कि रोके नहीं रुक रही थी विराट कोहली की हंसी
हार्दिक पंड्या बेहद कम समय में टीम इंडिया के महत्‍वपूर्ण सदस्‍य बन गए हैं
  • कहा, हार्दिक पंड्या बोलने से पहले ज्‍यादा सोचते नहीं हैं
  • रविचंद्रन अश्विन को कह रहे थे ''रविकश्‍यप अश्विन''
  • विराट ने ''ब्रेकफ़ास्ट विद चैंपियंस'' में बताईं कई रोचक बातें
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
नई दिल्‍ली: गुजरात के हरफनमौला हार्दिक पंड्या ने करीब डेढ़ साल के इंटरनेशनल करियर में ही टीम इंडिया में खास पहचान बना ली है. हार्दिक बल्‍लेबाजी कर रहे हों गेंदबाजी या फिर फील्डिंग, उनके अलग ही जोश नजर आता है. मैदान में वे ऊर्जा से भरे नजर आते हैं. मैदान के बाहर पंड्या मस्‍तमौला अंदाज में रहते हैं. टीम इंडिया के कप्‍तान विराट कोहली ने बताया कि पंड्या बोलने के पहले ज्‍यादा कुछ सोचते नहीं हैं. विराट ने एंकर गौरव कपूर के कार्यक्रम ''ब्रेकफ़ास्ट विद चैंपियंस'' में हार्दिक पंड्या, शिखर धवन, रोहित शर्मा और युवराज सिंह से जुड़ी कुछ रोचक बातें शेयर कीं.

यह भी पढ़ें: हार्दिक पंड्या ने कोहली के जन्मदिन के दिन चुकता किया 'बदला'

कार्यक्रम में गौरव से बात करते हुए विराट ने बताया कि हार्दिक का जबान पर नियंत्रण नहीं है. बेफिक्र अंदाज के हार्दिक बोलने से पहले वे कुछ सोचते नहीं हैं हालांकि वह दिल के बड़े अच्‍छे हैं. ऐसी ही एक घटना का जिक्र करते हुए विराट ने कहा कि एक बार हार्दिक टीम इंडिया के ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन की गेंदबाजी की तारीफ करना चाह रहे थे. लेकिन वे (हार्दिक)कहने लगे   'रविकश्यप अश्विन क्या बॉलिंग करता है यार.'' दरअसल हार्दिक रविचंद्रन अश्विन को रविकश्यप अश्विन  कह रहे थे. विराट ने बताया कि यह सुनते ही मेरा हंसते-हंसते बुरा हाल हो गया. पंड्या से जुड़ी एक और रोचक बात शेयर करते हुए विराट ने बताया कि हार्दिक के आईपॉड में अंग्रेजी गानों की भरमार है लेकिन वह इन अंग्रेजी गानों के 5 अक्षर तक नहीं जानते. वह सिर्फ इनकी धुन पर झूमता है. इस तरह से हार्दिक मैदान के बाहर भी एंटरटेनर हैउसके जैसा खोया हुआ आदमी मैंने जिंदगी में नहीं देखा.’

वीडियो: पुजारा बोले, धोनी और कोहली में जीत की भूख है कॉमन
रोहित शर्मा के बारे में विराट ने बताया कि वह भूलता बहुत है. रोहित हर बार टीम की बस में बैठते-बैठते कोई न कोई चीज भूल जाते हैं. कुछ मौकों पर तो वे पासपोर्ट भी भूल चुके हैं. शिखर धवन को टीम के सहयोगी ''जटजी'' कहकर बुलाते हैं. दिल्‍ली टीम के अपने इस साथी से जुड़ी एक घटना बताते हुए विराट ने कहा कि दिल्‍ली की ओर से खेलते हुए एक नया-नया खिलाड़ी मेरे पास बार-बार आकर कभी बल्‍ले तो कभी किसी और चीज की तारीफ करता था. इससे मुझे बेहद परेशानी हो रही थी. इस पर शिखर धवन ने कहा, 'वह नोटबुक में आने के लिए ऐसा करता है.' नोटबुक से जटजी का आशय ''गुडबुक से था.' दरअसल शिखर कहना चाहते थे कि वह नया खिलाड़ी गुडबुक में आना चाहता था.  कोहली ने बताया कि टीम इंडिया में पंजाबी खिलाड़ी हैं.  हम सभी पंजाबी गानों का मजा लेते हैं.'

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com