विज्ञापन
This Article is From Apr 13, 2023

IPL 2023 CSK vs RR: धोनी ने बताया, क्यों नहीं मार पाए आखिरी गेंद पर छक्का

IPL 2023 MS Dhoni: आईपीएल 2023 के 17वें मैच में राजस्थान ने सीएसके को 3 रन से हरा दिया. बता दें कि सीएसके को आखिरी गेंद पर 5 रन की दरकार थी, लेकिन आखिरी गेंद पर संदीप ने सटीक यॉर्कर फेंककर चेन्नई को जीत से दूर कर दिया.

IPL 2023 CSK vs RR: धोनी ने बताया, क्यों नहीं मार पाए आखिरी गेंद पर छक्का
sandeep sharma Dhoni

IPL 2023 MS Dhoni: आईपीएल 2023 के 17वें मैच में राजस्थान ने सीएसके को 3 रन से हरा दिया. बता दें कि सीएसके को आखिरी गेंद पर 5 रन की दरकार थी, लेकिन आखिरी गेंद पर संदीप ने सटीक यॉर्कर फेंककर चेन्नई को जीत से दूर कर दिया., फैन्स को उम्मीद थी कि माही छक्का लगाकर मैच जीता देंगे, लेकिन गेंदबाज ने कमाल किया और राजस्थान को 3 रन से शानदार जीत दिला दी. मैच के बाद धोनी ने हार को लेकर बात की और संदीप शर्मा की तारीफ की.  धोनी ने कहा 'मुझे लगता है कि बीच के ओवरों में हमें स्ट्राइक रोटेशन ज्यादा करनी थी, स्पिनरों के लिए ज्यादा कुछ नहीं था लेकिन उनके पास अनुभवी स्पिनर थे और हम स्ट्राइक रोटेट नहीं कर पाए. यह इतना मुश्किल नहीं था और बल्लेबाजों को इस चुनौती का सामना करना चाहिए था.  यह अच्छा था कि हम लक्ष्य के करीब पहुंच गए थे.  टूर्नामेंट के आखिरी चरण में इसका परिणाम हमारे रन रेट को प्रभावित कर सकता है'

लक्ष्य हासिल नहीं कर पाने पर बोले धोनी
धोनी ने सीधे तौर पर कहा कि, यदि गेंदबाज सही लाइन पर गेंद फेंकते हैं तो फिर मुश्किल हो जाता है. मैं ऐसा बैटर हूं  जो गेंदबाज की गलती करने का इंतजार करता हूं. ऐसे दबाव वाले मौंके पर आपको गेंदबाज की गलती से उम्मीद रहती है. यदि गेंदबाज इस दबाव को झेलकर सही जगह गेंद डालता है तो आप कुछ नहीं कर सकते हैं.   'हम बल्लेबाजों की आखिरी जोड़ी थे. हमने बीच के ओवरों में रफ्तार पकड़ने में देरी कर दी. हम और ज्यादा सिंगल्स ले सकते थे. और हम आते ही धमाका नहीं कर सकते थे.'  

गेंदबाजों से खुश दिखे धोनी
मैच के बाद धोनी कहा, ' कुल मिलाकर मैं गेंदबाजों से काफी खुश था, मैं वास्तव में नहीं जानता था कि यह मेरा 200वां (सीएसके कप्तान के रूप में खेल) मैच था और ये रिकॉर्ड मेरे लिए वास्तव में मायने नहीं रखते हैं, यह इस बारे में है कि आप कैसा प्रदर्शन कर रहे हैं और परिणाम क्या आ रहा है.'

--- ये भी पढ़ें ---

* IPL 2023: ऑक्शन में नहीं मिला था कोई खरीददार, अब धोनी को यार्कर में फंसाया, राजस्थान ने 15 साल बाद किया किला फतह
* IPL 2023: संजू सैमसन के नाम दर्ज हुआ अनचाहा रिकॉर्ड, कोई खिलाड़ी नहीं चाहेगा इस लिस्ट में आना

स्पोर्ट्स से जुड़ी खबर के लिए सब्सक्राइब करें NDTV Sports HIndi

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com