
IPL 2023 Sandeep Sharma MS Dhoni: दुनिया के बेस्ट फिनिशर में से एक धोनी आखिरी ओवर में 20 रन बनाने से चूक गए. दरअसल, राजस्थान के गेंदबाज संदीप शर्मा ने धोनी को आखिरी 3 गेंद पर 7 रन बनाने से रोक दिया.यह कुछ ऐसा था जिसकी उम्मीद किसी ने नहीं की थी. संदीप ने खुद के इमोशनल और दबाव को अपने ऊपर हावी नहीं होने दिया. धोनी जैसे बल्लेबाज के सामने 3 गेंद सटीक लाइन पर फेंककर संदीप ने खुद को साबित कर दिया. दरअसल, जिस तरह संदीप ने आखिरी ओवर की शुरूआत की थी, उससे ऐसा लग रहा था कि माही ये 21 रन बना देंगे.
आखिरी ओवर में क्या-क्या हुआ
संदीप शर्मा के सामने धोनी थे. माही का भौकाल ऐसा है कि कोई भी गेंदबाज दबाव में आ जाए. ऐसा हुआ भी, पहली गेंद सदीप ने ऐसी वाइड फेंकी कि फैन्स और क्रिकेट पंडित को यकीन हो गया कि, माही इस ओओवर में कुछ न कुछ करने वाले हैं. पहली गेंद पर वाइड- 1 रन
दबाव ऐसा कि दूसरी गेंद भी वाइड- 1 रन, अब यहां से सीएसके को जीत के लिए 19 रन 6 गेंद पर चाहिए थे. फैन्स की उम्मीद बढ़ गई थी. संदीप शर्मा के चेहरे पर हताशा नजर आने लगी थी.
अब लीगल पहली गेंद पर रन नहीं बना..
इसके बाद दूसरी गेंद पर धोनी ने छक्का लगाकर मैच का रोमांच चरम पर पहुंचा दिया था. यहां से सीएसके अब जीत के करीब पहुंच गई. अब 4 गेंद पर सीएसके को 13 रन चाहिए थे.
तीसरी गेंद पर भी धोनी का छक्का, मैच लगभग खत्म होने के कगार पर था. माही ने अपना काम कर दिया था. अब सीएसको को जीत के लिए 3 गेंद पर 7 रन चाहिए थे.
Last over Dhoni Sixes #ipl #dhoni pic.twitter.com/p8dqwRmtrH
— Vipul Singh (@nextgenclick) April 12, 2023
यहां से संदीप ने बदली बाजी
जब किसी गेंदबाज के साथ ऐसा हो जाए तो सटीक लाइन और लेंथ खोजना मुश्किल हो जाता है. लेकिन संदीप ने अपनी गेंदबाजी का जलवा दिखाया और खुद पर विश्वास दिखाकर वो कर दिखाया जिसकी उम्मीद किसी को नहीं थी.
चौथीं गेंद पर 1 रन, चोथी गेंद पर माही केवल 1 रन ही ले पाए और स्ट्राइक जडेजा के पास चली गई. यहां से संदीप ने बल्लेबाज को रूम देने का काम बंद कर दिया था. सटीक यॉर्कर फुल लेंथ पर गेंद करके बल्लेबाज को हाथ खोलने नहीं दिया.
पांचवीं गेंद पर भी एक ही बना पाए जडेजा..अब 1 गेंद पर 5 रन की दरकार थी. सामने धोनी से..पूरा स्टेडियम माही-धोनी के नाम से गूंज रहा था, संदीप के लिए सही लाइन पर गेंद करना अब उनके लिए बड़ी चुनौती बन गई थी. लेकिन कहते हैं खुद पर विश्वास करने से आप हर मुश्किल को पार कर सकते हैं. कुछ ऐसा ही संदीप के साथ हुआ.
ये भी जानें-
IPL 2023: चेन्नई को हराकर राजस्थान ने बदल दिया Points Table का समीकरण, टॉप 4 में अब ये टीमें शामिल
आखिरी गेंद पर यॉर्कर, माही केवल 1 रन ही बना सके.
क्या कमाल की गेंद थी, संदीप ने सही य़ॉर्कर फेंका, धोनी के रडार से बाहर, छक्का नहीं लगा पाए माही, भागकर 1 रन बना पाए. संदीप ने कमाल कर दिया. सीएसके के फैन्स निराश हो गए. लेकिन राजस्थान के खेमे के लिए यह बड़ी बात थी. माही के सामने संदीप ने आखिरी 3 गेंद पर 7 रन बचा लिया था. संदीप शर्मा के लिए यह एक ऐसी घड़ी थी जिसे वो अब ताउम्र याद रखेंगे. राजस्थान ने यह मैच 3 रन से जीत लिया था. आखिरी के समय धोनी गेंदबाज संदीप शर्मा के पास गए और उनसे हाथ मिलाया और कुछ कहते हुए भी नजर आए.
Today match is very Crucial but #SandeepSharma yorker is good.
— Sharad Singh (@SharadSing92765) April 12, 2023
But if #MSDhoni𓃵 on the crize then most Dangerous batsman in world cricket. Congratulations Dhoni as Captian #200IPLmatch
And Congratulations #RRvsCSK
But mahi maar rha hai#CSKvsRR #Dhoni #Thala #Jadeja #IPL2023 pic.twitter.com/OLjg44y973
IPL ऑक्शन में संदीप रहे थे अनसोल्ड
आईपीएल ऑक्शन में संदीप को किसी ने नहीं खरीदा था. उनकी बेस प्राइस केवल 50 लाख थी, लेकिन किस्मत संदीप को मौका देना चाहती थी. चोटिल प्रसिद्ध कृष्णा की जगह राजस्थान ने उन्हें अपने साथ जोड़ा और इस गेंदबाज ने खुद को साबित कर दिया. आईपीएल के इतिहास में अपने नाम को अमर कर दिया.
आखिरी ओवर का रोमांच
19.1 ओवर- 1 रन (वाइड)
19.1 ओवर- 1 रन (वाइड)
19.1 ओवर- 0 रन (धोनी)
19.2 ओवर- 6 रन (धोनी)
19.3 ओवर - 6 रन (धोनी)
19.4 ओवर- 1 रन (धोनी)
19.5 ओवर- 1 रन (जडेजा)
19.6 ओवर- 1 रन (धोनी) यॉर्कर गेंद
मैच में राजस्थान ने पहले बल्लेबाजी थी और 20 ओवर में 8 विकेट पर 175 रन बनाए थे जिसके बाद सीएसके 20 ओवर में 6 विकेट पर 172 रन ही बना पाई. अश्विन ने मैच में 3 विकेट लिए और 22 गेंद पर 30 रन की पारी भी खेली थी. प्लेयर ऑफ द मैच के खिताब से नवाजे गए.
--- ये भी पढ़ें ---
* IPL 2023: ऑक्शन में नहीं मिला था कोई खरीददार, अब धोनी को यार्कर में फंसाया, राजस्थान ने 15 साल बाद किया किला फतह
* IPL 2023: संजू सैमसन के नाम दर्ज हुआ अनचाहा रिकॉर्ड, कोई खिलाड़ी नहीं चाहेगा इस लिस्ट में आना
स्पोर्ट्स से जुड़ी खबर के लिए सब्सक्राइब करें NDTV Sports HIndi
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं