विज्ञापन

वेस्टइंडीज के नाम जुड़ा ऐसा शर्मनाक रिकॉर्ड, जिससे 148 सालों से भाग रही थीं सभी टीमें

West Indies vs Australia, 3rd Test: 148 साल के टेस्ट इतिहास में पहली बार हुआ है जब किसी टीम की तरफ से टेस्ट क्रिकेट की एक पारी में सात बल्लेबाज शून्य पर आउट हुए हैं.

वेस्टइंडीज के नाम जुड़ा ऐसा शर्मनाक रिकॉर्ड, जिससे 148 सालों से भाग रही थीं सभी टीमें
वेस्टइंडीज को मिली शर्मनाक शिकस्त
  • वेस्टइंडीज और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज का आखिरी मुकाबला किंग्स्टन में खेला गया, जिसमें ऑस्ट्रेलिया ने 176 रन से जीत हासिल की.
  • वेस्टइंडीज की टीम दूसरी पारी में 27 रन पर सिमट गई, जिसमें सात बल्लेबाज बिना कोई रन बनाए आउट हुए, जो टेस्ट इतिहास में पहली बार हुआ.
  • इससे पहले छह बल्लेबाज बिना खाता खोले आउट होने का रिकॉर्ड बांग्लादेश, न्यूजीलैंड और दक्षिण अफ्रीका के नाम था, जिसमें बांग्लादेश के दो बार रिकॉर्ड दर्ज हैं
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।

West Indies vs Australia, 3rd Test: वेस्टइंडीज और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जाने वाले तीन मैचों की टेस्ट सीरीज का समापन सफलतापूर्वक हो चुका है. प्रतिष्ठित सीरीज का आखिरी मुकाबला 12 जुलाई से 14 जुलाई के बीच किंग्स्टन में खेला गया. जहां कंगारू टीम 176 रन के बड़े अंतर से बाजी मारने में कामयाब रही. मैच के दौरान वेस्टइंडीज की टीम दूसरी पारी में लक्ष्य का पीछा करते हुए महज 27 रनों पर ढेर हो गई. इस दौरान सात बल्लेबाज बिना खाता खोले आउट हुए. टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में पहली बार यह हुआ है जब किसी टीम के सात बल्लेबाज एक पारी में डक हुए हैं.

वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम से पहले यह शर्मनाक रिकॉर्ड संयुक्त रूप से तीन टीमों के नाम दर्ज था. ये टीमें कोई और नहीं बल्कि पड़ोसी देश बांग्लादेश के अलावा न्यूजीलैंड और दक्षिण अफ्रीका थी. एक टेस्ट मैच के एक पारी में इन टीमों के छह खिलाड़ी खाता नहीं खोल पाए थे. बांग्लादेश के नाम यह शर्मनाक रिकॉर्ड दो बार दर्ज है.

एक टेस्ट मैच की एक पारी में किसी टीम की तरफ से सर्वाधिक डक होने वाले खिलाड़ी

सात डक - वेस्टइंडीज - बनाम ऑस्ट्रेलिया - 2025

छह डक - बांग्लादेश - बनाम वेस्टइंडीज - 2002

छह डक - न्यूजीलैंड - बनाम पाकिस्तान - 2018

छह डक - बांग्लादेश - बनाम वेस्टइंडीज - 2022

छह डक - दक्षिण अफ्रीका - बनाम भारत - 1996

किंग्स्टन टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया को मिली जीत

बात करें वेस्टइंडीज और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले गए आखिरी टेस्ट मुकाबले के परिणाम के बारे में तो यहां टॉस जीतकर पहली पारी में ऑस्ट्रेलिया 225 रन बनाने में कामयाब हुई थी. जिसका पीछा करते हुए मेजबान टीम अपनी पहली पारी में 143 रन बनाने में कामयाब रही.

पहली पारी में मिली 82 रनों की बढ़त के साथ ऑस्ट्रेलिया अपनी दूरी पारी में 121 रन बनाने में कामयाब रही. जिसके बाद वेस्टइंडीज की टीम को चौथी पारी में जीत के लिए 204 रनों का लक्ष्य मिला.

छोटे से लक्ष्य को देख हर किसी को लग रहा था कि यह मुकाबला कैरेबियन टीम आसानी से अपने नाम कर लेगी. मगर स्टार्क के घातक गेंदबाजी के सामने वह टिक नहीं पाए.

बल्लेबाजी के दौरान चौथी पारी में वेस्टइंडीज की तरफ से सात बल्लेबाज शून्य पर आउट हुए. इसके अलावा दो बल्लेबाज सिंगल डिजिट में पवेलियन लौटे. जस्टिन ग्रीव्स (11) केवल दहाई का आंकड़ा छूने में कामयाब रहे. नतीजन पूरी टीम महज 27 रनों पर ढेर हो गई. 

यह भी पढ़ें- IND vs ENG: चौथे टेस्ट के लिए इंग्लैंड टीम में बदलाव, शोएब बशीर की जगह इस खतरनाक गेंदबाज की हुई टीम में एंट्री

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com