विज्ञापन
This Article is From Oct 19, 2022

स्लिप में खड़े फील्डर ने लपक लिया करिश्माई कैच, जिसे देख बल्लेबाज ही नहीं विश्व क्रिकेट यकीन नहीं कर पा रहा, देखें Video

Watch video William O'Donnell grabs a brilliant one-handed catch: Cricket Viral Video:  क्रिकेट के मैदान पर कभी-कभी ऐसे कैच खिलाड़ियों द्वारा लपक लिए जाते हैं जिसे देखकर हर कोई हैरान रह जाता है. अब एक खिलाड़ी कुछ ऐसा ही कैच मैच के दौरान लपका है जिसकी चर्चा पूरा क्रिकेट वर्ल्ड कर रहा है.

स्लिप में खड़े फील्डर ने लपक लिया करिश्माई कैच, जिसे देख बल्लेबाज ही नहीं विश्व क्रिकेट यकीन नहीं कर पा रहा, देखें Video
स्लिप में खड़े फील्डर ने लपक लिया करिश्माई कैच

Cricket Viral Video:  क्रिकेट के मैदान पर कभी-कभी ऐसे कैच खिलाड़ियों द्वारा लपक लिए जाते हैं जिसे देखकर हर कोई हैरान रह जाता है. अब एक खिलाड़ी कुछ ऐसा ही कैच मैच के दौरान लपका है जिसकी चर्चा पूरा क्रिकेट वर्ल्ड कर रहा है. दरअसल, 18 अक्टूबर को न्यूजीलैंड के ऑकलैंड में प्लंकेट शील्ड टूर्नामेंट के दौरान विलियम ओ'डॉनेल ने एक ऐसा कैच लपका जिसे देखकर फैन्स ही नहीं बल्कि क्रिकेट पंडित भी हैरान हैं. हुआ ये कि न्यूजीलैंड के घरेलू टूर्नामेंट में ऑकलैंड में खेले गए मैच के दौरान ऑकलैंड एसेस की ओर से खेल रहे ओ'डॉनेल (William O'Donnell grabs a brilliant one-handed catch) ने ओटागो वोल्ट्स टीम के बैटर डेल फिलिप्स का कैच लेग स्लिप में जाकर लपक लिया. 

SMAT 2022: फिर बोला पृथ्वी शॉ, सरफराज खान और यशस्वी जयसवाल का बल्ला, मिलकर मुंबई को क्वार्टर फाइनल में पहुंचाया

हुआ ये कि बैटर फिलिप्स ने मैच के 44वें ओवर में स्पिनर विलियम सोमरविले की गेंद पर फाइन स्विप शॉट खेलने की कोशिश की जिससे गेंद उनके बल्ले से लगकर लेग स्लिप की ओर गई, ऐसे में स्लिप में फील्डिंग कर रहे फील्डर ओ'डॉनेल ने जबरदस्त अंदाज में फुर्ती दिखाई और स्लिप से निकलकर लेग स्लिप की ओर जाकर हवा में डाइव मारकर नामुमकिन कैच को मुमकिन कैच में बदलकर रख दिया.

सोशल मीडिया पर इस कैच को देखकर लोग हैरान है. फैन्स और क्रिकेट पंडित यकीन ही नहीं कर पा रहे हैं कि इस तरह का कैच भी लिया जा सकता है.  

स्लिप में खड़ा फील्डिंग लेग स्लिप में जाकर कैच लपक ले, ऐसा क्रिकेट के मैदान पर काफी कम देखने को मिलता है. लेकिन इस मैच में ओ'डॉनेल ने असंभव को संभव कर दिखाया और मुश्किल कैच को लेकर फैन्स का दिल जीत लिया. 

यह दिग्गज बना ऑस्ट्रेलिया का नया वनडे कप्तान, ऑस्ट्रेलियाई बोर्ड का ऐलान

विश्व क्रिकेट के 'सिकंदर' ने फिर से दुनिया को चौंकाया, T-20 वर्ल्ड कप में मचाया गदर, पहले ही मैच में बना दिया रिकॉर्ड

सौरव गांगुली के साथ राजनैतिक गुगली या कर्मों का फल?

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com