
Netherlands vs England, 1st ODI: नीदरलैंड्स के खिलाफ इंग्लैंड की टीम ने इतिहास रच दिया और वनडे क्रिकेट का सबसे बड़ा स्कोर बना दिया. नीदरलैंड्स के खिलाफ पहले वनडे में इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी की और 5- ओवर में 4 विकेट पर 498 रन बनाए जो वनडे क्रिकेट के इतिहास में किसी भी टीम के द्वारा बनाया गया सबसे बड़ा स्कोर है. इंग्लैंड के जवाब में नीदरलैंड्स की टीम 49.4 ओवर्स में 266 रन ही बना सकी, इंग्लैंड यह मैच 232 रन से जीतने में सफल रहा. बता दें कि इंग्लैंड की पारी के दौरान जोस बटलर ने 70 गेंद 162 रन की नाबाद पारी खेली जिसमें 7 चौके और 14 छक्के शामिल रहे.
वहीं, डेविड मलान ने 109 गेंद पर 125 रन बनाए. इसके अलावा फिलिप साल्ट ने 93 गेंद पर 122 रन बनाकर टीम के स्कोर को 498 रन तक पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई. वहीं, लिविंग्स्टोन ने 22 गेंद पर 66 रन बनाकर धमाल मचा दिया. लियाम ने अपनी पारी में 6 चौके और 6 छक्के लगाए.
All 26 sixes from our new world record
— England Cricket (@englandcricket) June 18, 2022
Batting from a different planet.#NEDvENG pic.twitter.com/izuKJdd0iW
बता दें कि इंग्लैंड की पारी के दौरान कुल 26 छक्के लगे. यानि कुल मिलाकर 498 रन में 156 रन सिर्फ छक्के से आए. इंग्लैंड क्रिकेट ने अपने सोशल मीडिया पर इंग्लैंड की पारी का वीडियो भी शेयर किया है जिसे देखकर आप भी रोमांच के सागर में गोते लगाने पर मजबूर हो जाएंगे.
इंग्लैंड बल्लेबाजों की ऐसी आतिशी पारी देखकर फैन्स गदगद हैं. बता दें कि इंग्लैंड बल्लेबाजों की ऐसी पारी देखकर टेस्ट कप्तान बेन स्टोक्स ने ट्वीट किया और लिखा कि, 'ऐसा पहली बार हो सकता है कि हाइलाइट्स पूरे 50 ओवर हैं.'
Could be the first time that the highlights are the full 50 over's
— Ben Stokes (@benstokes38) June 17, 2022
इस मैच में जोस बटलर को प्लेयर ऑफ द मैच के खिताब से नवाजा गया. मैच बाद बटलर ने कहा कि इंग्लैंड की टीम आगे भी वनडे में 500 रनों को बनाने का पीछा करती रहेगी.
* ""इंग्लैंड के लिए ODI में यह कारनामा करने वाले पहले बल्लेबाज बनें लियाम लिविंगस्टोन, एबी डिविलियर्स का बड़ा रिकॉर्ड तोड़ने से चूके
* 'IND vs SA 4th T20I: इस वजह से आवेश खान ने मैन ऑफ द मैच पुरस्कार को किया पिता को समर्पित
* "IND vs SA 4th T20I: पंत फिर बल्ले से हुए नाकाम, तो अब इस पूर्व क्रिकेटर ने खड़ा किया बड़ा सवाल
IPL से जुड़ी Latest Updates के लिए अभी NDTV Sports Hindi को सब्सक्राइब करें. Click to Subscribe
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं