
- हसन तिलकरत्ने और जावेद मियांदाद की मुलाकात
- पीसीबी ने शेयर किया वीडियो
- हसन बोले -मिंयादाद से मिलने का एक सपना था
क्रिकेट में अपने चहेते खिलाड़ियों से मिलने का सपना सभी का होता है, फिर चाहे वे फैंस हो या फिर खुद क्रिकेटर ही क्यों ना रहे हों. ऐसी ही श्रीलंका के पूर्व क्रिकेटर का सपना पाकिस्तान में पूरा हो गया है. श्रीलंका के पूर्व टेस्ट कप्तान और मध्यक्रम के बल्लेबाज हसन तिलकरत्ने (Hashan Tillakaratne) की एक बहुत ही पुरानी इच्छा पूरी हो गई है. इस समय पाकिस्तान की महिला क्रिकेट टीम के कोच के रूप में पाकिस्तान में हैं.
यह पढ़ें- एशिया कप का आयोजन श्रीलंका में ही होगा, आधिकारिक घोषणा का इंतजार- रिपोर्ट
उन्होंने अपना क्रिकेट ज्यादातर 1990 के दशक में खेला और 1996 विश्व कप जीतने वाली टीम का हिस्सा थे. अपनी यात्रा के दौरान, तिलकरत्ने ने अपनी एक पुरानी इच्छा पूरी की, जो पाकिस्तान के पूर्व बल्लेबाज और कप्तान जावेद मियांदाद (Javed Miandad) से मिलने की थी. इन दोनों को मिलने के लिए एक बैठक का आयोजन किया गया. बैठक की व्यवस्था पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने की थी, जिसने उस बैठक का एक वीडियो भी ट्विटर पर साझा किया था. पीसीबी ने ट्विटर पर लिखा, "एक इच्छा पूरी हुई! पूर्व टेस्ट कप्तान और देश की महिला टीम के मौजूदा मुख्य कोच हसन तिलकरत्ने ने जावेद मियांदाद से मुलाकात की, जो 1990 के दशक में उनके खिलाफ खेले थे. "
A wish fulfilled! ✨
— Pakistan Cricket (@TheRealPCB) May 30, 2022
Former 🇱🇰 Test captain and current head coach of the country's women team, Hashan Tillakaratne meets the legendary Javed Miandad, having played against him in the 1990s 🤩🤝 pic.twitter.com/daAEkYZkc1
यह भी पढ़ें- IPL 2022 : क्या खोया क्या पाया, भारत के नजरिए से कैसा रहा आईपीएल का 15वां सीजन
तिलकरत्ने और मियांदाद दोनों ने एक-दूसरे के बारे में खूब बातें कीं और एक-दूसरे के खिलाफ खेलने के समय की कहानियां साझा कीं. श्रीलंकाई ने उल्लेख किया कि उन्होंने जितने भी खिलाड़ियों को खेलते देखा था, उनमें से वह मियांदाद "सर्वश्रेष्ठ" थे. तिलकरत्ने ने 83 टेस्ट में श्रीलंका का प्रतिनिधित्व किया और 42 से अधिक की औसत से 4545 रन बनाए थे. उन्होंने 11 शतक भी बनाए और 11 टेस्ट में श्रीलंका की कप्तानी की. उन्होंने अपने देश के लिए 200 वनडे भी खेले और लगभग 30 की औसत से 3789 रन बनाए थे.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं