
- एशिया कप श्रीलंका में होने की पूरी उम्मीद
- आधिकारिक ऐलान का इंतजार
- रिपोर्ट के मुताबिक अंतिम निर्णय ले लिया गया है
एशिया कप s(Asia Cup 2022) के आयोजन को लेकर काफी दिनों से चल रही अटकलें आखिरकार समाप्त हो गई हैं. ताजा रिपोर्ट के अनुसार श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड (SLC) ने आगामी एशिया कप के आयोजन के अधिकार हासिल कर लिए हैं. जय शाह (Jay Shah) जो एसीसी के अध्यक्ष भी हैं उन्होंने आईपीएल फाइनल के दौरान अहमदाबाद में श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड के अधिकारियों के साथ बातचीत की थी.
यह पढ़ें- इंग्लैंड में दक्षिण अफ्रीकी क्रिकेटर पर बुरी तरह से हुआ हमला, अभी तक दो बार हो चुका है ऑपरेशन
श्रीलंका क्रिकेट अधिकारियों और एसीसी अध्यक्ष ने अहमदाबाद में आईपीएल फाइनल से इतर मुलाकात की और इस बैठक के दौरान अधिकारियों ने बताया कि वे एशिया कप की मेजबानी करना चाहते हैं और इसकी व्यवस्था कर रहे हैं. श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड इस आयोजन की मेजबानी करने का इच्छुक है और उन्होंने बैठक के दौरान अपना रुख स्पष्ट किया.
यह भी पढ़ें- IPL 2022 : क्या खोया क्या पाया, भारत के नजरिए से कैसा रहा आईपीएल का 15वां सीजन
रिपोर्ट की मानें तो अहमदाबाद में हुई मीटिंग में इस बात पर फैसला हो चुका है कि एशिया कप का आयोजन श्रीलंका में ही करवाया जाएगा. अगस्त में ही इस टूर्नामेंट का आयोजन किया जाएगा और जो तारीख पहले तय की गई थी उसी तारीख यानी 27 अगस्त से ही खेला जाएगा. इससे पहले हालांकि यूएई और बांग्लादेश के नामों पर भी विचार किया जा रहा था क्योंकि श्रीलंका में हालात ठीक नहीं थे. श्रीलंका में आर्थिक मुद्दों पर चल रहे विरोध प्रदर्शन के बीच इस बात की पहले पूरी आशंका जताई जा रही थी कि एशिया कप को श्रीलंका से हटाकर कहीं और शिफ्ट किया जाएगा.