
South Africa vs West Indies, 1st Test: साउथ अफ्रीकी-वेस्टइंडीज के बीच पहले टेस्ट मैच में पहले दिन के खेल के बाद साउथ अफ्रीका ने अबतक अपनी पहली पारी में 8 विकेट पर 314 रन बना लिए हैं. साउथ अफ्रीकी की ओर से एडन मार्क्रम ने शानदार 115 रन की पारी खेली तो वहीं, डीन एल्गर ने 71 रन की पारी खेली, दोनों की पारी के दम पर साउथ अफ्रीकी टीम 314 रन बना पाने में सफल रहा है. वेस्टइंडीज की ओर से अल्जारी जोसेफ (Alzarri Joseph) ने 3 विकेट लिए हैं. इस टेस्ट मैच के पहले दिन जहां मार्क्रम के शतक ने सुर्खियां बटोरी तो वहीं जर्मेन ब्लैकवुड (Jermaine Blackwood) ने एल्गर का एक ऐसा कैच लिया जिसने महफिल लूट ली. इस कैच ने बल्लेबाज, फील्डर और गेंदबाज को भी कंफ्यूज कर दिया.
दरअसलस एल्गर ने जोसेफ की ऑफ साइड की बाहर जाती हुई गेंद पर अपर कट मारा जो सीधे थर्ड मैन की ओर गई, जहां, ब्लैकवुड मौजूद थे. थर्ड मैन की ओर गेंद हवा में आ रही थी, फील्डर ब्लैकवुड कैच लेने के लिए बिल्कुल तैयार थे, लेकिन गेंद उनके सिरे के ऊपर से निकल रही थी, ऐसे में ब्लैकवुड ने हवा में डाइव मारकर एक कमाल का कैच ले लिया और कैच लेते ही मैदान पर गिर गए. लेकिन ब्लैकवुड ने कैच को लेकर कुछ समय के लिए कोई जश्न नहीं मनाया और वो मैदान पर बिना कोई रिएक्ट किए हुए पड़े हुए थे.
ऐसे में अंपायर, गेंदबाज और बल्लेबाज नहीं समझ पाए कि ब्लैकवुड ने कैच ले लिया है या टपका दिया है. गेंदबाज ब्लैकवुड की ओर देखकर हैरान थे और बार-बार पूछ रहे थे कि क्या उसने कैच ले लिया है.
Jermaine Blackwood #SAvWI #WIvSApic.twitter.com/8KjdMed1wf
— Drink Cricket (@Abdullah__Neaz) February 28, 2023
हर खिलाड़ी उस वक्त कन्फ्यूज्ड हो गया था. तब जाकर थोड़ी देर के बाद कन्फ्यूज्ड मैदान पर उठे और कैच का जश्न मनाने लगे. तब कहीं जाकर गेंदबाज को राहत मिली.
--- ये भी पढ़ें ---
* "'UNBELIEVABLE! लॉलीपॉप गेंद पर जेम्स एंडरसन हुए आउट, न्यूजीलैंड ने ऐसे पलट दी बाजी, इंग्लैंड को 1 रन से हराकर विश्व क्रिकेट को चौंकाया- Video
* 'WTC FINAL में पहुंचने की रेस हुई दिलचस्प, अब इन 3 टीमों के पास है मौका
स्पोर्ट्स से जुड़ी खबर के लिए सब्सक्राइब करें NDTV Sports HIndi
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं