South Africa vs West Indies, 1st Test: साउथ अफ्रीकी-वेस्टइंडीज के बीच पहले टेस्ट मैच में पहले दिन के खेल के बाद साउथ अफ्रीका ने अबतक अपनी पहली पारी में 8 विकेट पर 314 रन बना लिए हैं. साउथ अफ्रीकी की ओर से एडन मार्क्रम ने शानदार 115 रन की पारी खेली तो वहीं, डीन एल्गर ने 71 रन की पारी खेली, दोनों की पारी के दम पर साउथ अफ्रीकी टीम 314 रन बना पाने में सफल रहा है. वेस्टइंडीज की ओर से अल्जारी जोसेफ (Alzarri Joseph) ने 3 विकेट लिए हैं. इस टेस्ट मैच के पहले दिन जहां मार्क्रम के शतक ने सुर्खियां बटोरी तो वहीं जर्मेन ब्लैकवुड (Jermaine Blackwood) ने एल्गर का एक ऐसा कैच लिया जिसने महफिल लूट ली. इस कैच ने बल्लेबाज, फील्डर और गेंदबाज को भी कंफ्यूज कर दिया.