
Simon Doull vs Virat Kohli: न्यूजीलैंड के पूर्व क्रिकेटर और कमेंटेटर Simon Doull ने विराट कोहली (Virat Kohli) की बल्लेबाजी पर सवाल खड़े कर दिए हैं. दरअसल, कोहली ने लखनऊ सुपरजायंट्स के खिलाफ मैच में 44 गेंद पर 61 रन की पारी खेली. आईपीएल में कोहली का यह 46वां अर्धशतक है. लेकिन साइमन डॉल (Simon Doull) कोहली की बल्लेबाजी से खुश नहीं हैं. दरअसल, जब कोहली अपने अर्धशतक के करीब थे तब विराट ने धीमी बल्लेबाजी की थी. जिसपर ही साइमन डॉल ने निशाना साधा है. दरअसल, कोहली जब 42 रन पर थे तो उन्हें 8 रन बनाने में 10 गेंद का सामना करना पड़ा था. कमेंट्री करते हुए साइमन डॉल ने कहा, 'कोहली अपने रिकॉर्ड के लिए खेल रहे हैं. उन्होंने ट्रेन सी तेजी के साथ शुरूआत की थी लेकिन 8 रन बनाने के लिए 10 गेंदें ली. यह चौंकाने वाला है.'
बता दें कि पॉवर प्ले में कोहली ने 25 गेंद पर 42 रन बना लिए थे. लेकिन फिर उन्हें अर्धशतक पर जाने के लिए 10 गेंद का सामना करना पड़ा था. किंग ने 35 गेंद पर अर्धशतक ठोकने का कमाल किया था लेकिन कमेंटेटर साइमन डॉल कोहली के अप्रोच से खुश नजर नहीं आ रहे थे.
Simon Doull : "Virat Kohli took 10 balls from 42 to 50, concerned about his personal milestone"#RCBvLSG #ViratKohli#DineshKarthik #RCBpic.twitter.com/hbuhQYSyVc
— Cricket With Abdullah 🏏 (@Abdullah__Neaz) April 11, 2023
वैसे, विराट ने अपने आईपीएल करियर का 46वां अर्धशतक जमाया. किंग ने अपनी पारी में 44 गेंद का सामना किया और साथ ही 4 चौके और 4 छक्के लगाए. डुप्लेसी ने 46 गेंद पर 79 रन की पारी खेली, जिसमें 5 चौके और 5 छक्के शामिल रहे. भले ही साइमन डॉल कोहली की बल्लेबाजी से खुश नहीं हैं लेकिन फैन्स उनकी शानदार बल्लेबाजी को देखकर गदगद नजर आए. अपनी पारी के दौरान किंग कोहली ने मार्क वुड के खिलाफ एक शानदार छक्का जमाया था जिसकी रफ्तार 149kmph की थी.
मैच में निकोलस पूरन के 19 गेंद में 62 रन और मार्कस स्टोइनिस के आक्रामक 65 रन की मदद से लखनऊ सुपर जाइंट्स ने आईपीएल के बेहद रोमांचक मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर को आखिरी गेंद पर एक विकेट से हरा दिया.
--- ये भी पढ़ें ---
* RCB vs LSG: इस मेगा रिकॉर्ड के साथ निकोलस पूरन ने आरसीबी से छीन लिया मुकाबला
* Rinku Singh के बल्लेबाज़ी का जादू Suhana Khan और Ananya Pandey पर कुछ इस अंदाज में चढ़ा, ऐसे किया इज़हार
स्पोर्ट्स से जुड़ी खबर के लिए सब्सक्राइब करें NDTV Sports HIndi
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं