एडम जैम्पा से निपटने के लिए Virat ने बनाया था खास प्लान, 'मैंने ठान लिया था कि...'

Adam zampa vs Virat Kohli: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे टी-20 में (IND vs AUS) विराट कोहली (Virat Kohli) अपने रंग में दिखे और 63 रन की पारी खेली, भारत को जीत दिलाने में कोहली ने अहम भूमिका निभाई. बता दें कि अपनी पारी के दौरान कोहली ने जैम्पा के खिलाफ भी रन बनाए, जिसने फैन्स का दिल जीत लिया

एडम जैम्पा से निपटने के लिए Virat ने बनाया था खास प्लान, 'मैंने ठान लिया था कि...'

कोहली के पास था खास प्लान

Adam zampa vs Virat Kohli: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे टी-20 में (IND vs AUS) विराट कोहली (Virat Kohli) अपने रंग में दिखे और 63 रन की पारी खेली, भारत को जीत दिलाने में कोहली ने अहम भूमिका निभाई. बता दें कि अपनी पारी के दौरान कोहली ने जैम्पा के खिलाफ भी रन बनाए, जिसने फैन्स का दिल जीत लिया. दरअसल, एडम जैम्पा (Adam Zampa vs Virat Kohli) के खिलाफ कोहली असहज नजत आते रहे हैं लेकिन तीसरे टी-20 में विराट ने जबरदस्त बल्लेबाजी की और लेग स्पिनर पर छक्के भी उड़ाए. 

मैच के बाद जब उनसे पूछा गया कि एडम जैम्पा (Virat Kohli on Adam Zampa) के खिलाफ आपकी रणनीति क्या थी तो किंग कोहली ने इसके बारे में खुलकर बात की. भारत के पूर्व कप्तान ने जैम्पा को लेकर कहा कि, 'मैंने उसपर प्रहार करने का मन पहले से ही मना लिया था. वह एक बेहतरीन गेंदबाज है, जब भी मैं उसके खिलाफ खेलता हूं तो वह मुझे मेरी स्कोरिंग दर को नियंत्रित करने की कोशिश करता है, मुझे पता था कि वह स्टंप पर गेंद करेगा, इसलिए मैं पहले से ही लेग स्टंप के बाहर खड़ा था.  पिछले गेम में मैं थोड़ा निराश था कि उसे एक चौका मारने के बाद मैं एक छक्का मारने की कोशिश करी थी, मुझे छक्का उड़ाने के बजाय  एक डबल के लिए जाना चाहिए था.'

भारतीय तेज गेंदबाज ने लिया संन्यास, इमोशनल पोस्ट शेयर कर रहा, 'मेरा सपना था कि मैं..'


बता दें कि वाइट बॉल फॉर्मेट में जैम्पा किंग कोहली को 8 दफा आउट कर चुके हैं. इस सीरीज के दूसरे टी-20 में भी विराट ऑस्ट्रेलिया लेग स्पिनर की गेंद पर बोल्ड हो गए थे.  बता दें कि कोहली के अलावा मैच में सूर्यकुमार यादव ने तूफानी पारी खेली, दोनों की अर्धशतकीय पारी के दम पर भारत यह मैच 6 विकेट से जीतने में सफल रहा. यादव जी ने 36 गेंद पर 69 रन बनाए जिसमें 5 चौके औऱ 5 छक्के शामिल थे तो वहीं कोहली ने अपनी 63 रन की पारी में 48 गेंद का सामना किया. विराट ने पारी में 3 चौके और 4 छक्के लगाए. 

दीपक हुड्डा दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सीरीज से हुए बाहर, इस खिलाड़ी को मिली जगह, जबकि..."रिपोर्ट"

Video: जीत के जश्न में इस तरह झूम उठे विराट और रोहित, ड्रेसिंग रूम की सीढ़ियों पर दिखाया ‘High Josh'

स्पोर्ट्स से जुड़ी Latest Updates के लिए अभी NDTV Sports Hindi को सब्सक्राइब करें. Click to Subscribe

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com