विज्ञापन
This Article is From Sep 26, 2022

Video: जीत के जश्न में इस तरह झूम उठे विराट और रोहित, ड्रेसिंग रूम की सीढ़ियों पर दिखाया ‘High Josh’

विराट कोहली (Virat Kohli) ने 48 गेंदों में 63 रन की पारी खेली, जिसमें तीन चौके और चार छक्के शामिल थे. आखिरी ओवर में आउट होने के बाद मैच को खत्म नहीं का अफसोस कोहली के चेहरे पर साफ देखा जा सकता था.

Video: जीत के जश्न में इस तरह झूम उठे विराट और रोहित, ड्रेसिंग रूम की सीढ़ियों पर दिखाया ‘High Josh’
Virat Kohli Rohit Sharma

IND vs AUS 3rd T20I: टीम डेविड और कैमरून ग्रीन की अर्धशतकीय पारियों के बाद डेनियल सैम्स की विस्फोटक बल्लेबाजी के दम पर ऑस्ट्रेलिया ने सात विकेट पर 186 रन बनाए थे. टारगेट का पीछा करते हुए भारतीय टीम ने पावरप्ले में ही 30 रन में अपने दोनों सलामी बल्लेबाज को गंवा दिया. जिसके बाद शानदार फॉर्म में चल रहे सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) और फॉर्म में वापसी कर चुके विराट कोहली (Virat Kohli) ने अपनी जबरदस्त बल्लेबाजी से टीम इंडिया की झोली में मैच को डालकर रख दिया. बचा खुचा काम हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) ने पूरा किया और चौका मार कर भारत को जीत दिलाई.

भारत ने रविवार को तीन मैचों की टी20 सीरीज (India vs Australia Series) के आखिरी मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया को 6 विकेट से हराया और 2-1 से ये सीरीज अपने नाम की. हैदराबाद में राजीव गांधी स्टेडियम में खेले गए इस रोमांचक मैच में जीत के बाद कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और विराट कोहली का जश्न देखने लायक था.

देखिए विराट और रोहित के जश्न का Video

आखिरी ओवर में भारत को जीत के लिए 11 रन चाहिए थे और कोहली स्ट्राइक पर थे. दबाव पूरी तरह गेंदबाज डेनियल सैम्स पर आ चुका था. पहली गेंद पर छक्का लगाने के बाद विराट आउट हो गए. सैम्स ने उन्हें एरोन फिंच के हाथों कैच कराया. मैच फंस चुका था और किसी भी करवट बैठ सकता था. निराश कोहली आउट होने के बाद अपने कप्तान रोहित के साथ जा कर बैठ गए.

क्रीज पर आए दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik)  ने सिंगल लेते हुए जीत की जिम्मेदारी पहले क्रीज पर सेट हार्दिक पांड्या को दे दी. पांड्या ने 20वे ओवर की पांचवी गेंद पर चौका लगाकर टीम को जीत दिलाई. जीत के तुरंत बाद कैमरामैन ने ड्रेसिंग रूम को दिखाया, जहां सीढ़ियों पर कोहली और रोहित खुशी से झूमते और एक दूसरे के गले लगते नजर आए. 

VIDEO: स्पोर्ट्स से जुड़ी Latest Updates के लिए अभी NDTV Sports Hindi को सब्सक्राइब करें. Click to Subscribe

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com