विज्ञापन
This Article is From May 11, 2016

वीरेंद्र सहवाग भी विराट कोहली पर हुए फिदा, बताया फटाफट क्रिकेट का सबसे खतरनाक बल्लेबाज

वीरेंद्र सहवाग भी विराट कोहली पर हुए फिदा, बताया फटाफट क्रिकेट का सबसे खतरनाक बल्लेबाज
विराट कोहली का प्रदर्शन दिन प्रतिदिन निखरता ही जा रहा है...(फाइल फोटो)
मुंबई: 2016 में अंतरराष्ट्रीय टी-20 के मैचों में विराट कोहली ने 13 मैचों में 625 रन बनाए हैं। इस दौरान उनका औसत 125.00 रहा है। शायद यही खूबी है जिसकी वजह से पूर्व क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग कोहली को मौजूदा वक्त का सबसे ख़तरनाक बल्लेबाज़ मानते हैं।

कोहली की बात ही अलग
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वाकई कोहली का कोहराम है, लेकिन जब बात फटाफट क्रिकेट खासकर आईपीएल की हो तो वहां कोहली वाकई विराट हो जाते हैं। मुंबई में एक कार्यक्रम के दौरान सहवाग ने कहा, "कई बल्लेबाज़ हैं लेकिन मुझे लगता है, कि मौजूदा वक्त में कोहली सबसे ख़तरनाक बल्लेबाज़ हैं। एबी डीविलियर्स हैं, डेविड वॉर्नर भी हैं...लेकिन जिस तरीके से कोहली खेल रहे हैं, रन बना रहे हैं, टी-20 में दो शतक उनके नाम हैं... मुझे लगता है इस वक्त वो सबसे ख़तरनाक हैं।'

सचिन के रिकॉर्ड भी छूट रहे पीछे
कोहली के कारनामे उन्हें सचिन जैसा बना रहे हैं। उनके चाहने वाले उनमें सचिन का अक्स देखते हैं। अपने बल्ले से कोहली सचिन के रिकॉर्ड को भी तोड़ते जा रहे हैं। सचिन ने आईपीएल के दौरान 2010 में 618 रन बनाए थे, 2011 में 553 जबकि कोहली ने 2013 में 634 रन बनाए, 2015 में 505। इस सीज़न में भी वह 500 के आंकड़े को पार कर चुके हैं।
 
विराट कोहली समय-समय पर रोल-मॉडल सचिन से गुर सीखते रहते हैं (फाइल फोटो)

तुलना ठीक नहीं
हालांकि वीरू मानते हैं, दोनो क्रिकेटरों के बीच तुलना ठीक नहीं है। उन्होंने कहा, "दो क्रिकेटरों की तुलना नहीं करनी चाहिए। लोग मेरी तुलना तेंदुलकर, विव रिचर्ड्स से करते थे, लेकिन वह वक्त अलग था। मुझे लगता है हमें सचिन और कोहली की तुलना नहीं करनी चाहिए।"

वन-डे और टी-20 में विराट कोहली अर्धशतक की औसत पर हैं, टेस्ट मैचों में उसके करीब, हालांकि औसत के सिद्धांत के अनुरूप जो उठता है वो गिरता भी है लेकिन फिलहाल कोहली विराट और विराट ही होते जा रहे हैं।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
वीरेंद्र सहवाग, विराट कोहली, टी-20 क्रिकेट, फटाफट क्रिकेट, सहवाग, कोहली, Virender Sehwag, Virat Kohli, T20 Cricket, Sehwag, Kohli
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com