विज्ञापन
This Article is From May 30, 2023

''माही भाई...'', CSK की खिताबी जीत के बाद विराट कोहली हुए गदगद, लिखा यह खास मैसेज

Virat kohli react on CSK IPL 2023 Winner: सीएसके की जीत पर विराट कोहली ने रिएक्ट किया है. कोहली ने इंस्टा स्टोरी पर पोस्ट शेयर की है और धोनी को बधाई दी है.

''माही भाई...'', CSK की खिताबी जीत के बाद विराट कोहली हुए गदगद, लिखा यह खास मैसेज
सीएसके की जीत पर कोहली ने किया रिएक्ट

Virat kohli react on CSK : आईपीएल फाइनल में सीएसके ने गुजरात (IPL Final CSK vs GT) को हराकर पांचवीं बार आईपीएल का खिताब जीत लिया. फाइनल में जडेजा (Jadeja) ने कमाल किया और आखिरी 2 गेंद पर 10 रन बनाकर चेन्नई की टीम को जीत दिला दी. सीएसके की जीत के बाद किंग विराट कोहली (Virat Kohli) ने रिएक्ट किया है. कोहली ने इंस्टा पोस्ट पर स्टोरी शेयर की है और सीएसके को बधाई दी है. अपने पोस्ट में कोहली ने जडेजा की तारीफ की है और साथ ही धोनी के लिए भी खास मैसेज किया है. कोहली ने सीएसके की जीत पर लिखा, ''What a चैंपियन, जडेजा वेलडन, स्पेशल मेंशन माही भाई..' जडेजा के लिए कोहली ने स्टार की इमोजी पोस्ट की है. 

6grrsodg

बता  दें कि सीएसके ने टॉस जीतकर गुजरात को पहले बैटिंग के लिए कहा था. गुजरात की ओर से बी साइ सुदर्शन के 47 गेंद में 96 रन की मदद से गत चैम्पियन गुजरात टाइटंस (GT) ने चार विकेट पर 214 रन बनाये. सुदर्शन ने अपनी पारी में आठ चौके और छह छक्के लगाये.उन्होंने महत्वपूर्ण साझेदारियां निभाकर गुजरात को विशाल स्कोर दिया. शुभमन गिल 20 गेंद में 39 और रिधिमान साहा अर्धशतक बनाकर आउट हुए.

हालांकि गुजरात की पारी खत्म होने के बाद बारिश आ गई जिससे मैच को रोकना पड़ा. जब मैच शुरू हुआ तो सीएसके को 171 रनों का टारगेट मिला था. चेन्नई ने आखिरी गेंद पर टारगेट हासिल कर खिताब अपने नाम करने में कामयाबी पाई. कॉनवे को प्लेयर ऑफ द मैच के खिताब से नवाजा गया तो वहीं शुभमन गिल प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट के खिताब से नवाजे गए. 

--- ये भी पढ़ें ---

* IPL 2023 Prize Money: धोनी की CSK पर हुई पैसों की बारिश, मिले इतने करोड़ ,गुजरात भी मालामाल, जानें पूरी लिस्ट
* जडेजा ने 2 गेंद में पलटी बाजी, धोनी ने उठाया गोद में, इयान बिशप की कमेंट्री, ऐसा था CSK की जीत का रोमांच, Video

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: