IPL 2023 Prize Money: आईपीएल फाइनल में सीएसके ने गुजरात (IPL Final CSK vs GT) को हराकर पांचवीं बार खिताब जीतने में कामयाबी पाई है. बता दें कि फाइनल में गुजरात को सीएसके (GT vs CSK) ने 5 विकेट से हरा दिया. बारिश से प्रभावित वाले इस मैच में सीएसके को 15 ओवर 171 रनों का लक्ष्य मिला था जिसे चेन्नई के बल्लेबाजों ने आखिरी गेंद पर हासिल कर लिया. जडेजा (Jadeja) 6 गेंद पर 15 रन बनाकर नाबाद रहे तो वहीं शिवम दुबे ने 21 गेंद पर 32 रन की पारी खेली. इसके अलावा गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) ने 26 और कॉनवे ने 47 रन बनाए. बता दें कि पहले खेलते हुए गुजरात ने 213 रन का स्कोर खड़ा किया था. साई सुदर्शन ने 47 गेंद पर 96 रन की पारी खेली थी. वहीं, आईपीएल का खिताब जीतने के बाद चैंपियन टीम सीएसके पर पैसे की बारिश हुई है. सीएसके कप्तान धोनी (MS Dhoni) को 20 करोड़ की ट्रॉफी थमाई गई है. ऐसे में जानें किसको क्या मिला
In #Final of #TATAIPL between #CSK & #GT
— IndianPremierLeague (@IPL) May 30, 2023
Here are the Herbalife Active Catch, Visit Saudi Beyond the Boundaries Longest 6 & Upstox Most Valuable Asset of the match award winners.@Herbalifeindia@VisitSaudi | #VisitSaudi | #ExploreSaudi@upstox | #InvestRight with Upstox pic.twitter.com/tGIemZAbFk
प्राइज मनी इस प्रकार है..
IPL विजेता - 20 करोड़ (ipl prize money 2023 winner)
IPL उपविजेता- 13 करोड़ रुपये
इनपर भी हुई पैसों की बारिश
IPL तीसरे नंबर की टीम- 7 करोड़ रुपये (मुंबई इंडियंस)
IPL चौथी नंबर की टीम- 6.5 करोड़ रुपये (लखनऊ सुपर जायंट्स)
IPL ऑरेंज कैप- 15 लाख रुपये
IPL पर्पल कैप- 15 लाख रुपये
IPL इमर्जिंग प्लेयर- 20 लाख रुपये
IPL मोस्ट वैल्यूएबल प्लेयर- 12 लाख रुपये
IPL गेम चेंजर ऑफ द सीजन- 12 लाख रुपये
IPL सुपर स्ट्राइकर ऑफ द सीजन- 12 लाख रुपये
IPL Final में मिले अवार्ड
IPL Final में इलेक्ट्रिक स्ट्राइकर: अजिंक्य रहाणे (सीएसके) - ₹1 लाख
IPL Final का गेमचेंजर: साई सुदर्शन (जीटी) - ₹1 लाख
IPL Final का Valuable Player: सुदर्शन - ₹1 लाख
IPL Final में सबसे ज्यादा चौका लगाने वाले खिलाड़ी : सुदर्शन - ₹1 लाख
फाइनल में सबसे लंबा छक्का: सुदर्शन - ₹1 लाख
फाइनल में बेहतरीन कैच: एमएस धोनी (सीएसके) - ₹1 लाख
प्लेयर ऑफ़ द फ़ाइनल: डेवोन कॉनवे (CSK) - ₹5 लाख
आईपीएल 2023 अवार्ड
विजेता: चेन्नई सुपर किंग्स (CSK); पुरस्कार राशि: ₹20 करोड़
उपविजेता: गुजरात टाइटन्स (GT) - ₹12.5 करोड़
फेयर प्ले अवार्ड: दिल्ली कैपिटल्स (DC) (ट्रॉफी)
ऑरेंज कैप: शुभमन गिल (GT), (17 मैचों में 890 रन, औसत: 59.33; स्ट्राइक रेट: 157.80; उच्चतम स्कोर: 129; 50s: 4; 100s: 3) - ₹10 लाख
पर्पल कैप: मोहम्मद शमी (17 विकेट में 28 विकेट, ओवर: 65, रन: 522, सर्वश्रेष्ठ: 4/11, औसत: 18.64, इकॉनमी: 8.03, स्ट्राइक रेट: 13.92, 4 विकेट हॉल: 2)) – ₹10 लाख
इमर्जिंग प्लेयर ऑफ़ द टूर्नामेंट: यशस्वी जायसवाल (राजस्थान रॉयल्स, 14 मैचों में 625 रन) - ₹10 लाख
मोस्ट वैल्यूएबल प्लेयर: शुभमन गिल (GT); 343 अंक - ₹10 लाख
सर्वाधिक चौके: शुभमन गिल (85 चौके) - ₹10 लाख
गेम-चेंजर ऑफ द सीजन: शुभमन गिल (गुजरात टाइटन्स); 1,305 फैंटेसी पॉइंट - ₹10 लाख
इलेक्ट्रिक स्ट्राइकर ऑफ़ द सीज़न: ग्लेन मैक्सवेल (रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर) - ₹10 लाख
कैच ऑफ़ द सीज़न: राशिद ख़ान (GT) - ₹10 लाख
सीजन का सबसे लंबा छक्का: फाफ डु प्लेसिस (आरसीबी, 115 मीटर छक्का) - ₹10 लाख
सीजन का हाईएस्ट स्कोर: शुभमन गिल- 129 बनाम आरसीबी
एक पारी में सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी आंकड़े: आकाश मधवाल (एमआई Vs सीएसके) द्वारा 5/5।
टूर्नामेंट में सर्वाधिक डॉट गेंदें: 193 गेंद, मोहम्मद शमी
सर्वाधिक मेडन: ट्रेंट बोल्ट (RR) ,10 मैचों में 3 मेडन
पिच और ग्राउंड पुरस्कार: वानखेड़े स्टेडियम, मुंबई और ईडन गार्डन्स, कोलकाता - ₹50 लाख
बतौर खिलाड़ी सबसे ज्यादा आईपीएल खिताब अंबाती रायडू (CSK) ने मंगलवार को जीत के साथ रोहित शर्मा के 6 ट्रॉफी के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली.
सबसे ज्यादा IPL खिताब (5): MI vs CSK
* अंबाती रायुडु का IPL से संन्यास, इस वजह से लिया फैसला, अभी तक कमा चुके हैं इतनी मोटी रकम
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं