विज्ञापन
This Article is From Feb 13, 2017

INDvsBAN: हैदराबाद की जीत से विराट कोहली खुश लेकिन दिल-दिमाग पर छाया है ऑस्‍ट्रेलिया

INDvsBAN: हैदराबाद की जीत से विराट कोहली खुश लेकिन दिल-दिमाग पर छाया है ऑस्‍ट्रेलिया
विराट कोहली ने कहा, उनका और टीम का ध्‍यान फिलहाल ऑस्‍ट्रेलिया सीरीज पर है (फाइल फोटो)
हैदराबाद में टीम इंडिया के बांग्‍लादेश के खिलाफ टेस्‍ट को पहले से ही 'बेमेल मुकाबला' माना जा रहा था. इसका कारण दोनों टीमों की रैंकिंग में काफी अंतर और टीम इंडिया का हाल का शानदार प्रदर्शन माना जा रहा था. टीम इंडिया जहां टेस्‍ट में इस समय नंबर वन टीम है जबकि बांग्‍लादेश की टेस्‍ट रैंकिंग इस समय 9वीं है. भारतीय टीम ने हाल ही में इंग्‍लैंड को टेस्‍ट में 4-0 के अंतर से शिकस्‍त दी है. ऐसे में हर किसी को उम्‍मीद थी कि भारतीय टीम बांग्‍लादेश के खिलाफ इस मैच में जीत हासिल करेगी. हुआ भी यही, विराट ब्रिगेड ने मैच में 208 रन की जीत के साथ सीरीज अपने नाम कर ली है. मैच में मिली जीत के बाद भारतीय कप्तान विराट कोहली ने भी कहा कि खिलाड़ियों का दिल और दिमाग पहले से ही ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बड़ी सीरीज पर लगा है जिसका पहला टेस्ट मैच 23 फरवरी से पुणे में खेला जाएगा. टीम इंडिया के कप्‍तान ने कहा कि सभी खिलाड़ी,  ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चार टेस्ट मैचों की सीरीज में इस सत्र में अब तक के अच्छे प्रदर्शन को ही आगे बढ़ाना चाहते हैं.

 कोहली ने कहा, ‘हमारे लिए इस सत्र में इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज काफी बड़ी थी लेकिन हमने उसे 4-0 से जीता और हम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उसे मजबूती प्रदान करना चाहते हैं. हर किसी का दिल और दिमाग उस सीरीज पर लगा है.’भारतीय टीम को बांग्लादेश को दो बार आउट करने के लिए संघर्ष करना पड़ा और मैच पांचवें दिन चाय के विश्राम से कुछ देर पहले समाप्त हुआ. लगातार चार टेस्ट सीरीज में दोहरे शतक जड़ने का नया रिकॉर्ड बनाने वाले कोहली ने बल्लेबाजी के लिये अनुकूल पिच पर अपने गेंदबाजों के प्रदर्शन की तारीफ की. उन्होंने कहा, ‘निश्चित तौर पर यह बल्लेबाजी के लिये अच्छा विकेट था. टॉस जीतना अच्छा रहा और बड़ा स्कोर खड़ा करने से मदद मिली. बांग्लादेश ने पहली पारी में अच्छी बल्लेबाजी की. हम अपनी रणनीति को अच्छी तरह से लागू करना चाहते थे. हमें अभी एक बड़ी सीरीज खेलनी है और गेंदबाज लय में है. कुल मिलाकर यह हमारे लिये अच्छा मैच रहा. ’ 'मैन ऑफ द मैच' बने कोहली ने कहा, ‘गेंदबाजों ने बल्लेबाजों को आउट करने का तरीका निकाला जिससे हमारी टीम के जज्बे का पता चलता है. हम अति उत्साह में नहीं आए. ईशांत शर्मा का स्पैल बेजोड़ था. यदि आपके पास दो विश्वस्तरीय स्पिनर हो तो आप तेज गेंदबाजों को गेंदबाजी करने के लिए कह सकते हो तथा उनके और स्पिनरों के बीच भागीदारी शानदार रही. उमेश वास्तव में शानदार गेंदबाजी कर रहे हैं.’

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
भारतvsबांग्‍लादेश, हैदराबाद टेस्‍ट, टीम इंडिया, INDIAvsBANGlADESH, Hyderabad Test, Team India, विराट कोहली, Virat Kohli, ऑस्‍ट्रेलिया टीम, Australia Team
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com