
Virat Kohli on retirement: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) विराट कोहली (Virat Kohli) को इंग्लैंड दौरे के लिए मनाने की पूरी कोशिश कर रहा है, लेकिन खबर लिखे जाने तक पूर्व कप्तान अभी भी संन्यास लेने के फैसले पर अड़े हुए हैं. विराट राजी होते हैं, या नहीं, यह 23 मई को साफ होगा कि कोहली संन्यास को लेकर अपना मन बदलते हैं या नहीं. लेकिन अगर कोहली (Kohli on retirement) संन्यास के फैसले पर कायम रहते हैं, तो यहां दो ऐसे बड़े रिकॉर्ड हैं, जिन्हें न तोड़ पाने का उन्हें खासा अफसोस रहेगा.
1. यह रिकॉर्ड बहुत ही बड़ा है !
विराट कोहली ने एक पुराने इंटरव्यू में कहा था कि टेस्ट फॉर्मेट से संन्यास लेने से पहले दस हजार रन बनाना उनका सपना है.फिलहाल कोहली वह 9230 रनों के काथ भारतीयों में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों में चार नंबर पर है. और उन्हें इस क्लब में शामिल होने के लिए 730 रन और बनाने की जरूरत है.
2. WTC इतिहास में सबसे ज्यादा रन
फिलहाल डब्ल्यू टेस्ट चैंपियनशिप में भारत के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड है. रोहित के फिलहाल 2716 रन हैं, तो कोहली के 2617 रन हैं. साफ है कि रोहित से आगे निकलने के लिए विराट को केवल 99 रन की जरूरत है. अगर विराट इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज में खेलते हैं, तो यह रिकॉर्ड आसानी से उनकी झोली में आ सकता है.
विराट पर भड़के नवजोत सिद्धू
र्व भारतीय बल्लेबाज नवजोत सिंह सिद्धू (Navjot Singh Sidhu) ने 20 जून से इंग्लैंड के खिलाफ शुरू हो रही पांच मैचों की टेस्ट सीरीज से पहले विराट के टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने के इरादे पर सवाल उठाया. BCCI के करीबी सूत्रों के अनुसार, 36 वर्षीय इस दिग्गज खिलाड़ी ने हाल ही में खेल के सबसे लंबे प्रारूप को छोड़ने की मंशा जाहिर की थी.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं