
Virat Kohli and Anushka Sharma Together at Mumbai: बीते कल (10 मई 2025) ऐसी खबरें सामने आई थीं कि रोहित शर्मा के बाद विराट कोहली ने भी टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने का मन बना लिया है. जिसके बाद से उनके चाहने वाले निराश हो गए हैं. लोग लगातार उनके भविष्य को लेकर अपनी भावनाएं जाहिर कर रहे हैं. इसी कड़ी में किंग कोहली का एक वीडियो सामने आया है. जिसमें वह अपनी पत्नी अनुष्का शर्मा के साथ कहीं बाहर नजर आ रहे हैं. @ImTanujSingh नाम के एक फैन ने क्यूट कपल्स का वीडियो सोशल मीडिया पर साझा करते हुए लिखा है, 'विराट कोहली और अनुष्का शर्मा आज मुंबई में एक साथ.'
सोशल मीडिया पर साझा किए गए इस वीडियो पर लोग अपना विचार भी साझा कर रहे हैं, जो कुछ इस प्रकार है-
VIRAT KOHLI & ANUSHKA SHARMA TOGETHER AT MUMBAI TODAY. ❤️ (Filmygyan).pic.twitter.com/Q2iOnpVKEk
— Tanuj (@ImTanujSingh) May 10, 2025
@ParthVinchurka1 नाम के क्रिकेट प्रेमी ने अपना विचार साझा करते हुए लिखा है, 'भाभी जी कृपा करके विराट भाई को समझाओ यार थोड़ा टेस्ट से रिटायरमेंट ना ले प्लीज.'
Bhabhiji kripaya kar k virat bhai ko samajao yarr thoda test se retirement na le please 🥺
— parth (virat kohli lover) (@ParthVinchurka1) May 10, 2025
@khagenbaro1 नाम के शख्स ने लिखा है, 'इस युद्ध के समय पर विरुष्का को एक साथ देख दिल थोड़ा हल्का हो गया... सुकून.'
Is war k time p ..en viruskha ko sath dekh kr Dil thoda halka h gya .. sukooon
— khagen Baro (@khagenbaro1) May 10, 2025
@RakeshHindu70 नाम के फैन ने लिखा है, 'किंग कोहली.'
King kohli 👑
— Rakesh Chaudhary (@RakeshHindu70) May 10, 2025
बता दें विराट कोहली की मौजूदा उम्र 36 साल है. उन्होंने अपने उम्दा खेल से हर किसी के दिल में अपना जगह बनाया है. देश के लिए उन्होंने 123 टेस्ट, 302 वनडे और 125 टी20 मुकाबलों में हिस्सा लिया है. इस बीच उनके बल्ले से टेस्ट की 210 पारियों में 46.85 की औसत से 9230, वनडे की 290 पारियों में 57.88 की औसत से 14181 और टी20 की 117 पारियों में 48.7 की औसत से 4188 रन निकले हैं.
यह भी पढ़ें- 'कुत्ते की दुम...', अपनी आदतों से बाज नहीं आया पाकिस्तान तो चिढ़ गया IPL स्टार, सीजफायर उल्लंघन पर भड़ास
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं