
Virat Kohli Birthday
भारत के स्टार बल्लेबाज़ विराट कोहली आज अपना 34 वां जन्मदिन सेलिब्रेट कर रहे हैं. विराट इन दिनों भारतीय टीम के साथ टी 20 विश्व कप खेलने के लिए ऑस्ट्रेलिया में हैं. दिग्गज क्रिकेटर के चाहने वाले भारत समेत दुनिया भर में मौजूद हैं. फैंस अपने अपने अंदाज़ में क्रिकेट के किंग कहे जाने वाले कोहली को जन्मदिन की बधाइयां दे रहे हैं.
Virat Kohli fans celebrating the birthday of their idol. pic.twitter.com/MLvP7OJrMx
— Johns. (@CricCrazyJohns) November 4, 2022
यह भी पढ़ें
माही का जबरा फैन, शादी कार्ड पर अपनी जगह छपवा दी महेंद्र सिंह धोनी की तस्वीर, धड़ल्ले से वायरल रहा वेडिंग कार्ड
फोटो में दिख रही दोनों बच्चियों ने की क्रिकेट के भगवान से शादी, एक बनी बॉलीवुड सुपरस्टार तो एक कहलाई बेस्ट वाइफ...पहचाना क्या?
विराट कोहली खाते हैं उबला और फीका खाना, फिट बॉडी, हेल्दी स्किन और बाल के लिए आप भी कर सकते हैं फॉलो
आईपीएल की टीम रॉयल चैंलेंजर्स ने भी विराट कोहली के जन्मदिन पर स्पेशल पोस्ट शेयर की है.
Happy Birthday, to the G.O.A.T!
— Royal Challengers Bangalore (@RCBTweets) November 5, 2022
One of the most fearless performers in World Cricket.@imVkohli
ನಮ್ಮ ವಿರಾಟ ರಾಜ! 👑#PlayBold#HappyBirthdayViratKohlipic.twitter.com/uu8sF0B4vV
वहीं विराट कोहली की पत्नी और अभिनेत्री अनुष्का शर्मा ने विराट की कुछ मज़ेदार तस्वीरें सांझा कर उनके जन्मदिन की बधाई उनको दी है.
इसी बीच कुछ फैंस ने विराट के जन्मदिन पर #ViratKohliBirthdayCDP हैशटैग के साथ उन्हें जन्मदिन विश किया है. वहीं ट्विटर पर आज #HappyBirthdayViratKohli और #ViratKohli ट्रेंड कर रहा है. पाकिस्तानी क्रिकेटर शाहनवाज दाहनी ने विराट कोहली को उनके जन्मदिन पर ख़ास संदेश भेजा है. जिसने हर किसी का दिल जीत लिया है.
शहनवाज ने कोहली के साथ तस्वीर पोस्ट करते हुए लिखा, "वह ऐसे कलाकार को जन्मदिन की बधाई देने के लिए शनिवार का इंताजर नहीं कर सके, जिसने क्रिकेट को सबसे ज्यादा खूबसूरत बना दिया." शहनवाज की इस अदा ने भारतीयों का दिल जीत लिया है. शहवनाज ने पोस्ट कर कोहली के लिए बड़ा कमेंट लिखा, तो भारतीय भी इस पाक पेसर पर जमकर प्यार लुटा रहे हैं.
Just couldn't wait for 5th Nov to wish the artist who made cricket the most beautiful. Happy birthday @imVkohli the #GOAT𓃵. Enjoy your day brother & Keep entertaining the world. . pic.twitter.com/601TfzWV3C
— Shahnawaz Dahani (@ShahnawazDahani) November 4, 2022
दुनिया भर में मौजूद विराट कोहली के फैंस, क्रिकेट जगत के तमाम विशेषज्ञ और वो हर शख्स जो विराट कोहली को चाहता है, अपने ही तरीके से उन्हें बधाई दे रहा है, उनकी कामयाबी और तरक्की की दुआ कर रहा है.
विराट कोहली मौजूदा विश्व कप में शानदार फॉर्म में चल रहे हैं. पाकिस्तान के खिलाफ विश्व कप के पहले ही मुकाबले में कोहली ने 82 रनों की यादगार पारी खेलकर भारत को बेहतरीन जीत दिलवाई. इसके बाद नीदरलैंड्स और बांग्लादेश के खिलाफ भी किंग का बल्ला जमकर बोला.