विज्ञापन
This Article is From Mar 16, 2024

'मलिंगा' बन लसिथ मलिंगा के सामने पहुंचे ईशान किशन, देखकर ऐसा था पूर्व गेंदबाज का रिएक्शन, Video

Ishan Kishan Copies Lasith Malinga, इस बार के आईपीएल में रोहित (Rohit Sharma) की जगह हार्दिक पंड्या (Haridik Pandya) मुंबई इंडियंस (MI) की कप्तानी करने वाले हैं

'मलिंगा' बन लसिथ मलिंगा के सामने पहुंचे ईशान किशन, देखकर ऐसा था पूर्व गेंदबाज का रिएक्शन, Video
Ishan Kishan Copies Lasith Malinga style: वायरल हुआ वीडियो

Ishan Kishan Copies Lasith Malinga: ईशान किशन अपने कूल अंदाज के लिए जाने जाते हैं. यही कारण है कि फैन्स उनकी हर एक हरकतों पर नजर भी रखते हैं. अब आईपीएल 2024 (IPL 2024) का आगाज होने वाला है. उससे पहले एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें ईशान मुंबई इंडियंस टीम के गेंदबाजों मेंटॉर लसिथ मलिंगा के साथ नजर आ रहे हैं. दरअसल, जो वीडियो मुंबई इंडियंस  (MI) की ओर से शेयर किया गया है उसमें ईशान पूर्व गेंदबाज मलिंगा की मल्टीकलर हेयर कैप विग को पहने हुए हैं और श्रीलंकाई पूर्व गेंदबाज की गेंदबाजी एक्शन की नकल करते हुए नजर आ रहे हैं. सोशल मीडिया पर यह वीडियो खूब वायरल हो रहा है. ((Lasith Malinga's Doppelganger ishan kishan)

वहीं, मलिंगा, ईशान की मजाकिया हरकत को देखकर मुस्कुराते हुए दिख रहे हैं. फैन्स इस वीडियो को देखक लगातार कमेंट भी कर रहे हैं. बता दें कि आईपीएल 2024 का आगाज 22 मार्च से होने वाला है. आईपीएल 2024 का पहला मैच आरसीबी और सीएसके के बीच चेन्नई में खेला जाएगा. वहीं, मुंबई इंडियंस की टीम अपना पहला मैच 24 मार्च को गुजरात टाइटंस के साथ अहमदाबाद में खेला जाएगा. 

ईशान किशन को बीसीसीआई ने सैंट्रल कॉन्टैक्ट से किया बाहर

घरेलू क्रिकेट न खेलने के कारण बीसीसीआई ने ईशान किशन को सैंट्रल कॉन्टैक्ट से बाहर का रास्ता दिखा दिया है. बीसीसीआई ने सीधे तौर पर कहा है कि जो भी खिलाड़ी घरेलू क्रिकेट को गंभीरता से नहीं लेंगे उनका चयन टीम इंडिया में सीधे नहीं होगा. ऐसे में ईशान के लिए यह आईपीएल काफी अहम है. देखना होगा कि इस आईपीएल में ईशान किशन किस तरह का परफॉर्मेंस कर पाते हैं. 

रोहित की जगह हार्दिक करेंगे कप्तानी

इस बार के आईपीएल में रोहित (Rohit Sharma) की जगह हार्दिक पंड्या (Haridik Pandya) मुंबई इंडियंस (MI) की कप्तानी करने वाले हैं हार्दिक को मुंबई ने ट्रेडिंग करके अपनी टीम में शामिल कर लिया था. रोहित को कप्तानी पद से हटाए जाने को लेकर काफी आलोचना हुई थी. लेकिन अब इस आईपीएल में सबकी नजर हार्दिक पंड्या पर रहने वाली है. 

यह भी पढ़ें: "Rashid Khan: अफगानिस्तान के राशिद खान ने रचा इतिहास, 25 साल की उम्र में ही ऐसा कमाल कर विश्व क्रिकेट को चौंकाया

यह भी पढ़ें: "राशिद खान नहीं बल्कि यह खिलाड़ी है अब तक का सर्वश्रेष्ठ T20 विदेशी खिलाड़ी, वसीम अकरम ने चुना

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: