Bangladesh Violence Live Updates: बांग्लादेश में ‘जुलाई विद्रोह' के एक प्रमुख नेता और इंकलाब मंच के प्रवक्ता शरीफ उस्मान हादी की छह दिनों तक जीवन के लिए संघर्ष करने के बाद गुरुवार रात सिंगापुर के एक अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई है. पिछले सप्ताह अज्ञात बंदूकधारियों ने हादी के सिर में गोली मार दी थी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए थे. हादी की मौत के बाद बांग्लादेश के कई हिस्सों में विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं और इस दौरान कई जगहों पर तोड़फोड़ की जा रही है. बांग्लादेश में बिगड़ते हालतों को देखते हुए ढाका में भारतीय हाई कमीशन की तरफ से भारतीय नागरिकों और स्टूडेंट्स के लिए एडवाइजरी भी जारी की गई है.
Bangladesh Violence Live Updates:
ढाका की सड़कों पर उमड़ा जनसैलाब
बांग्लादेश में प्रदर्शनकारी एक बार फिर बेकाबू होते दिख रहे हैं. शुक्रवार सुबह से ही बड़ी संख्या में प्रदर्शनकारी ढाका की सड़कों पर अपना विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. अब खबर आ रही है कि प्रदर्शनकारियों ने ढाका एयरपोर्ट को भी घेर लिया है. यहां उनके युवा नेता उस्मान हादी का शव किसी भी वक्त पहुंचने वाला है. पुलिस ने प्रदर्शनकारियों की भीड़ को देखते हुए एयरपोर्ट की सुरक्षा और बढ़ा दी है.
Bangladesh Violence Live Updates: बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी ने हिंसा की निंदा की
गंभीर रूप से बीमार पूर्व प्रधानमंत्री खालिदा जिया की बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी (बीएनपी) ने तोड़फोड़ की कड़ी निंदा की और कहा कि युनूस की अगुवाई वाली अंतरिम सरकार को अपनी जिम्मेदारी निभानी होगी. वहीं अपने संबोधन में, युनूस ने हादी की निर्मम हत्या में शामिल लोगों को शीघ्र न्याय के कटघरे में लाने का संकल्प लिया. उन्होंने कहा, “हत्यारों के प्रति कोई नरमी नहीं दिखाई जाएगी.”
Bangladesh Violence Live Updates: विरोध प्रदर्शन में मारा गया हिंदू व्यक्ति कौन था?
विरोध प्रदर्शन में मारे गए हिंदू व्यक्ति की पहचान दीपू चंद्र दास के रूप में की गई. स्थानीय और प्रत्यक्षदर्शी सूत्रों का हवाला देते हुए, बांग्लादेशी बंगाली मीडिया आउटलेट बार्टा बाजार ने बताया कि दीपू पर विश्व अरबी भाषा दिवस के अवसर पर कारखाने में एक कार्यक्रम के दौरान इस्लाम और पैगंबर मुहम्मद के बारे में अपमानजनक टिप्पणी करने का आरोप लगाया गया था.
Bangladesh Violence Live Updates: यूनुस सरकार ने हिंदू व्यक्ति की हत्या की निंदा की
बांग्लादेश में अंतरिम सरकार ने शुक्रवार को चल रहे विरोध प्रदर्शनों में एक हिंदू व्यक्ति की पीट-पीट कर हुई हत्या की निंदा की. सरकार ने फेसबुक पर एक पोस्ट में कहा, "हम मैमनसिंह में एक हिंदू व्यक्ति की पीट-पीट कर हत्या की तहे दिल से निंदा करते हैं. नए बांग्लादेश में ऐसी हिंसा के लिए कोई जगह नहीं है. इस जघन्य अपराध के अपराधियों को बख्शा नहीं जाएगा."
इस्लाम का अपमान करने के आरोप में भीड़ ने हिंदू व्यक्ति की पीट-पीटकर हत्या कर दी है.

Bangladesh Violence Live Updates: प्रदर्शनकारियों ने डेली स्टार के ऑफिस पर फिर हमला किया
प्रदर्शनकारियों ने ढाका में प्रमुख मीडिया हाउस द डेली स्टार के ऑफिस पर फिर से हमला किया है.
Bangladesh Violence Live Updates: यूथ फाउंडेशन ने भारत में बांग्लादेश मिशन के सामने विरोध प्रदर्शन किया
उत्तर पूर्व भारत के राज्यों के बारे में बांग्लादेशी नेताओं द्वारा की गई कथित विभाजनकारी और अपमानजनक टिप्पणियों की निंदा करते हुए, यूथ टीआईपीआरए फेडरेशन के सदस्यों ने अगरतला में बांग्लादेश सहायक उच्चायोग के सामने विरोध प्रदर्शन किया. नारे लगाते और तख्तियां दिखाते हुए, प्रदर्शनकारियों ने उन बयानों पर कड़ी नाराजगी व्यक्त की, जिन्होंने क्षेत्र के लोगों की भावनाओं और सम्मान को ठेस पहुंचाई है. कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच विरोध शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुआ.
Bangladesh Violence Live Updates: फरवरी चुनाव से पहले अंतरिम सरकार कर रही विरोध का सामना
बांग्लादेश में मुहम्मद यूनुस के नेतृत्व वाली अंतरिम सरकार सुधारों में देरी को लेकर विरोध प्रदर्शन और अपदस्थ नेता शेख हसीना की पार्टी अवामी लीग द्वारा अशांति की चेतावनियों से जूझ रही है, जिसे चुनाव में खड़ा होने से रोक दिया गया है. देश में 12 फरवरी को चुनाव होने हैं.
Bangladesh Violence Live Updates: भारतीय मिशन के बाहर हिंसा में 4 घायल
बांग्लादेश के चटगांव में भारतीय सहायक उच्चायोग के बाहर शुक्रवार को हिंसा भड़क गई, जिसमें दो पुलिस अधिकारियों सहित कम से कम चार लोग घायल हो गए. स्थानीय मीडिया की रिपोर्ट के अनुसार, कट्टरपंथी समूह इंकलाब मंच के प्रवक्ता शरीफ उस्मान हादी की मौत के बाद अशांति फैल गई.
Bangladesh Violence Live Updates: प्रदर्शनकारियों ने ढाका में सड़कों को ब्लॉक किया
उस्मान हादी की मौत के बाद हुई हिंसा के बाद शुक्रवार को ढाका के शाहबाग इलाके में कई प्रदर्शनकारियों को सड़कों को ब्लॉक कर दिया. बीबीसी न्यूज बांग्ला की एक रिपोर्ट के मुताबिक, शाहबाग में करीब 200 प्रदर्शनकारियों को सड़क जाम करते देखा गया.
Bangladesh Violence Live Updates: छात्र नेता उस्मान हादी का शव आज शाम वापस आएगा
खबरों के मुताबिक, छात्र नेता शरीफ उस्मान हादी का पार्थिव शरीर शुक्रवार शाम को बांग्लादेश वापस लाया जाएगा.
Bangladesh Violence Live Updates: आज 3 मीडिया हाउस नहीं छाप पाए अपना अखबार
बांग्लादेश में अशांति के बीच बांग्लादेश के तीन प्रमुख मीडिया हाउस- द डेली स्टार, प्रोथोम अलो और द बिजनेस स्टैंडर्ड शुक्रवार को अपना अखबार को नहीं छापेंगे. प्रदर्शनकारियों ने द डेली स्टार और प्रोथोम अलो के दफ्तरों में तोड़फोड़ की थी, वहां आग लगाया था.
प्रोथोम अलो ने एक बयान में कहा, "चूंकि प्रोथोम अलो के ऑफिस पर कल रात बड़े पैमाने पर हमले, तोड़फोड़ और आगजनी हुई, इसलिए इसका सामान्य संचालन जारी रखना संभव नहीं था. इसलिए, प्रोथोम अलो का अखबार आज प्रकाशित नहीं किया जा सका. इसका ऑनलाइन पोर्टल भी अस्थायी रूप से बंद है."
हालांकि बिजनेस स्टैंडर्ड के कार्यालय पर हमला नहीं हुआ, मीडिया हाउस ने कहा कि वह शुक्रवार के संस्करण को नहीं छापेगा क्योंकि सुरक्षा चिंताओं के कारण प्रेस बंद है.
Bangladesh Violence Live Updates: भारत के सहायक उच्चायोग के बाहर भारी सुरक्षा तैनात की गई
बांग्लादेश के चटगांव में भारतीय सहायक उच्चायोग के बाहर बड़े पैमाने पर तैनाती की गई है. कैंपस के बाहर सेना तैनात कर दी गई है. इससे पहले, प्रदर्शनकारियों के एक समूह ने छात्र नेता शरीफ उस्मान हादी की मौत के बाद आयोग के बाहर धरना दिया. प्रदर्शनकारी गुरुवार को स्थानीय समयानुसार रात करीब 11 बजे आयोग के कार्यालय के बाहर जमा हुए.
Massive security deployment now outside Indian Assistant High Commission in Chittagong, Bangladesh after last night’s attempted attack and stone pelting. Army has been deployed. pic.twitter.com/jSzrxVbYOx
— Aditya Raj Kaul (@AdityaRajKaul) December 19, 2025
Bangladesh Violence Live Updates: भीड़ ने छायानौत संस्कृति भवन में की तोड़फोड़- आग भी लगाया
उस्मान हादी की मौत की खबर के बाद गुस्साई भीड़ ने कल देर रात धानमंडी स्थित छायानौत संस्कृति भवन में तोड़फोड़ की और आग लगाने का काम किया. छायानौत संस्कृति भवन ढाका, बांग्लादेश में स्थित एक प्रतिष्ठित सांस्कृतिक केंद्र और संगीत विद्यालय है, जो बंगाली भाषा, संगीत, नृत्य और संस्कृति को संरक्षित और बढ़ावा देने के लिए समर्पित है.


Bangladesh Violence Live Updates: "मैं अब सांस नहीं ले सकता, बहुत अधिक धुआं है"
बांग्लादेश में प्रदर्शनकारियों ने देश के सबसे बड़े मीडिया हाउस- डेली स्टार और प्रोथोम अलो के ऑफिस में जबरदस्त तोड़फोड़ की है. डेली स्टार के दफ्तर में आग लगा दी गई. न्यूज एजेंसी एएफपी से बात करते हुए डेली स्टार के एक पत्रकार ने कहा, "मैं अब सांस नहीं ले पा रहा हूं. बहुत ज्यादा धुआं है. मैं अंदर हूं. ये मुझे मार रहे हैं."
फायर डिपार्टमेंट के अधिकारियों ने बताया कि डेली स्टार बिल्डिंग में लगी आग पर गुरुवार को स्थानीय समयानुसार देर रात 1:40 बजे काबू पा लिया गया.
Bangladesh Violence Live Updates: भारत के सहायक उच्चायोग के बाहर धरना प्रदर्शन
छात्र नेता शरीफ उस्मान हादी की मौत के बाद प्रदर्शनकारियों के एक समूह ने बांग्लादेश के चट्टोग्राम में भारतीय सहायक उच्चायोग के बाहर धरना दिया. न्यूज एजेंसी पीटीआई की एक रिपोर्ट में कहा गया है कि प्रदर्शनकारी गुरुवार को स्थानीय समयानुसार रात करीब 11 बजे आयोग के कार्यालय के बाहर एकत्र हुए. धरने की जानकारी मिलते ही पुलिस तुरंत घटनास्थल पर पहुंची.
Bangladesh Violence Live Updates: सरकार ने हादी के सम्मान में राजकीय शोक की घोषणा की
बांग्लादेश में मुहम्मद यूनुस के नेतृत्व वाली अंतरिम सरकार ने छात्र नेता शरीफ उस्मान हादी के सम्मान में शनिवार को राजकीय शोक की घोषणा की है, जिसमें राष्ट्रीय झंडे आधे झुकाए जाएंगे और पूरे देश में विशेष प्रार्थना की योजना बनाई जाएगी.
Bangladesh Violence Live Updates: यूनुस सरकार का तुगलकी फरमान, आवामी लीग के सदस्यों को देखते ही गिरफ्तारी के आदेश
बांग्लादेश की अंतरिम सरकार के गृह मामलों के सलाहकार जहांगीर आलम चौधरी ने पुलिस को निर्देश दिया है कि आवामी लीग के सदस्यों को बिना यह जांच किए कि उनके खिलाफ कोई मामला दर्ज है या नहीं, देखते ही गिरफ्तार किया जाए. स्थानीय मीडिया ने यह जानकारी दी है. बताया गया है कि चौधरी ने यह टिप्पणी बुधवार दोपहर नारायणगंज जिले में की, जहां एंटी-डिस्क्रिमिनेशन स्टूडेंट मूवमेंट के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने उन्हें घेरकर सात मांगों को लेकर प्रदर्शन किया.
कौन था शरीफ उस्मान हादी? जिसकी हत्या से बांग्लादेश में फैली अशांति
बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना के खिलाफ हिंसक आंदोलन का बिगुल बजाने में उस्मान हादी का ही हाथ था. जुलाई विद्रोह की सफलता के बाद हादी और उनके साथियों ने इंकलाब मंच बनाया.
डेली स्टार अखबार के 30 से ज़्यादा पत्रकारों को आर्मी ने बचाया
ढाका में फंसे डेली स्टार अखबार के 30 से ज़्यादा पत्रकारों और स्टाफ़ को बांग्लादेश आर्मी और फायर ब्रिगेड ने स्काई लैडर का इस्तेमाल करके बचाया. प्रदर्शनकारियों ने बिल्डिंग में आग लगा दी थी और जिसके बाद ये सभी छत पर छुप गए थे.
सीनियर बांग्लादेशी पत्रकार नूरुल कबीर पर हमला
सीनियर बांग्लादेशी पत्रकार नूरुल कबीर पर गुस्साई भीड़ ने हमला किया. उन्हें उनकी कार से खींचकर पीटा गया।.वे न्यू एज अखबार के एडिटर हैं।
यूनुस ने राष्ट्रीय शोक दिवस घोषित किया
मोहम्मद यूनुस ने इंकलाब मंच के प्रवक्ता की मौत पर राष्ट्रीय शोक दिवस की घोषणा की.
बांग्लादेश की अंतरिम सरकार के प्रमुख मुहम्मद यूनुस ने शांति की अपील की
इंकलाब मंच के प्रवक्ता और जुलाई विद्रोह के प्रमुख नेता उस्मान हादी की मौत हो गई है. उनकी मौत के बाद ढाका में विरोध प्रदर्शन शुरू हो गए. विरोध प्रदर्शन को देखते हुए बांग्लादेश की अंतरिम सरकार के प्रमुख मुहम्मद यूनुस ने शांति की अपील की
VIDEO | Bangladesh's interim government chief Muhammad Yunus appeals for peace as Sharif Osman Hadi, a prominent leader of the July Uprising and a spokesperson of the Inqilab Manch who was shot last week, died on Thursday night while undergoing treatment at a Singapore hospital… pic.twitter.com/nej9SUJs3h
— Press Trust of India (@PTI_News) December 18, 2025
भारतीय हाई कमीशन ने भारतीय नागरिकों और स्टूडेंट्स के लिए जारी की एडवाइजरी
ढाका में भारतीय हाई कमीशन की तरफ से भारतीय नागरिकों और स्टूडेंट्स के लिए एडवाइजरी जारी करते हुए कहा गया है कि अपने घरों से बाहर निकलने से बचे. साथ ही हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया गया है.
