विज्ञापन
1 hour ago

Bangladesh Violence Live Updates: बांग्लादेश में ‘जुलाई विद्रोह' के एक प्रमुख नेता और इंकलाब मंच के प्रवक्ता शरीफ उस्मान हादी की छह दिनों तक जीवन के लिए संघर्ष करने के बाद गुरुवार रात सिंगापुर के एक अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई है. पिछले सप्ताह अज्ञात बंदूकधारियों ने हादी के सिर में गोली मार दी थी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए थे. हादी की मौत के बाद बांग्लादेश के कई हिस्सों में विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं और इस दौरान कई जगहों पर तोड़फोड़ की जा रही है. बांग्लादेश में बिगड़ते हालतों को देखते हुए ढाका में भारतीय हाई कमीशन की तरफ से भारतीय नागरिकों और स्टूडेंट्स के लिए एडवाइजरी भी जारी की गई है.

Bangladesh Violence Live Updates:

बांग्लादेश की अंतरिम सरकार के प्रमुख मुहम्मद यूनुस ने शांति की अपील की

इंकलाब मंच के प्रवक्ता और ​​जुलाई विद्रोह के प्रमुख नेता उस्मान हादी की मौत हो गई है. उनकी मौत के बाद ढाका में विरोध प्रदर्शन शुरू हो गए. विरोध प्रदर्शन को देखते हुए बांग्लादेश की अंतरिम सरकार के प्रमुख मुहम्मद यूनुस ने शांति की अपील की

भारतीय हाई कमीशन ने भारतीय नागरिकों और स्टूडेंट्स के लिए जारी की एडवाइजरी

ढाका में भारतीय हाई कमीशन की तरफ से भारतीय नागरिकों और स्टूडेंट्स के लिए एडवाइजरी जारी करते हुए कहा गया है कि अपने घरों से बाहर निकलने से बचे. साथ ही हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया गया है.

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com