विज्ञापन
39 seconds ago

India vs Sri Lanka, Under-19 Asia Cup Semi-Final Live Updates: दुबई के आईसीसी अकादमी ग्राउंड पर टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी कर रही श्रीलंका ने 84 के स्कोर पर छह विकेट गंवा दिए हैं. कनिष्क चौहान ने एक ओवर में दो झटके दिए हैं. 12 ओवर के बाद श्रीलंका का स्कोर 81/5 है. बता दें, भारत ने अंडर-19 एशिया कप के सेमीफाइनल में श्रीलंका के खिलाफ टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया है. गीले आउट फील्ड के चलते मैच करीब 5 घंटे की देरी से शुरू हुआ है. मैच 20-20 ओवरों का होगा. टूर्नामेंट में अजेय भारतीय टीम की कोशिश जीत के साथ फाइनल में पहुंचने की होगी. भारत ने ग्रुप स्टेज में यूएई, पाकिस्तान और मलेशिया को हराया था. भारत के युवा बल्लेबाजों ने कमाल की बल्ल्बेाजी की है. खासकर वैभव सूर्यवंशी और अभिज्ञान कुंडू ने अपनी बल्लेबाजी से धमाका किया है. वैभव ने यूएई के खिलाफ मैच में 171 रन की पारी खेली थी तो वहीं, अभिज्ञान ने मलेशिया के खिलाफ मैच में 125 गेंदों पर नाबाद 209 रनों तूफानी पारी खेली थी. आज भी सेमीफाइनल में भारतीय युवा बल्लेबाजों से धमाके की उम्मीद होगी. (Live Scorecard)

ऐसी है दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन

भारत U19 प्लेइंग XI: आयुष म्हात्रे (कप्तान), वैभव सूर्यवंशी, आरोन जॉर्ज, विहान मल्होत्रा, वेदांत त्रिवेदी, अभिज्ञान कुंडू (विकेटकीपर), कनिष्क चौहान, हेनिल पटेल, खिलान पटेल, दीपेश देवेंद्रन, किशन कुमार सिंह 

श्रीलंका U19 प्लेइंग XI: विमथ दिनसारा (कप्तान), कविजा गमागे, वीरन चामुदिथा, डुलनिथ सिगेरा, एडम हिल्मी (विकेटकीपर), किथमा विथानापतिराना, रासिथ निमसारा, सेठमिका सेनेविरत्ने, विग्नेश्वरन आकाश, सनुजा निदुवारा, चमिका हीनतिगाला

Here are the LIVE Updates of India Vs Sri Lanka, Semifinal 1, U19 Asia Cup 2025, Straight from ICC Academy Ground, Dubai

IND U19 vs SL U19 semifinal Live Score: भारत को छठी सफलता

भारत को छठी सफलता मिली है. खिलान पटेल ने आधम हिल्मी को शिकार बनाया. वेदांत त्रिवेदी ने शानदार कैच लपका है शॉर्ट प्वाइंट पर.
12.5 ओवर: श्रीलंका 84/6

IND U19 vs SL U19 semifinal Live Score: कनिष्क चौहान का बेहतर ओवर

कनिष्क चौहान का बेहतर ओवर रहा. इस ओवर में दो विकेट आए. पहले उन्होंने ओवर की पहली गेंद को विमथ दिनसारा को फिर किथमा विथनापतिराना का शिकार किया. भारतीय गेंदबाजों की अच्छी वापसी. 
12.0 ओवर: श्रीलंका 81/5

IND U19 vs SL U19 semifinal Live Score: 10 ओवर हुआ

10 ओवर हुआ. इस ओवर से 9 रन आए हैं. बीते कुछ ओवरों से श्रीलंकाई बल्लेबाज हर ओवर में बाउंड्री बटोर रहे हैं. श्रीलंका ने पहले 10 ओवरों में 64 रन बटोरे लिए हैं. भारत की नजर यह साझेदारी तोड़ने पर है. 
10.0 ओवर: भारत 64/3

IND U19 vs SL U19 semifinal Live Score: ओवर से आए सिर्फ 2 रन

इस ओवर से सिर्फ 2 रन आए हैं. श्रीलंका का स्कोर 50 पार हो चुका है. अब 11 ओवर और बचे हैं. श्रीलंकाई बल्लेबाज रनों की गति बढ़ाना चाहेंगे. अगर श्रीलंका इसी तरह से खेलती रही तो वह 115 का स्कोर कर पाएगी. आखिरी ओवर से भी 6 रन आए.
9.0 ओवर: श्रीलंका 55/3

IND U19 vs SL U19 semifinal Live Score: सात रन का एक और ओवर

एक और ओवर सात रन का. ओवर की पांचवीं गेंद पर चौका आया है. विमथ दिनसारा ने कनिष्क चौहान को चौका मारा है. श्रीलंका अपने रन रेट को बढ़ाना चाहेगी. शुरुआत में तीन विकेट गंवाने के बाद श्रीलंका की कोशिश बड़ा स्कोर बनाने पर.
8.0 ओवर: श्रीलंका 49/3

IND U19 vs SL U19 semifinal Live Score: 50 के स्कोर की तरफ श्रीलंका

श्रीलंका का स्कोर 50 के करीब है. चमिका हीनतिगाला और विमथ दिनसारा ने बीते दो ओवरों में रनों की गति तेज की है. इस ओवर से भी 7 रन आए हैं. ओवर की पांचवीं गेंद पर चौका आया. 
7.0 ओवर: श्रीलंका 42/3

IND U19 vs SL U19 semifinal Live Score: एक और अच्छा ओवर

भारत के नजरिए से एक और अच्छा ओवर. इस ओवर से 7 रन आए. पहली गेंद पर विकेट आया. अभी चमिका हीनतिगाला और विमथ दिनसारा क्रीज पर हैं. दोनों की कोशिश श्रीलंक को बड़े स्कोर की तरफ लेकर जाने की होगी. 
6.0 ओवर: श्रीलंका 35/3

IND U19 vs SL U19 semifinal Live Score: भारत को मिली तीसरी सफलता

भारत को तीसरा विकेट मिला है. रन आउट हुए कविजा गमागे. श्रीलंका मुश्किल में. डायरेक्ट हिट था. वेदांत त्रिवेदी का डायरेक्ट थ्रो. हा ना हा ना और शॉर्ट मिड-विकेट से वेदांत से सीधे विकेटकीपर की तरफ थ्रो किया. भारत अच्छी स्थिति में. इस विकेट के साथ ही श्रीलंकाई कप्तान पर दबाव बढ़ रहा होगा.
5.1 ओवर: श्रीलंका 28/3

IND U19 vs SL U19 semifinal Live Score: 5 ओवर पूरे

वर हो चुके हैं और श्रीलंका सिर्फ 28 रन बटोर पाई है और उसने दो विकेट गंवा दिए हैं. पहला पावरप्ले 4 ओवर का रहा. गेंदबाजी में बदलाव हुआ है और अब एक छोर से हेनिल पटेल हैं. इस ओवर से सिर्फ 2 रन आए हैं. 
5.0 ओवर: श्रीलंका 28/2

IND U19 vs SL U19 semifinal Live Score: भारत को मिली दूसरी सफलता

भारत को दूसरी सफलता मिली. दीपेश ने शिकार किया. वीरान चामुदिथा को जाना होगा. नकल बॉल थी. अतिरिक्त पेस था. किशन ने आसान सा कैच लपका. भारत के लिए एक और अच्छा ओवर. यह पावरप्ले का आखिरी ओवर है. वीरान चामुदिता को जाना होगा. मिड-ऑफ पर लपके गए. 
3.4 ओवर: श्रीलंका 25/2

IND U19 vs SL U19 semifinal Live Score: भारत के नजरिए से अच्छा ओवर

भारत के नजरिए से अच्छा ओवर है. इस ओवर में भारत को विकेट मिला है. हालांकि, ओवर की आखिरी गेंद पर चौका आया है. इस ओवर से सिर्फ 4 रन आए हैं. 
3.0 ओवर: भारत 19/1

India vs Sri Lanka Live Score: भारत को पहली सफलता

किशन कुमार ने भारत को पहली सफलता दिलाई है. खराब शॉर्ट खेलकर आउट हुए डुलनिथ सिगेरा. वह गेंद की पेस से खेलना चाह रहे थे. सीधे बल्ले से मिड ऑन के ऊपर से मारने का प्रयास था. लेकिन गति से गच्चा खा जए. उन्हें जाना होगा. भारत को मिली पहली सफलता. 
2.3 ओवर: श्रीलंका 15/1 

India vs Sri Lanka Live Score: हेनिल पटेल का महंगा ओवर

वीरन चामुदिथा की शानदार बल्लेबाजी. ओवर की पांचवीं गेंद पर जबरदस्त कनेक्शन हुआ था और काउ कॉर्नर की तरफ चार रन बटोरे. इसके बाद आखिरी गेंद पर हेनिल पटेल ने लेंथ खीचीं और उसे डीप कवर की दिशा में खेलकर चार रन बटोरे. 
2.0 ओवर: श्रीलंका 15/0    

IND U19 vs SL U19 semifinal Live Score: पहला ओवर पूरा

पहला ओवर पूरा हुआ. श्रीलंकाई बल्लेबाजों की नजरें विस्फोटक तौर पर मैच खेलने की होगी. क्योंकि मैच सिर्फ 20 ओवरों का है. पहले ओवर की आखिरी गेंद पर वीरन चामुदिथा ने छक्का जड़ा है. किशन कुमार का बढ़िया ओवर.

1.0 ओवर: श्रीलंका 6/0 
  

IND U19 vs SL U19 semifinal Live Score: एक्शन शुरू

एक्शन शुरू हुआ. डुलनिथ सिगेरा और वीरन चामुदिथा की सलामी जोड़ी क्रीज पर है. भारत के लिए किशन कुमार गेंदबाजी की शुरुआत करेंगे.

IND U19 vs SL U19 semifinal Live Score: भारत पहले करेगा गेंदबाजी

ऐसी है लाइनअप. 

IND U19 vs SL U19 semifinal Live Score: बल्लेबाजी के लिए बेहतर पिच

पिच बल्लेबाजी के लिए बेहतर है. हालांकि, तेज गेंदबाजों को मदद जरूर मिलेगी. स्कूल एंड से तेज गेंदबाज फायदे में रहेंगे. समस्या यह है कि पिच के बगल वाली पिच को ग्रीन कारपेट से कवर किया गया है. मैदान तैयार है. धूप खिल गई है. थोड़ी ही देर में मैच शुरू हो सकता है.

IND U19 vs SL U19 semifinal Live Score: 20 ओवरों का होगा मैच

20 ओवरों का होगा मुकाबला. भारत पहले गेंदबाजी कर रही है. 

IND U19 vs SL U19 semifinal Live Score: अब इतने बजे होगा मुआयना

अच्छी खबर है. मैच का मुआयना 3:20 पर होगा. तब पता चलेगा कि मैच होगा या नहीं. अगर 3:20 पर भी मैच शुरू नहीं हुआ तो मैच का रद्द होना तय होगा. ताजा अपडेट है कि कवरेज 3:20 पर शुरू होगी.

IND U19 vs SL U19 semifinal Live Score: अब 40 मिनट बाकी

अब 40 मिनट बाकी है. कट ऑफ टाइम के लिए. बहुत समय नहीं है. टॉस को लेकर अभी तक कोई जानकारी नहीं आई है. अगर मैच शुरू नहीं हुआ तो भारत फाइनल में होगा. जिस पिच पर मैच होना है, उसके बगल वाली पिच को लेकर चिंता है.

IND U19 vs SL U19 semifinal Live Score: पाकिस्तान ने जीता टॉस

पाकिस्तान ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला लिया है. यह मैच 27 ओवरों का है. इस मैच की विजेता टीम फाइनल में पहुंचेगी. जबकि टीम इंडिया और श्रीलंका के बीच होने वाला मुकाबला अभी तक शुरू नहीं हुआ है, उस मैच का टॉस भी नहीं हुआ है.

IND U19 vs SL U19 semifinal Live Score: कब होगा अगला इंस्पेक्शन

जिस पिच पर मैच होना है, उसके बगल वाली पिच पर काफी पैच हैं. जिसे ग्रीन कवर से ढका गया है. अंपायर की चिंता खिलाड़ियों की चोट को लेकर है. भारत और श्रीलंका चाहेंगे कि मैच हो. लेकिन अभी तक कोई फैसला नहीं हुआ है. देखना होगा कि कब मैच शुरू होता है. अगला इंस्पेक्शन कब होगा? इसको लेकर जानकारी नहीं आई है. अगर अगले डेढ़ घंटे में मैच शुरू नहीं हुआ तो मैच रद्द कर दिया जाएगा.

IND U19 vs SL U19 semifinal Live Score: अंपायर कर रहे मुआयना

अंपायर अभी ग्राउंड स्टाफ से बात कर रहे हैं. उम्मीद करिए कि मैच होगा. लेकिन अगर मैच नहीं हुआ तो भारत फाइनल में होगा. 20 ओवरों के मैच के लिए जरूरी है कि मैच 3:32 तक शुरू हो जाएगा. अगर इतने बजे तक मैच शुरू नहीं हुआ तो मैच रद्द हो जाएगा. अभी बड़ा सवाल है कि क्या ग्राउंड खेलने लायक है या नहीं. वहीं दूसरे सेमीफाइनल का टॉस जल्द हो सकता है. अभी भारत के मैच में पिच पर स्टंप लगाए जा रहे हैं.

IND U19 vs SL U19 semifinal Live Score: जल्द शुरू हो सकता है मैच

भारतीय टीम भी मैदान पर पहुंच गई है. ताजा तस्वीरों में दिख रहा है कि श्रीलंकाई खिलाड़ी प्रैक्टिस कर रहे हैं. साथ ही भारतीय टीम भी मैदान पहुंच चुकी है. पिच से कवर हटा दिए गए हैं. पिच के बगल वाली पिच पर ग्रीन कारपेट बिछाया गया है, क्योंकि वहां का एरिया काफी खराब है. पिच पर रोलक चल रहा है. यह अच्छे संकेत हैं.

IND VS SL LIVE Score: अब 1:50 पर होगा मुआयना

अब अगला निरीक्षण 1:50 पर होगा. अगर तब तक मैदान खेल के लिए शुरू नहीं हुआ तो मैच को रद्द समझिए. मैच का कट ऑफ टाइम 2:52 है.

IND U19 vs SL Live Score: 50 ओवर का नहीं होगा मैच

अभी तक मैच शुरू नहीं हुआ है और इसके जल्द शुरू होने की उम्मीद भी नहीं है. मैदान को तैयार किया जा रहा है. अभी कोई अधिकारिक अपडेट नहीं है कि  कि अगला मुआयना कब होगा. आखिरी बार अंपायर ने 12:30 बजे मुआयना किया. जो भी हो, अभी यह तो तय है कि यह मैच पूरे 50 ओवर का नहीं होगा.

IND U19 vs SL Live Score: अभी समय लगना तय

अभी समय लगना तय है. मैच अभी तक शुरू नहीं हुआ है. टीम इंडिया अभी तक मैदान पर नहीं पहुंची है. ग्राउंड स्टाफ पूरी कोशिश कर रहा है कि जल्द से जल्द मैदान को तैयार करने में लगा हुआ है. लेकिन अभी भी मैदान के कई हिस्सों में पानी है. पैच साफ नजर आ रहे हैं. 

IND U19 vs SL Live Score: अंपायर मैदान पर

एक बार फिर अंपायर मैदान पर हैं. पिच से कवर्स हटाए जा रहे हैं. हालांकि, अभी बारिश नहीं हो रही है. लेकिन निरीक्षण से ठीक पहले हल्की बारिश हुई थी. पिच के बगल के पैच को कवर किया जा रहा है. श्रीलंकाई खिलाड़ी मैदान पर हैं और हल्का अभ्यास कर रहे हैं. इस बात की उम्मीद है कि मैच होगा.

IND U19 vs SL Live Score: अब 12:30 बजे होगा निरीक्षण

अब अगला निरीक्षण 12:30 बजे होगा. मैच का कटऑफ टाइम दोपहर 3:32 है. मैच के परिणाम के लिए जरूरी है कि कम से कम 20-20 ओवरों का मुकाबला हो. 

IND U19 vs SL Live Score: दोबारा लाए जा रहे कवर

चौथे अंपायर मैदान पर हैं. पहले कवर हटाए जा रहे थे, लेकिन तभी वो कवर लेकर आए. ताजा तस्वीरों में दिख रहा है कि श्रीलंकाई खिलाड़ी ग्राउंड पर आ रहे हैं. पिच पूरी तरह से कवर किया गया है. स्क्वायर के एरिया पर अभी तक पानी है. 

IND U19 vs SL Live Score: अगला निरीक्षण 11:30 बजे होगा

अब मैदान का अगला निरीक्षण 11:30 बजे होगा, तब पता चलेगा कि टॉस कितने बजे होगा.

IND U19 vs SL Live Score: मैच का टॉस कितने बजे होगा

मैच का टॉस कितने बजे होगा इसको लेकर अभी तक कोई अधिकारिक अपडेट नहीं आया है. गीले आउटफील्ड की वजह से टॉस नहीं हो पाया है अभी तक.

IND U19 vs SL Live Score: कौन पहुंचेगा फाइनल में

अगर भारत और श्रीलंका के बीच होने वाला मुकाबला बारिश के कारण रद्द होता है तो भारत फाइनल में पहुंचेगा, जबकि दूसरे सेमीफाइनल से बांग्लादेश जाएगी. ऐसे में फाइनल बांग्लादेश और भारत के बीच होगा, क्योंकि भारत ग्रुप ए में टॉप पर रहा था और बांग्लादेश ग्रुप बी में टॉप पर.

IND U19 vs SL U19 Asia Cup semifinal Live Score: गीले आउटफील्ड के कारण टॉस में देरी

बारिश रूकी है लेकिन आउटफील्ड गिला है जिससे अभी भी टॉस नहीं हो पाया है. 

IND U19 vs SL U19 Asia Cup semifinal Live Score: बारिश के कारण टॉस में देरी, Live लाइव अपडेट्स

दुबई के आईसीसी एकेडमी ग्राउंड पर यह मुकाबला खेला जाना है लेकिन वहां अभी बारिश हो रही है जिससे टॉस में देरी हुई है. 

India U19 vs Sri Lanka U19, Semi Final 1 - Live: अभिज्ञान कुंडू पर रहेगी नजर

अभिज्ञान कुंडू ने मंगलवार को इतिहास रच दिया था, जब उन्होंने दुबई में U-19 एशिया कप मैच में मलेशिया के खिलाफ 125 गेंदों में 209 रन बनाए.  कुंडू ने 121 गेंदों में अपना दोहरा शतक पूरा किया. अपने दोहरे शतक के रास्ते में, कुंडू ने अंबाती रायडू (177) को पीछे छोड़कर U-19 ODI क्रिकेट में किसी भारतीय की ओर से बनाया गया सबसे बड़ा स्कोर बनाया.  उन्होंने वैभव सूर्यवंशी को भी पीछे छोड़कर इस टूर्नामेंट का सबसे बड़ा व्यक्तिगत स्कोर बनाया.  कुंडू ने नौ छक्के और 17 चौके लगाकार खलबली मचा दी थी. 

India vs Sri Lanka, Under-19 Asia Cup Semi-Final Live Updates: कुछ देर में होगा टॉस

भारत अंडर-19 और श्रीलंका अंडर-19 टीम के बीच एशिया कप के मैच को लाइव सोनी लिव एप पर देख सकते हैं.

India vs Sri Lanka, Under-19 Asia Cup Semi-Final Live Updates: वैभव पर रहेगी नजर

श्रीलंका के साथ सेमीफाइनल मैच में सबकी नजर एक बार फिर वैभव सूर्यवंशी पर रहेगी.  वैभव ने यूएई के खिलाफ मैच में 171 रन की पारी खेली थी तो वहीं, अभिज्ञान ने मलेशिया के खिलाफ मैच में 125 गेंदों पर नाबाद 209 रनों तूफानी पारी खेली थी. आज भी सेमीफाइनल में भारतीय युवा बल्लेबाजों से धमाके की उम्मीद होगी.

Track Latest News Live on NDTV.com and get news updates from India and around the world

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com