
मुंबई इंडियंस और राजस्थान रॉयल्स के बीच आईपीएल का 1000वां मुकाबला खेला गया था. वानखेड़े स्टेडियम में हुए इस मुकाबले में मुंबई इंडियंस ने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ 6 विकेट से जीत दर्ज की थी. मुंबई ने राजस्थान से मिले 213 रनों का लक्ष्य 3 गेंद रहते ही हासिल कर लिया था. वहीं इस मुकाबले में मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा के आउट होने पर जमकर बवाव मचा था. रोहित शर्मा के आउट होने पर फैंस खुश नहीं थे और सोशल मीडिया पर अंपायर के फैसले की आलोचना कर रहे थे. वहीं अब आईपीएल के ट्विटर हैंडल से इस घटना का एक नया वीडियो ट्वीट किया गया है, जिससे तस्वीर पूरी साफ होती दिख रही है.
दरअसल, राजस्थान रॉयल्स से मिले 213 रनों के लक्ष्य के जवाब में मुंबई के लिए पारी की शुरुआत रोहित शर्मा और ईशान किशन करने आए थे. रोहित मुंबई की पारी के दूसरे ओवर की आखिरी गेंद पर संदीप शर्मा का शिकार बने थे. लेकिन उनके विकेट को लेकर सोशल मीडिया पर फैंस ने बवाल मचा दिया था. दरअसल, टीवी रिप्ले में ऐसा दिखाई दे रहा था कि बेल्स, स्टंप पर गेंद लगने से नहीं गिरी थी, बल्कि संजू सैमसन के दस्ताने के लगने से गिरी थी. फैंस ने सोशल मीडिया पर जो स्लो मोशन में वीडियो पोस्ट किए थे, उसे देखकर ऐसा ही लग रहा था.
लेकिन अब आईपीएल की तरफ से इस घटना का एक नया वीडियो शेयर किया गया है. इस वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है कि बेल्स संजू सैमसन के दस्ताने से नहीं गिरी थी, बल्कि गेंद के कारण ही बेल्स गिरी थी. ऐसे में रोहित शर्मा को आउट देने का अंपायर का फैसला सही था.
The dismissal that had the world talking!
— IndianPremierLeague (@IPL) May 1, 2023
IPL's 1️⃣0️⃣0️⃣0️⃣th match had no shortage of drama 👌🏻👌🏻#IPL1000 | #TATAIPL | #MIvRR | @mipaltan | @rajasthanroyals | @ImRo45 | @IamSanjuSamson pic.twitter.com/qGOUNSiV6H
बात अगर मुकाबले की करें तो टॉस जीतकर पहले बल्बेबाजी करने उतरी राजस्थान ने यशसवी जायसवाल की 124 रनों की पारी के दम पर निर्धारित 20 ओवरों में 7 विकेट के नुकसान पर 212 रन बनाए. इसके जवाब में मुंबई इंडियंस ने टिम डेविड, सूर्यकुमार यादव और कैमरून ग्रीन की पारी के दम पर आसानी से यह हाई स्कोरिंग मुकाबला अपने नाम किया.
--- ये भी पढ़ें ---
* सांसे थमा देने वाले मैच में जडेजा की गेंद पर धोनी ने ललचा कर बैटर को किया स्टंप, Video
* सरफराज खान ने क्रीज पर लेटकर लगाया अजब-गजब शॉट, देखकर फैन्स के बीच मचा बवाल, Video
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं