विज्ञापन

IPL 2025 की खोज रहे ये 7 भारतीय युवा खिलाड़ी, 2 की तो किस्मत भी चमक गई

Indian Premier League 2025: हर बार की तरह इस बार भी देश के कई युवा खिलाड़ियों ने आईपीएल में चमक बिखरते हुए काफी सुर्खियां बटोरी हैं, जिनके नाम कुछ इस प्रकार हैं-

IPL 2025 की खोज रहे ये 7 भारतीय युवा खिलाड़ी, 2 की तो किस्मत भी चमक गई
Vaibhav Suryavanshi

Indian Premier League 2025: आईपीएल 2025 के लीग राउंड का खेल समाप्त हो चुका है. अब 29 मई से प्लेऑफ के मुकाबले शुरू होंगे. लीग राउंड में कई खिलाड़ियों का प्रदर्शन सराहनीय रहा. कई युवा खिलाड़ियों ने भी अपने उम्दा खेल से हर किसी का दिल जीता. जिसके बाद उम्मीद जताई जा रही है कि अगर भविष्य में भी उनका प्रदर्शन ऐसा ही रहा तो वह जल्द ही टीम इंडिया में दस्तक दे सकते हैं. जिनके नाम कुछ इस प्रकार हैं- 

वैभव सूर्यवंशी

राजस्थान रॉयल्स के होनहार क्रिकेटर वैभव सूर्यवंशी को जरुर जारी सीजन में ज्यादा मुकाबले खेलने को नहीं मिले. मगर जितने मुकाबलों में उन्हें जलवा दिखाने का मौका मिला. वह हर किसी का दिल जितने में कामयाब रहे. यही वजह है कि उनके उम्दा खेल को देखते हुए उन्हें इंग्लैंड दौरे के लिए भारतीय बेड़े में शामिल किया गया है. यहां अंडर 19 टीम की तरफ से वह जलवा बिखेरेंगे. 

बात करें आईपीएल 2025 में उनके प्रदर्शन के बारे में तो वह अपनी टीम आरआर की तरफ से कुल सात मुकाबले खेलने में कामयाब रहे. इस बीच उनके बल्ले से सात पारियों में 36 की औसत से 252 रन निकले. इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 206.56 का रहा. आईपीएल के 18वें सीजन में उनके बल्ले से क्रिकेट प्रेमियों को एक शतक और एक अर्धशतक भी देखने मिला. 

आयुष म्हात्रे

18वें सीजन में दूसरे सनसनीखेज क्रिकेटर वैभव सूर्यवंशी के ही साथी खिलाड़ी आयुष म्हात्रे रहे. जिन्होंने अपनी टीम सीएसके की तरफ से कुल सात मुकाबलों में हिस्सा लिया. इस बीच वह सात पारियों में 34.29 की औसत से 240 रन बनाने में कामयाब रहे. इस बीच उनके बल्ले से एक अर्धशतक देखने को मिला. उन्होंने जारी सीजन में 188.98 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी की. म्हात्रे को भी इंग्लैंड दौरे के लिए अंडर 19 टीम में शामिल किया गया है. यहां वह टीम की अगुवाई भी करेंगे. 

प्रियांश आर्य

पंजाब किंग्स के युवा बल्लेबाज प्रियांश आर्य ने जारी सीजन में जिस खूबसूरती के साथ और आसानी से शॉट्स लगाए हैं. उसे देख हर कोई उनका दीवाना हो गया है. 24 वर्षीय बल्लेबाज ने खबर लिखे जाने तक अपनी टीम के लिए 14 मुकाबलों में हिस्सा लिया है. इस बीच उनके बल्ले से 14 पारियों में 30.29 की औसत से 424 रन निकले हैं. जारी सीजन में वह एक शतक और दो अर्धशतक लगा चुके हैं. उम्मीद है आगे भी वह बेहतरीन प्रदर्शन करेंगे. 

दिग्वेश राठी

दिग्वेश राठी को जरुर उनके सेलिब्रेशन स्टाइल के लिए ट्रोल किया जा रहा है. मगर उन्होंने आईपीएल में डेब्यू करते हुए जिस तरह से प्रदर्शन किया है. उसकी भी लोग सराहना कर रहे हैं. 25 वर्षीय खिलाड़ी ने एलएसजी की तरफ से इस साल कुल 13 मुकाबलों में हिस्सा लिया. इस बीच 13 पारियों में 30.64 की औसत से 14 विकेट चटकाने में कामयाब रहे. इस दौरान उन्होंने गेंदबाजी भी काफी किफायती करी.

विपराज निगम

खास लिस्ट में पांचवें पायदान पर विपराज निगम का नाम आता है. जिन्होंने आईपीएल में डेब्यू करते हुए हर किसी का दिल का जीता है. दिल्ली कैपिटल्स की तरफ से शिरकत करते हुए वह निचले क्रम में बल्ले और गेंद दोनों से बेहतरीन प्रदर्शन करने में कामयाब रहे. जिसके बाद उम्मीद जताई जा रही है कि भविष्य में वह बतौर ऑलराउंडर टीम में जगह बना सकते हैं. 

20 वर्षीय ऑलराउंडर ने आईपीएल 2025 के कुल 14 मुकाबलों में हिस्सा लिया. इस बीच वह आठ पारियों में 20.29 की औसत से 142 रन बनाने में कामयाब रहे. वहीं जब गेंदबाजी की बारी आई तो उन्होंने 13 पारियों में 32.36 की औसत से 11 सफलता प्राप्त की. 

विग्नेश पुथुर

केरल के 24 वर्षीय युवा स्पिनर विग्नेश पुथुर को जरुर जारी सीजन में मुंबई इंडियंस की तरफ से उतने मुकाबलों में अपना हुनर दिखाने का मौका नहीं मिला. मगर जितने भी मैच में उन्हें खेलने का मौका मिला. वह सबका दिल जितने में कामयाब रहे. 

विग्नेश पुथुर ने आईपीएल के 18वें सीजन में कुल पांच मुकाबला खेला. इस बीच वह पांच पारियों में 18.17 की औसत से छह विकेट चटकाने में कामयाब रहे. इस बीच उनका सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन 32 रन खर्च कर तीन विकेट रहा. 

अनिकेत वर्मा

आईपीएल 2025 की खोज में एक युवा नाम अनिकेत वर्मा का भी आता है. जिन्होंने सनराइजर्स हैदराबाद की तरफ से शिरकत करते हुए हर किसी का दिल जीता. जारी सीजन में वह अपनी टीम की तरफ से कुल 14 मैच खेलने में कामयाब रहे. इस बीच उनके बल्ले से 12 पारियों में 26.22 की औसत से 236 रन निकले. 

यह भी पढ़ें- IPL 2025 के प्लेऑफ की तस्वीर हुई साफ, जानें कौन किससे भिड़ेगा, क्या है शेड्यूल जान लें

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com