विज्ञापन
This Article is From May 28, 2025

IPL 2025 के प्लेऑफ की तस्वीर हुई साफ, जानें कौन किससे भिड़ेगा, क्या है शेड्यूल जान लें

IPL 2025 Playoffs Schedule: आईपीएल 2025 के प्लेऑफ में कौन सी टीम किस टीम के साथ भिड़ेगी सारी तस्वीरें साफ हो चुकी है, जो कुछ इस प्रकार है-

IPL 2025 के प्लेऑफ की तस्वीर हुई साफ, जानें कौन किससे भिड़ेगा, क्या है शेड्यूल जान लें
IPL 2025 के प्लेऑफ की तस्वीरें हुई साफ

IPL 2025 Playoffs Schedule: इंडियन प्रीमियर लीग के 18वें सीजन का लीग राउंड समाप्त हो चुका है. जिसके साथ ही यह भी साफ हो चुका है कि प्लेऑफ में कौन सी चार टीमें खिताब के लिए अब आमने-सामने होंगी. लीग राउंड में पंजाब किंग्स की टीम ने पॉइंट्स टेबल में टॉप पर रहते हुए अपने सफर का समापन किया है. अय्यर एंड कंपनी ने लीग राउंड में कुल 14 मुकाबले खेले. इस बीच नौ मुकाबलों में उन्हें जीत मिली, जबकि महज चार मुकाबलों में शिकस्त का सामना करना पड़ा. इसके अलावा एक मैच उनका टाई रहा. जिसके बदौलत वह सर्वाधिक 19 अंक (+0.372) हासिल करने में कामयाब रहे. 

पंजाब के अलावा रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम का भी इस साल लीग राउंड में प्रदर्शन जबर्दस्त रहा. उन्होंने भी अपने 14 मुकाबलों में 19 अंक (+0.301) हासिल किए. मगर रन रेट स्लो होने की वजह से वह टॉप पर नहीं पहुंच पाए. टीम ने दूसरे स्थान पर रहते हुए लीग राउंड का समापन किया है. 

तीसरी टीम गुजरात टाइटंस, जबकि चौथी टीम मुंबई इंडियंस है. गुजरात को अपने 14 मुकाबलों में नौ, जबकि मुंबई को आठ जीत नसीब हुई. प्लेऑफ में गुजरात ने 18 (+0.254), जबकि मुंबई ने 16 अंकों (+1.142) अंकों के साथ प्रवेश किया है. 

क्वालीफायर 1 में पंजाब की भिड़ंत आरसीबी के साथ 

पॉइंट्स टेबल में पंजाब की टीम ने पहले, जबकि आरसीबी की टीम ने दूसरे स्थान पर रहते हुए अपने सफर का अंत किया है. ऐसे में पहले क्वालीफायर मुकाबले के तहत ये दोनों टीमें आमने-सामने होंगी. 29 मई को दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला खेला जाएगा. जिसका गवाह मुल्लांपुर यानी चंडीगढ़ स्टेडियम बनेगा. 

आपको बता दें इस मुकाबले में जिस टीम को जीत मिलेगी. वह सीधे फाइनल में प्रवेश कर जाएगी, जबकि शिकस्त खाने वाली टीम को क्वालीफायर 2 में विपक्षी टीम का सामना करना पड़ेगा. 

एलिमिनेटर में गुजरात की होगी मुंबई से टक्कर 

क्वालीफायर 1 मुकाबले के बाद 30 मई को एलिमिनेटर मैच खेला जाएगा. इस मुकाबले में गुजरात टाइटंस की भिड़ंत मुंबई इंडियंस के साथ होगी. यह मैच भी चंडीगढ़ में ही खेला जाएगा. यहां जिस टीम को जीत नसीब होगी. वह क्वालीफायर 2 में प्रवेश करेगी, जबकि शिकस्त खाने वाली टीम का टूर्नामेंट से सफर समाप्त हो जाएगा. 

क्वालीफायर 1 की हारने वाली और एलिमिनेटर की विजेता के बीच होगी फाइनल के लिए जंग 

क्वालीफायर 1 की हारने वाली टीम और एलिमिनेटर की विजेता क्वालीफायर 2 मुकाबले में फाइनल में एंट्री के लिए जोर लगाएंगी. इन दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला एक जून को नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा. 

इन दोनों टीमों के बीच खेला जाएगा फाइनल मुकाबला 

फाइनल मुकाबला तीन जून को क्वालीफायर 1 की विजेता और क्वालीफायर 2 की विजेता के बीच नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा. 

यह भी पढ़ें- William O'Rourke: जिस शर्मनाक रिकॉर्ड से भागते हैं सभी गेंदबाज, विलियम ओ'रुरके के नाम वही जुड़ा


 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com