विज्ञापन
This Article is From Jun 06, 2022

वेस्टइंडीज के खिलाफ ODI सीरीज में बाबर फिर तोड़ेंगे कोहली का विराट रिकॉर्ड, रचा जाएगा नया इतिहास

West Indies tour of Pakistan, 2021-22: वनडे सीरीज खेलने के लिए वेस्टइंडीज की टीम पाकिस्तान पहुंच गई है. पाकिस्तान के साथ वेस्टइंडीज को 3 वनडे मैच खेलने हैं.

वेस्टइंडीज के खिलाफ ODI सीरीज में बाबर फिर तोड़ेंगे कोहली का विराट रिकॉर्ड, रचा जाएगा नया इतिहास
वेस्टइंडीज के खिलाफ ODI सीरीज में बाबर फिर तोड़ेंगे कोहली का विराट रिकॉर्ड

West Indies tour of Pakistan, 2021-22: वनडे सीरीज खेलने के लिए वेस्टइंडीज की टीम पाकिस्तान पहुंच गई है. पाकिस्तान के साथ वेस्टइंडीज को 3 वनडे मैच खेलने हैं. दरअसल यह वनडे सीरीज को Rescheduled किया गया है. पिछले साल दिसंबर में वेस्टइंडीज पाकिस्तान के दौरे पर आई थी और 3 टी-20 मैचों की सीरीज खेली थी. जिसमें पाकिस्तान ने कैरेबियन टीम को 3-0 से हरा दिया था. टी-20 सीरीज के बाद कोरोना ने अपना प्रभाव दिखाया था जिसके बाद वेस्टइंडीज टीम वापस अपने देश लौट गई थी. अब उसी सीरीज के लिए वेस्टइंडीज की टीम पाकिस्तान पहुंच गई है. 

उमरान मलिक ने खोला राज, बताया वकार यूनुस को नहीं बल्कि इन गेंदबाजों को मानते हैं आदर्श

रिशेड्यूल वनडे सीरीज (Pakistan vs West Indies 2022 ODI Series Schedule )का पहला मैच 8 जून को मुल्तान में होना है. वनडे सीरीज के सभी मैच मुल्तान में ही खेले जाएंगे. बाबर आजम की कप्तानी में पाकिस्तान की टीम चाहेगी कि वेस्टइंडीज का टी--20 सीरीज की ही तरह पूर्ण सफाया किया जाए. सीरीज का दूसरा वनडे मैच 10 जून को तो वहीं आखिरी मैच 10 जून को खेले जाएंगे 

मैच जीतने के लिए रची गई साजिश, अचानक दो बल्लेबाजों को कराया गया 'रिटायर आउट'- Video

बाबर आजम फिर रचेंगे इतिहास
बता दें कि वनडे सीरीज में बाबर (Babar Azam) के साथ एक बड़़ा रिकॉर्ड बनाने का मौका होगा. यदि बाबर 3 वनडे मैचों की सीरीज में 98 रन पूरी करने में सफल रहे तो वनडे में बतौर कप्तान सबसे तेज 1000 रन बनाने वाले बल्लेबाज बन जाएंगे. ऐसा करते ही विराट कोहली  (Virat kohli) का रिकॉर्ड तोड़ देंगे. कोहली ने बतौर कप्तान वनडे में 1000 रन सबसे तेज बनाए हैं. भारतीय टीम के पूर्व कप्तान ने केवल 17 पारियों में ही 1000 रन बतौर कप्तान पूरे कर लिए थे. 

KL Rahul ने 'साले साहब' की सफलता पर किया रिएक्ट, कही ऐसी दिल जीतने वाली बात

अबतक बाबर ने बतौर कप्तान वनडे में 12 पारियों में कुल 902 रन बनाने में सफल रहे हैं. यानि यह उम्मीद है कि वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज में बाबर पूर्व भारतीय कप्तान के इस खास रिकॉर्ड को तोड़ सकते हैं. इतना ही नहीं एबी डिविलियर्स ने कप्तान के तौर पर 1000 रन 18 पारी में बनाए थे. विलियमसन ने 20 पारियों में कप्तान के तौर पर बल्लेबाजी करते हुए वनडे में 1000 रन बनाने में सफल रहे थे. 

बीच मैच में जो रूट बन गए 'जादूगर', ऐसा कारनामा देखकर लोगों के उड़े होश- Video

सबसे तेज कप्तान के तौर पर 1000 वनडे रन
1. विराट कोहली - 17 पारियां (2017)

2. एबी डिविलियर्स - 18 पारियां (2013)

3. केन विलियमसन - 20 पारियां (2016)

4. एलिस्टेयर कुक - 21 पारियां (2012)

5. सौरव गांगुली - 22 पारियां (2000)

6. क्रिस गेल - 23 पारी (2009)

7. इयोन मोर्गन - 23 पारी (2015)

लाइव टेलीकास्ट भारत में (Pakistan vs West Indies 2022: Live Streaming Details)
भारत में पाकिस्तान और वेस्टइंडीज के बीच वनडे सीरीज का लाइव टेलीकास्ट सोनी सिक्स (Sony Sports Network ) पर होगा और ऑनलाइन स्ट्रीमिंग सोनी लिव ऐप (Sony Liv App) पर होगा. भारत में सभी मैच शाम साढ़े 4 बजे से देखे जा सकेंगे. राशिद ने दिखाया 'करामती' अंदाज, आंख मूंदकर लगाया छक्का, गेंदबाज भी सहम गया- Video

पाकिस्तान: बाबर आजम (कप्तान), शादाब खान (उपकप्तान), अब्दुल्ला शफीक, फखर जमान, हारिस रउफ, हसन अली, इफ्तिखार अहमद, इमाम-उल-हक, खुशदिल शाह, मोहम्मद हारिस, मोहम्मद नवाज, मोहम्मद रिजवान, मोहम्मद वसीम जूनियर , शाहीन शाह अफरीदी, शाहनवाज दहानी और जाहिद महमूद

वेस्टइंडीज: निकोलस पूरन (कप्तान), शाई होप (उपकप्तान), नक्रमाह बोनर, शमर ब्रूक्स, कीसी कार्टी, अकील होसेन, अल्जारी जोसेफ, ब्रैंडन किंग, शेरमोन लुईस, काइल मेयर्स, एंडरसन फिलिप, रोवमैन पॉवेल, जेडेन सील्स, रोमारियो शेफर्ड, हेडन वॉल्श जूनियर

हमारे स्पोर्ट्स यू-ट्यूब चैनल को जल्दी से करें सब्सक्राइब

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com