
IPL 2023 Abdul Samad Umran : लखनऊ सुपरजायंट्स के खिलाफ मैच में (Lucknow Super Giants vs Sunrisers Hyderabad) उमरान मलिक (Umran Malik) ने 1 विकेट लेने में कामयाबी पाई थी. क्रुणाल को उमरान ने आउट किया था. वहीं, बल्लेबाजी करने के क्रम में उमरान रन आउट हुए. उन्हें एक बॉल भी खेलने का मौका नहीं मिला. दरअसल, जिस समय उमरान बल्लेबाजी करने के लिए क्रीज पऱ आउट थे, उस समय उनके दोस्त अब्दुल समद भी क्रीज पर मौजूद थी. समद तेज बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं. उस समय हैदराबाद की टीम को तेजी से रन बनाना था. 19 ओवर में सनराइजर्स हैदराबाद का स्कोर 109 रन था. उस समय स्ट्राइक पर अब्दुल समद (Abdul Samad) मौजूद थे और नॉन स्ट्राइक पर उमरान मलिक थे. दरअसल, दोनों ने पिछले मैच में आखिरी 1 ओवर में 23 रन जोड़े थे. ऐसे में उम्मीद की कि दोनों एक बार फिर इस मैच में धुआंधार बल्लेबाजी कर स्कोर को आगे ले जा सकेंगे.
Jammu & Kashmir has immense talent, what we need is motivation and resources. We don't even have a stadium for Ranji & SMAT team. Till when our players will use college ground as home ground. Kudos to Abdul Samad & Umran Malik to play on such level even after these hurdles. pic.twitter.com/P77LtEeUR7
— ً (@Ro45King) April 7, 2023
लेकिन इस बार किस्मत को कुछ और ही मंजूर थी. हैदराबाद की पारी का आखिरी ओवर जयदेव उनादकट ने की थी. पहली गेंद पर अब्दुल ने सीधा मिड ऑन पर शॉट मारा और तेजी से रन लेने के लिए भागे. पहला रन आसानी से हो गया. लेकिन यहां उमरान ने तेजी दिखाते हुए अब्दुल को दूसरा रन लेने के लिए उकसा दिया. यहां उमरान जानते थे कि आखिरी ओवर में यदि अब्दुल ज्यादा से ज्यादा गेंद खेलते हैं तो कुछ रन ज्यादा बन पाएंगे, यही सोच के कारण उमरान ने दूसरा रन लेने का मन बनाया औऱ तेजी से भाग खड़े हुए.
When I talk about IPL Hyderabad team then I remember 2 players from J&K
— Sourabh Sharma (@iamssourabh) April 7, 2023
Abdul Samad and Umran Malik
These 2 boys will rock today
#IPL2023 #IPLHindi #IPLinHindi #TATAIPL
लेकिन दुर्भाग्य से उमरान समय रहते नॉन स्ट्राइक एंड पर नहीं पहुंच पाए और उन्हें बिना गेंद खेले रन आउट होकर पवेलियन जाना पड़ा, लेकिन उमरान ने अब्दुल को स्ट्राइक देने के लिए अपना विकेट फेंक दिया. जिसकी तारीफ हो रही है. क्योंकि इस आखिरी ओवर में उमरान ने जयदेव को 2 छ्क्के जड़े और किसी तरह स्कोर को 121 रन पर पहुंचाया. अब्दुल ने केवल 10 गेंद पर 21 रन की नाबाद पारी खेला जिसमें 2 छक्के और 1 चौके शामिल थे. भले ही उमरान को बैटिंग करने का मौका नहीं मिला लेकिन दोस्त अब्दुल को स्ट्राइक देकर उन्होंने फैन्स का दिल जीत लिया. सोशल मीडिया पर उमरान की भरपूर तारीफ हो रही है.
बता दें कि अब्दुल और उमरान दोनों कश्मीर से आते हैं और दोनों एक दूसरे के अच्छे दोस्त हैं. 2 अप्रैल को राजस्थान के खिलाफ खेले गए मैच में उमरान और अब्दुल ने आखिरी ओवर में बल्लेबाजी करते हुए 21 रन जोड़े थे. उस मैच में उमरान ने बैटिंग करते हुए 8 गेंद पर 19 रन ठोक दिए थे जिसमें 2 छक्के और 1 चौका शामिल था. वहीं, अब्दुल ने 32 गेंद पर 32 रन बनाए थे. वहीं, लखनऊ के खिलाफ मैच में अब्दुल ने तूफानी बैटिंग की.
--- ये भी पढ़ें ---
* IPL 2023: 'रफ्तार के सौदागर' उमरान मलिक की आंधी, इतनी तेज रफ्तार से फेंकी गेंद, पलक झपकते ही क्रुणाल पांड्या हो गए आउट
* VIDEO देखें: "यह 40 साल का वेटरन है , या 40 का जवान", लखनऊ प्लेयर ने फ्लाइंग कैच से किया सन्न और...
स्पोर्ट्स से जुड़ी खबर के लिए सब्सक्राइब करें NDTV Sports HIndi
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं