इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2023) में टूर्नामेंट की शुरुआत से ही कुछ वेटरनों ने शुरुआत से ही चौंका दिया है. कुछ दी दिन पहले दुनिया के नंबर एक गेंदबाज मार्क वुड के खिलाफ 41 साल के एमएस धोनी (MS Dhoni) ने प्रचंड छक्कों की चर्चा अभी तक खत्म नहीं हुई है, तो शुक्रवार को सनराइजर्स हैदराबाद और लखनऊ सुपर जायंट्स में अपने अंदाज में चौंकाया उस अमित मिश्रा ने, जो टूर्नामेंट के इतिहास में अपने आप में लीजेंड बन चुके हैं. जब भी मिश्रा खेलते हैं, तो मानो उनके कुछ विकेट तो पक्के होते ही हैं, लेकिन इस बार चौंकाया उन्होंने अपनी फील्डिंग से, जब उन्होंने फ्लाइंग कैच लपककर जमकर खेल रहे राहुल त्रिपाठी (Rahul Tripathi) को मायूस होने पर मजबूर कर दिया.
SPECIAL STORIES:
ICYMI - A brilliant diving catch by @MishiAmit ends Rahul Tripathi's stay out there in the middle.#TATAIPL #LSGvSRH pic.twitter.com/uJkjykYlJt
— IndianPremierLeague (@IPL) April 7, 2023
हैदराबाद के 4 विकेट पर 55 पर गिरने के बाद अगर स्कोर आगे बढ़ा, तो उसके लिए राहुल त्रिपाठी (34) का योगदान अच्छा खासा था. और जब लग रहा था कि जम चुके राहुल हैदराबाद को बड़ा स्कोर देंगे, तो वेटरन अमित मिश्रा ने ऐसा कैच लपका कि कमेंट्री कर रहे कैफ भी तारीफ किए बिना नहीं रह सके. पारी के 18वें ओवर में यश ठाकुर के खिलाफ शॉर्ट गेंद पर जब राहुल ने जगह बनाकर अपर-कट खेलने की कोशिश की, तो शॉर्ट-थर्डमैन पर खड़े अमित मिश्रा ने अपनी बायीं और चलते हुए गोता लगाकर दोनों हाथों से गेंद को दबोच लिया. त्रिपाठी टापते के टापते रह गए, लेकिन जिसने भी यह कैच देखा, उसके मुंह से यही निकला, यह 40 "साल का वेटरन है, या 40 साल का जवान."
Amit Mishra picks up two wickets in an over and finishes with figures of 2/23.
— IndianPremierLeague (@IPL) April 7, 2023
Live - https://t.co/7Mh0bHCrTi #TATAIPL #LSGvSRH #IPL2023 pic.twitter.com/FZUJS3j33P
बहरहाल, अमित मिश्रा ने यहीं ही नहीं, बल्कि बॉलिंग में भी जलवा दिखाया. मिश्रा ने लखनऊ की उम्मीदों पर खरा उतरते हुए अपने कोटे के 4 ओवरों में 23 रन देकर 2 विकेट चटकाकर साफ मैसेज दिया कि वह भले ही वह धीरे-धीरे वह "लीजेंड क्रिकेट लीग" की ओर बढ़ रहे हैं, लेकिन उनकी गेंदों का जादू जस का तस बना हुआ है. अमित मिश्रा को गौतम गंभीर की सलाह पर लखनऊ ने बहुत ही भरोसे के साथ खरीदा था और अब वह इस विश्वास को सही साबित कर रहे हैं. और सोशल मीडिया पर अमित मिश्रा की जमकर तारीफ हो रही है. आप कमेंट भी देख लें
40 Years old 34 Years Old
— N. (@Relax_Boisss) April 7, 2023
amit mishra ABD pic.twitter.com/5qDOWdhyQF
उम्र महज नंबर भर है
40-year old Amit Mishra today:
— CricketMAN2 (@ImTanujSingh) April 7, 2023
•Playing first match in this IPL.
•Bowled a terrific spell (4-0-23-2).
•Takes a outstanding catch.
Amit Mishra showed that age is just a number - Incredible, Amit Mishra! pic.twitter.com/Pd6ipIatJq
तारीफ भी एक अदा है, तस्वीर सबकुछ कह रही है
Same Energy ! Same Intensity !
— Yogi Says (@imyogi_26) April 7, 2023
40 Years Old Amit Mishra #LSGvsSRH #MIvsCSK #amitmishra pic.twitter.com/9aUyFwW3iw
--- ये भी पढ़ें ---
* IPL 2023: दिल्ली की लगातार 2 हार ने बदला Points Table का समीकरण, अब यह टीम टॉप पर, जानें पर्पल कैप और ऑरेंज कैप किसके पास है..
* IPL 2023: हार्दिक पंड्या ने 'किलर मिलर' के साथ की ऐसी हरकत, देख फूटा फूटा फैन्स का गुस्सा, लोगों ने दे डाली ऐसी नसीहत
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं