Travis Head Was Clean Bowled By Jasprit Bumrah: टीम इंडिया को मेलबर्न टेस्ट में जिस खिलाड़ी से सबसे ज्यादा खतरा था. बुमराह ने उस बल्लेबाज को शून्य पर आउट करते हुए पवेलियन का रास्ता दिखाया है. अब आप सोच रहे होंगे कि आखिर वह कौन सा बल्लेबाज है. जिसकी हम बात कर रहे हैं, तो यह कोई और नहीं बल्कि इन्फॉर्म बल्लेबाज ट्रेविस हेड हैं. बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 में लगातार रन बना रहे हेड को बुमराह ने क्लीन बोल्ड करते हुए पवेलियन का रास्ता दिखाया है.
सात गेंदों में खाता भी नहीं खोल पाए ट्रेविस हेड
बात करें मेलबर्न टेस्ट की पहली पारी में ट्रेविस हेड के प्रदर्शन के बारे में तो कंगारू टीम के लिए वह चौथे क्रम पर बल्लेबाजी के लिए आए. इस दौरान उन्होंने कुल सात गेंदों का सामना किया, लेकिन खाता भी नहीं खोल पाए. बुमराह ने उन्हें 67वें ओवर की तीसरी गेंद पर क्लीन बोल्ड करते हुए पवेलियन का रास्ता दिखाया है. हेड अपनी टीम के लिए चौथे टेस्ट की पहली पारी में चौथे बल्लेबाज के रूप में आउट हुए.
Travis Head. Thank you for the memories. No greater joy than seeing him back. Thanks to DSP for that strategic midfield to get Head on strike. Video by @rahulmansur showing how the @LongRopeArmy celebrates #AUSvIND pic.twitter.com/dphyLU9rut
— Kartik Kannan (@kartik_kannan) December 26, 2024
हेड बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 में लगा चुके हैं दो शतक और एक अर्धशतक
मेलबर्न टेस्ट की पहली पारी में जरुर ट्रेविस हेड कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाए. मगर जारी टूर्नामेंट में वह दो शतक और एक अर्धशतक लगा चुके हैं. हेड ने कंगारू टीम की तरफ से अबतक सभी मुकाबलों में हिस्सा लिया है. इस बीच उनके बल्ले से छह पारियों में 409 रन निकले हैं.
मेलबर्न टेस्ट में भी दिख रहा है बुमराह का कहर
वहीं बात करें मेलबर्न टेस्ट में जसप्रीत बुमराह के प्रदर्शन के बारे में तो यहां भी उनका जलवा नजर आ रहा है. खबर लिखे जाने तक स्टार तेज गेंदबाज ने 18 ओवरों की गेंदबाजी की है. इस बीच 3.60 की इकोनॉमी से 64 रन खर्च करते हुए तीन विकेट चटकाए हैं. बुमराह के शिकार हेड के अलावा उस्मान ख्वाजा और मिचेल मार्श बने हैं.
यह भी पढ़ें- VIDEO: लॉलीपॉप नहीं रॉकेट थी जसप्रीत बुमराह की गेंद, सबक सिखाने के चक्कर में उस्मान ख्वाजा खुद बन गए शिकार
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं