विज्ञापन
This Article is From Nov 30, 2017

वेस्‍टइंडीज के खिलाफ पहले टेस्ट में नहीं खेलेंगे न्‍यूजीलैंड के तेज गेंदबाज टिम साउदी

वेस्टइंडीज के खिलाफ होने वाले पहले टेस्ट मैच में न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज टिम साउदी नहीं खेलेंगे. उनके स्थान पर लोकी फर्ग्‍यूसन को टीम में कवर खिलाड़ी के तौर पर शामिल किया गया है.

वेस्‍टइंडीज के खिलाफ पहले टेस्ट में नहीं खेलेंगे न्‍यूजीलैंड के तेज गेंदबाज टिम साउदी
टिम साउदी न्‍यूजीलैंड के प्रमुख तेज गेंदबाजों में से एक हैं (फाइल फोटो)
वेलिंगटन: वेस्टइंडीज के खिलाफ होने वाले पहले टेस्ट मैच में न्यूजीलैंड टीम को तेज गेंदबाज टिम साउदी की सेवाएं नहीं मिल पाएंगी. साउदी के स्थान पर लोकी फर्ग्‍यूसन को टीम में कवर खिलाड़ी के तौर पर शामिल किया गया है. पहला टेस्ट मैच शुक्रवार से बेसिन रिजर्व में शुरू होगा. साउदी अपने पहले बच्चे के जन्म के कारण इस टेस्ट मैच में नहीं खेल पाएंगे. साउदी के अलावा टीम में विकेटकीपर टॉम ब्लंडेल को शामिल किया गया है. वह चोटिल बीजे वाटलिंग की जगह टीम में चुने गए हैं. वहीं जॉर्ज वर्कर को भी टीम में जगह मिली है.न्यूजीलैंड क्रिकेट चयनसमिति के सदस्य गेविन लार्सन ने कहा, "जाहिर सी बात है, क्रिकेट के अलावा भी काफी चीजें अहम हैं. हम टिम और उनके इस समय परिवार के साथ रहने के फैसला का समर्थन करते हैं." उन्होंने कहा, "जॉर्ज पहली बार टेस्ट टीम का हिस्सा होंगे. उन्हें प्रथम श्रेणी क्रिकेट में शानदार फॉर्म के कारण टीम में जगह मिली है."

वीडियो: गावस्‍कर ने इस अंदाज में की विराट कोहली की प्रशंसा
वर्कर ने अभी तक किवी टीम के लिए छह वनडे खेले हैं. उन्होंने 2015 अक्टूबर में जिम्बाब्वे के खिलाफ टी-20 में पदार्पण किया था. उन्होंने हालांकि टेस्ट में अभी तक पदार्पण नहीं किया है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: