India Vs New Zealand 3rd T20: भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीसरा टी-20 (Ind Vs NZ 3rd T20) मुकाबला काफी रोमांचक रहा. मुकाबला सुपर ओवर (Super Over) में गया, जिसमें न्यूजीलैंड ने टीम इंडिया को 18 रन का टारगेट दिया. फिर रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने आखिरी की 2 गेंदों पर लगातार दो छक्के मारकर टीम इंडिया को धमाकेदार जीत दिला दी. रोहित शर्मा (Rohit Sharma) का आखिरी गेंद पर छक्का देख कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) एक्साइटमेंट में उछल पड़े और ग्राउंड पर आकर जमकर जश्न मनाया. सोशल मीडिया पर आखिरी पल का वीडियो काफी वायरल हो रहा है.
देखें Video:
Ian smith + super over
— Suspended user (@vk18o) January 29, 2020
HITAM 10 RUNS FROM 2 ..
SIX SIX ..GAME OVER SERIES OVER #INDvNZ #hitman #RohitSharma pic.twitter.com/3d4X5aR6QZ
टीम इंडिया को 6 गेंद पर 18 रन चाहिए थे. पहली गेंद पर रोहित शर्मा ने दो रन लिए और दूसरी गेंद पर एक रन लेकर केएल राहुल को स्ट्राइक दे दी. राहुल ने तीसरी गेंद पर चौका जड़कर चौथी गेंद पर एक रन लेकर रोहित शर्मा को क्रीज पर भेज दिया. उस वक्त टीम इंडिया को 2 गेंद पर 10 रन चाहिए थे. रोहित शर्मा ने पांचवीं गेंद पर छक्का जड़ा. अब टीम इंडिया को जीत के लिए आखिरी गेंद पर चार रन चाहिए थे. रोहित शर्मा ने सामने की तरफ छक्का जड़ा और इसी के साथ टीम इंडिया आसानी से मैच जीत गया. विराट कोहली इतना एक्साइटिड हो गए कि भागते हुए ग्राउंड में पहुंचे और रोहित शर्मा और केएल राहुल के साथ जश्न मनाने लगे.
Ind Vs NZ: विराट कोहली ने खड़े होकर दिखाया गुस्सा फिर बैठकर करने लगे डांस, देखें TikTok Viral Video
देखें विराट कोहली का रिएक्शन:
What a Match
— Sanskaari ladka⭐ (@yash_x026) January 29, 2020
Ro Super Hit Sharma
Win the T -20 Series India 🇮🇳#NZvIND #RohitSharma@ImRo45 pic.twitter.com/AAGx1VQ3Tj
इस जीत के साथ भारतीय टीम ने सीरीज में 3-0 की अजेय बढ़त हासिल कर ली है. सीरीज पर उसका कब्जा हो चुका है.मैच में न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर भारत को पहले बैटिंग के लिए बुलाया था. रोहित शर्मा के तूफानी अर्धशतक (65 रन, 40 गेंद, छह चौके और तीन छक्के) और केएल राहुल (27) के साथ पहले विकेट के लिए हुई उनकी 89 रन की साझेदारी के बावजूद भारतीय टीम आज यहां तीसरे टी20 मैच में न्यूजीलैंड के खिलाफ 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 179 रन ही बना पाई थी.
जवाब में न्यूजीलैंड के लिए कप्तान केन विलियमसन ने 95 रन की तूफानी पारी खेली. उन्होंने 48 गेंदों पर आठ चौके और छह छक्के लगाए. इसके बावजूद कीवी टीम निर्धारित 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 179 रन ही बना पाई. मैच में दोनों टीमों का स्कोर बराबर रहने पर सुपर ओवर का सहारा लिया गया, जिसमें टीम इंडिया ने जीत दर्ज करते हुए शान के साथ न केवल जीत दर्ज की बल्कि सीरीज पर कब्जा जमा लिया. पांच मैचों की सीरीज में भारत को 3-0 की अजेय बढ़त मिल चुकी है और सीरीज पर उसका कब्जा हो चुका है. सीरीज के बचे शेष दो मैच औपचारिक ही बनकर रह गए हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं