विज्ञापन
This Article is From Nov 28, 2017

'इस बल्लेबाज' ने सिर्फ 28 दिन में मचाया घरेलू क्रिकेट में 'बड़ा तूफान' !

जारी रणजी ट्रॉफी सेशन में दो बड़े रिकॉर्डों पर खतरा मंडरा रहा है. जब 7 दिसम्बर से क्वार्टरफाइनल मुकाबले शुरू होंगे, तो इस बल्लेबाज के पास अपने जारी तूफान को नई ऊंचाई देना का पूरा-पूरा मौका होगा.

'इस बल्लेबाज' ने सिर्फ 28 दिन में मचाया घरेलू क्रिकेट में 'बड़ा तूफान' !
मयंक अग्रवाल (सलामी बल्लेबाज, कर्नाटक टीम)
नई दिल्ली: एक तरफ विराट एंड कंपनी ने श्रीलंका के खिलाफ धमाल मचा रखा है, तो दूसरी तरफ चल रहे रणजी ट्रॉफी सेशन में एक खिलाड़ी ने अपने बल्ले से तूफान मचाकर रख दिया है. महज 28 दिन के भीतर ही इस बल्लेबाज ने वह कर दिखाया है कि राष्ट्रीय चयन समिति की भी आंखें चौंधिया गईं. वास्तव में कर्नाटक के सलामी बल्लेबाज मयंक अग्रवाल ने ऐसा कारनामा किया है, जो हर दूसरे या तीसरे घरेलू सत्र में नहीं ही होता. बड़े से बड़े अंतरराष्ट्रीय दिग्गज क्रिकेटर भी वह नहीं कर सके, जो  मयंक ने इस जारी रणजी सेशन में कर दिखाया है.  मयंक अग्रवाल के एक इस तूफान की शुरुआत बहुत ही सामान्य हुई थी. गुजरे 14 अक्टूबर को असम के खिलाफ मयंक इस सेशन की अपनी पहली पारी में सिर्फ 31 रन ही बनाकर आउट हो गए थे. लेकिन इस पारी के करीब  बीस दिन बाद ही मयंक ने महाराष्ट्र के खिलाफ बड़ा बम फोड़ डाला. मयंक पारी की शुरुआत करने उतरे और 304 रन बनाकर आखिर तक आउट नहीं हुए. तूफान अंगड़ाई ले चुका था. इस पारी के बाद मयंक के बल्ले से दे-दनादन रन बरसने शुरू हो गए. चाहे दिल्ली की टीम हो, या उत्तर प्रदेश, मयंक के बल्लेबाजों ने नामी-गिरामी टीमों के गेंदबाजों को भी अपने बल्ले की धमक अच्छी तरह सुनाई. 

यह भी पढ़ें : इस खिलाड़ी को रणजी मैच के दौरान अंपायरों ने दी टीम इंडिया में चयन की खबर...

यह धमक थी एक नाबाद तिहरे शतक को मिलाकर पांच शतकों की. इनमें से तीन शतक पिछली तीन लगातार पारियों में आए हैं. इन शतकों की गूंज श्रीलंका के खिलाफ चल रही टेस्ट सीरीज के शोर के बीच राष्ट्रीय चयनकर्ताओं तक भी पहुंची. चयनकर्ताओं, भारतीय कप्तान विराट कोहली सहित पूरी टीम इंडिया तक मयंक अग्रवाल का 'बड़ा तूफान' पहुंच गया. अब इस तूफान ने टीम इंडिया के बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे को भी टेंशन में डाल दिया है. बता दें कि अजिंक्य रहाणे रणजी ट्रॉफी के इतिहास में एक सेशन में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में सातवें नंबर पर हैं. रहाणे ने 2008-09 के सेशन में  1089 रन बनाए थे.

यह भी पढ़ें :  लो जी! 'यहां भी' अश्विन ने दिग्गज स्पिनरों को धो डाला !

वहीं, एक और पूर्व भारतीय क्रिकेटर एस श्रीराम ने साल  1999-2000 के सत्र में 1075 रन बनाए थे. लेकिन अब मयंक के बल्ले के तूफान इन दोनों के रिकॉर्डों पर पानी फेरने के लिए मंडरा रहा है. मयंक जारी सेशन में 6 मैचों में 133.00 के औसत से 1064 रन बना चुके हैं. अब जबकि कर्नाटक ने इस साल ग्रुप में शीर्ष पायदान के साथ क्वार्टरफाइनल में जगह पक्की कर ली है, तो मयंक के पास इन दोनों ही बल्लेबाजों का रिकॉर्ड तोड़ने का पूरा-पूरा मौका होगा. साथ ही एक और बड़ी पारी खेलकर सेलेक्टरों को यह भी बताने का अच्छा अवसर कि अगर खुदा न खास्ता कोई ओपनर चोटिल हो जाता है, तो वह टीम इंडिया के लिए पूरी तरह से तैयार हैं.

VIDEO: 300वां विकेट लेने के बाद अश्विन का अंदाज अब देखने की बात यह होगी कि मयंक अग्रवाल क्वार्टरफाइनल मैच में श्रीराम और अजिंक्य रहाणे के रिकॉर्ड को तोड़ पाते हैं या नहीं. 


 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com