
विरोट कोहली से लेकर सचिन तक, ये क्रिकेटर दान में देते हैं अपनी कमाई
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
सचिन कैंसर पीड़ित और बच्चों की शिक्षा में पैसा लगाते हैं.
गंभीर ने कई फौजियों के बच्चों को गोद लेकर पढ़ाई का खर्चा उठा रहे हैं.
राहुल द्रविड़ ने कई बच्चों की शिक्षा का जिम्मा भी उठाया है.
पढ़ें- ब्रेस्ट कैंसर के प्रति जागरूकता बढ़ाने के अभियान से जुड़ेंगी बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधु
सचिन तेंदुलकर
सचिन तेंदुलकर को तो हर बार किसी न किसी की मदद करते नजर आते हैं. बता दें, सचिन कैंसर पीड़ित और बच्चों की शिक्षा में पैसा लगाते हैं. यही नहीं, सचिन कमाई का कुछ हिस्सा खिलाड़ियों की मदद के लिए भी लगाते हैं.
पढ़ें- Facebook ने भारत में लॉन्च किया नया फ़ीचर, रक्तदान करना होगा आसान

गौतम गंभीर
आपको जानकर हैरानी होगी कि टीम इंडिया के शानदार बल्लेबाज गंभीर ने कई फौजियों के बच्चों को गोद लिया है और वो उनकी पढ़ाई पर खर्चा कर रहे हैं. वो फौजियों की भी काफी मदद करते हैं.
पढ़ें- नोटबंदी से दान में आई कमी तो मंदिरों ने शुरू की पेटीएम के जरिए डोनेशन देने की पेशकश

विरेंद्र सहवाग

राहुल द्रविड़
द्रविड़ कैंसर और नशा मुक्ति जैसे कामों के लिए पैसा लगा रहे हैं. उन्होंने कई बच्चों की शिक्षा का जिम्मा भी उठाया है. जिससे उनकी दरियादिली नजर आती है.

एमएस धोनी
धोनी हमेशा से ही झारखंड के लोगों की भलाई के लिए पैसा लगाते हैं. जब भी उनकी जरूरत पड़ती है वो वहां पहुंच जाते हैं और लोगों की मदद करते हैं. वो खाली वक्त में बच्चों को क्रिकेट में सिखाते दिखते हैं जो टीम इंडिया में खेलने का सपना देख रहे हैं.

रोहित शर्मा
रोहित शर्मा भी काफी दान करते हैं. वो अक्सर गरीब लोगों की मदद करने की कोशिश करते हैं. कई बार उन्हें लोगों की मदद करते भी देखा गया है.

विराट कोहली
टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ग्राउंड पर तो हमेशा एग्रेसिव मूड में रहते हैं लेकिन उनका दिन उतना ही नर्म है. कोहली चोरी छिपे अपनी कमाई का बड़ा हिस्सा दान कर देते हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं