
भुवनेश्वर कुमार गुरुवार को नूपुर नागर के साथ विवाह बंधन में बंध गए
नई दिल्ली:
टीम इंडिया के तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार गुरुवार को नूपुर नागर के साथ विवाह बंधन में बंध गए. समारोह भुवी के गृहनगर मेरठ में आयोजित हुआ. क्रिकेटर प्रवीण कुमार और सुरेश रैना विवाह समारोह में शामिल हुए. 26 नवंबर को बुलंद शहर और 30 नवंबर को नई दिल्ली में रिसेप्शन का आयोजन किया गया है. रोहित शर्मा, आरपी सिंह और पूर्व क्रिकेटर आकाश चोपड़ा ने सोशल मीडिया के जरिये अपने सहयोगी भुवनेश्वर कुमार को बधाई दी है. भुवनेश्वर कुमार को भेजे अपने संदेश में रोहित ने ट्विटर पर लिखा, 'एक दिन में दो शिकार. तेज गेंदबाजों का मैदान के बाहर अच्छा दिन. भुवनेश्वर कुमार और नूपुर को बधाई.' रोहित का एक दिन में दो शिकार से आशय गुरुवार को भुवनेश्वर कुमार के अलावा टीम इंडिया के पूर्व तेज गेंदबाज जहीर खान की शादी से था.
एक अन्य संदेश में रोहित ने लिखा, 'भाई आपको और भाभीजी को खुशहाल वैवाहिक जीवन की शुभकामनाएं. आप पर ईश्वर का आशीर्वाद बना रहे.'
वीडियो: पुजारा बोले, कोहली और धोनी में जीत की भूख है कॉमन तेज गेंदबाज आरपी सिंह ने अपने संदेश में लिखा, 'भुवनेश्वर और नूपुर, आपको खुशहाल वैवाहिक जीवन की बहुत-बहुत शुभकामनाएं. ' आईपीएल कमिश्नर राजीव शुक्ला ने भी भुवनेश्वर को विवाह की शुभकामनाएं दी हैं.
Ek din mai do shikaar fast bowlers are having good day off the field. Congrats @BhuviOfficial and Nupur. God bless! pic.twitter.com/rHt2ywHMml
— Rohit Sharma (@ImRo45) November 23, 2017
Wishing u a very happy married life bro and bhabhi ji god bless u both @BhuviOfficial #Nupurpic.twitter.com/DnuBdAO5RD
— Rahul Sharma (@ImRahulSharma3) November 23, 2017
Congratulations are in order for two India speedsters. Enough bowling the maiden over guys. Time for a maiden to bowl you over. Go well @BhuviOfficial and @ImZaheer God bless.
— Aakash Chopra (@cricketaakash) November 23, 2017
Wish you a very happy married life @BhuviOfficial and Nupur. pic.twitter.com/TIdXz5jMbR
— R P Singh (@RpSingh99) November 23, 2017
Warm wishes to @BhuviOfficial on and #nupurnagar on their wedding. A happy married life ahead to both of you.
— Rajeev Shukla (@ShuklaRajiv) November 23, 2017
एक अन्य संदेश में रोहित ने लिखा, 'भाई आपको और भाभीजी को खुशहाल वैवाहिक जीवन की शुभकामनाएं. आप पर ईश्वर का आशीर्वाद बना रहे.'
वीडियो: पुजारा बोले, कोहली और धोनी में जीत की भूख है कॉमन तेज गेंदबाज आरपी सिंह ने अपने संदेश में लिखा, 'भुवनेश्वर और नूपुर, आपको खुशहाल वैवाहिक जीवन की बहुत-बहुत शुभकामनाएं. ' आईपीएल कमिश्नर राजीव शुक्ला ने भी भुवनेश्वर को विवाह की शुभकामनाएं दी हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं